प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना (ग्रामीण) न्यू लिस्ट 2020-21 कैसे देखे और आवेदन करे - Umesh Talks

Subscribe Us

Post Top Ad

Thursday, 31 December 2020

प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना (ग्रामीण) न्यू लिस्ट 2020-21 कैसे देखे और आवेदन करे

प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना (ग्रामीण) न्यू लिस्ट 2020-21 कैसे देखे और आवेदन करे



pradhan mantri awas yojana gramin|pradhan mantri awas yojana gramin list 2020

 

प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना (ग्रामीण)

pradhan mantri awas yojana gramin

 

प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना (ग्रामीण) भारत सरकार के द्वारा चलाया गया योजना है जिसमे जरीब और आर्थिक रूप से कमजोर बिपिल कार्ड धारको को घर बनाने के लिए 1 लाख 30 हजार रूपए की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है.  प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना (ग्रामीण) 2020-21 न्यू लिस्ट जरी किया गया है जिसमे आप अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते है. अगर आपका नाम नहीं आया है तो आप प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना (ग्रामीण) के आवेदन कैसे कर सकते है उसके बारे में भी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया जायेगा

 

 

 

 

प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना (ग्रामीण) के लिए जरुरी दस्तावेज

documents required for pradhan mantri awas yojana

कोई भी भारत का निवासी इस योजना का लाभ के सकता है

आपके पास पक्का माकन पहले से नहीं होना चाहिए

आधार कार्ड होना बेहद जरुरी है

बैंक पासबुक की छायाप्रति

आवेदक की नावितम 3 फोटो

बिपिल कार्ड धारक होना चाहिए

प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना (ग्रामीण) के लिए आवेदन कैसे करे

pradhan mantri awas yojana gramin online apply

  

ये भी देखे :-बिहार बोर्ड 12th 2020 का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड होगा 

सबसे पहले आप ये समछ लीजिये प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना (ग्रामीण) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का कोई भी अभी साधन नही है. आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा. वही आप अगर शहरी क्षेत्र से है तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है.

 

 

 

 

प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना (ग्रामीण) के लिए ऑफलाइन आवेदन करने  के लिए आप अपने पंचायत स्तर के जन्प्रनिधि से सम्पर्क कर सकते है. जैसे की मुखिया जी या फिर वार्ड सदस्य जी.. अगर आपका मुखिया जी और वार्ड सदस्य जी से नहीं जमता है तो आप पंचायत सचिव, प्रखंड विकास पधिकारी से संपर्क कर सकते है.

 

प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना (ग्रामीण) 2020-21 लिस्ट कैसे डाउनलोड करे

Pmayg.nic.in 2020-21 Gramin list

 

प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना (ग्रामीण) 2020-21 (Pmayg.nic.in 2020-21 Gramin list) ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए आपको   प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना (ग्रामीण) के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है.

 

IMPORTANT LINKS (महत्वपूर्ण लिंक)

Apply Here (शहरी)

Click Here

Downlaod Pmayg.nic.in 2020-21 Gramin list

Click Here

प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना (शहरी)

Click Here

प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना (ग्रामीण)

Click Here

 

 

 

 

 


4 comments:

  1. Pardhan mantri awas yojna ka list mere panchayat bara parsauni ka nahi dikha raha hai

    ReplyDelete
  2. official website ka botton nhi aa raha hai, yani click nhi ho raha hai bhai

    ReplyDelete

Post Bottom Ad