प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (atal suraksha bima yojana in hindi)का वार्षिेक प्रीमियम मात्र 12 रूपए है. इस योजना का प्रीमियम ही इस योजना की खासियत बयां कर रहा है. इस बीमा योजना के अंतर्गत 12 रूपए वार्षिक प्रीमियम पर दुर्घटना बीमा किया जाएगा. यह योजना 18 – 70 साल के लोगों के लिए है. यदि इस योजना के अंतर्गत बीमित व्यक्ति की दुर्घटना में मौत हो जाती है, या फिर हादसे में दोनों आंखें या दोनो हाथ या दोनों पैर खराब हो जाते हैं, तो उसे 2 लाख रूपए मिलेंगें। इस योजना के संचालन का तरीका ठीक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसा ही है. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,इसकी घोषणा वित्तमंत्री अरुण जेटली ने 28 फरवरी 2015 को अपने वार्षिक बजट 2015-16 में की.. भारत की बहुत बड़ी जन संख्या ऐसी हैं जिनके पास किसी भी तरह का जीवन बीमा नहीं हैं इस हेतु प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा शुरू की जाएगी. प्रधानमंत्री जन धन योजना मे मिली सफलता को मद्दे नजर रखते हुए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने पुरे उत्साह के साथ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को सामने रखा हैं. भविष्य में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा को प्रधानमंत्री जन धन योजना से जोड़ दिया जायेगा. इसलिए इस योजना के बारे में अच्छी तरह सोचें समझे और फिर इसे लेने की कोशिश करें
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या हैं?
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (atal suraksha bima yojana in hindi) एक प्रकार की दुर्घटना बीमा पॉलिसी हैं जिसके तहत दुर्घटना के समय मृत्यु अथवा अपंग होने पर बीमा के राशि के लिए क्लेम किया जा सकता हैं. प्रधामंत्री सुरक्षा बीमा योजना 1 साल तक वेलिड रहेगी जिसे प्रति एक वर्ष बाद रिन्यू करवाना होगा. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत म्रत्यु एवम पूर्णतः विकलांग होने पर 2 लाख रूपये एवम आंशिक तौर पर अपंग होने पर 1 लाख रुपये बीमा राशि दी जायेगी.
योजना के लिए योग्यता
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (atal suraksha bima yojana in hindi) से 18 से 70 वर्ष का व्यक्ति जुड़ सकता हैं । प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़ने पर 12 रुपये प्रति वर्ष की राशि प्रीमियम के तौर पर धारक को देनी होगी
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 18 से 70 वर्ष
का व्यक्ति लाभ उठा सकता हैं
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़ने के लिए आधार कार्ड का होना
जरुरी हैं
अगर किसी उपभोक्ता का 1 या अधिक बचत खाते हैं तब वे किसी एक बचत खाते
के जरिये योजना से जुड़ सकते हैं
कैसे मिलता है लाभ
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (atal suraksha bima yojana in hindi) में शामिल होने के बाद 2 लाख रुपये तक इंश्योरेंस कवर दिया जाता है.
a) एक्सीडेंट में डेथ होने पर: 2 लाख रुपये की रकम आश्रितों को
b) स्थाई विकलांगता पर: 2 लाख रुपये की रकम आश्रितों को
c) आंशिक विकलांगता पर: 1 लाख रुपये की रकम आश्रितों को
PMSBY के लिए क्या है जरूरी
इस योजना के लिए उम्र 18 साल से 70 साल के बीच
होना चाहिए. 70 साल के बाद इस योजना का लाभ नहीं मिलता है.
इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास बैंक अकाउंट होना जरूरी
है.
बैंक अकाउंट से प्रीमियम का पैसा सीधे डेबिट हो जाता है.
अकाउंट में बैलेंस नहीं होने पर पॉलिसी रद्द हो जाएगी.
बैंक अकाउंट बंद होने की स्थिति में पॉलिसी खत्म हो जाएगी.
अगर आपके पास मल्टीपल बैंक अकाउंट है तो योजना से किसी एक ही बैंक
अकाउंट को जोड़ा जा सकता है.
कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन.
रजिस्ट्रेशन आप दो प्रकार कर सकते है
अपने
बैंक ब्रांच जाकर
जिस बैंक में आपका खाता है, उस बैंक की किसी भी शाखा में जाकर आप
पीएमएसबीवाई पॉलिसी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इस योजना से जुड़ा फॉर्म https://drive.google.com/file/d/1LEEbJHPtz4PhOj490oKn99LEgG5P6gul/view?usp=sharing
से
डाउनलोड कर बैंक में जमा कर सकते हैं.
प्रीमियम के लिए आपको बैंक फार्म में यह स्वीकृति देनी होगी कि आपके
खाते से प्रीमियम की राशि खुद ही काट ली जाए.
बैंक मित्र भी पीएमएसबीवाई को घर-घर पहुंचा रहे हैं. बीमा एजेंट से
भी इसके लिए संपर्क किया जा सकता है.
सरकारी बीमा कंपनियां और कई निजी इंश्योरेंस कंपनियां भी यह प्लान
बेचती हैं.
ऑनलाइन खुद से भी कर सकते है लेकिन आपके पास अपने अकाउंट का नेट बैंकिंग
होना चाहिए. नेट बैंकिंग से कैसे करना है निचे दिए गए विडियो में बताया गया है
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में सरकार का योगदान
इस योजना (atal suraksha bima yojana in hindi) के लिए सरकार द्वारा प्रति वर्ष निर्णय लिए जायेंगे साथ ही बीमा राशि पब्लिक वेलफेयर फण्ड द्वारा दी जाएगी ।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना पर कर सुविधा
अभी यह योजना 80 C के तहत टैक्स फ्री हैं । अगर बीमा पालिसी के
तहत 1 लाख रूपये दिए जा रहे हैं लेकिन फॉर्म 15G या फॉर्म 15H
जमा
नहीं किया गया हैं तब कूल आय से 2 % TDS काट लिया जाएगा ।
Drops for the destruction of extra kilos onetwoslim. Comments about the structure of vantuslim. Vantuslim falls to destroy unnecessary weight. Onetwoslim instructions. Otz drops of steam slim (uantuslim) reviews, price, buy onetslim. Onetwoslim day/night weight loss pills are an amazing delicious drink for everyone who has decided to lose extra pounds.. Onetwoslim24.Ru recommendations about drops for weight loss one слим без прослойки https://one-two-slim-kapli.ru/ Drops one-two-slim-kapli.Ru. One single night.Ruonetwoslim is a drop for optimally fast maintenance of excess kilograms. Zhenskij-sajt-katerina.En/blokator-kaloriy-pbk-20-otzyvy-vrachey is a well-known calorie blocker pbk 20 reviews of doctors are not the most joyful.. Tutknow.Ru/diets/3628-onetwoslim-kapli-dlya-pohudeniya.Htmlсодержание overview: price list and will tell you how to purchase; useful effects; composition;, tips for use. Now you won't need tedious workouts, we are losing weight. Onetwoslim is a drop for a lift. The effectiveness of one two slim is clinically proven..
ReplyDeleteThanks Umesh Bhai
ReplyDeletehii
ReplyDeleteGreat Post
ReplyDelete
ReplyDeleteBhaut Acha Post Hai Bro
"Lucky Patcher For IOS": Through the Lucky Patcher iOS platform, you can hack games and apps and remove app permissions. Through this, you can crack, modify and edit any app
ReplyDelete