आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड (PMJAY) क्या है? What is Ayushman Bharat Golden
Card (PMJAY)?
आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री (ayushman bharat yojana in hindi) जन
आरोग्य योजना, भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है, जिसे 1 अप्रैल,
2018 को पूरे भारत
मे लागू किया गया था.
2018 के बजट सत्र में वित्त मंत्री अरूण जेटली ने इस योजना की घोषणा की. इस योजना का
उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों (बीपीएल धारक) को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना
है.
इसके अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 (ayushman bharat yojana apply
online) लाख तक का कैशरहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जायेगा. 20 करोड़ बीपीएल
धारक परिवार (लगभग 50
करोड़ लोग) इस योजना का प्रत्यक्ष लाभ उठा सकेगें. इसके अलावा बाकी बची आबादी को भी इस योजना के अन्तर्गत लाने की योजना
है. इस
योजना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 अप्रैल 2018
को भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती के दिन छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से आरम्भ
किया.
आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड (PMJAY) का उद्देश्य Objective of Ayushman Bharat
Golden Card (PMJAY)
इस PMJAY Golden Card (ayushman bharat yojana in hindi) देश को उपलब्ध करवाने का सरकार का उद्देश्य देश
के हर गरीबी रेख से नीचे आने वाले परिवारों को 5 लाख रूपये तक का
स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करना और उनकी आर्थिक रूप से मदद करना |जैसे
कि आप लोग जानते है आज भी देश बहुत से लोग किसी न किसी बीमारी से ग्रसित है और
उनके पास अपना इलाज करवाने के लिए पैसे नहीं होते इन सभी परेशानियो के देखते हुए
केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को शुरू किया है जिससे किसी भी गरीब आदमी को बीमारी से बचाया जा सके (ayushman bharat yojana apply
online) इस योजना के तहत सालाना देश
के लगभग 10 करोड़ से अधिक
गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है
आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड (PMJAY) का दो प्रमुख तत्व शामिल हैं:- The Ayushman Bharat Golden Card (PMJAY) consists of two major elements: -
1.राष्ट्रीय
स्वास्थ्य सुरक्षा योजना
- आयुष्मान भारत-राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (ayushman bharat yojana in hindi) , जो 10 करोड़ गरीब और कमजोर परिवारों (लगभग 50 करोड़ लाभार्थियों) को कवर करेगी. वह हर परिवार के लिये, प्रति वर्ष 5 लाख रुपये के मुल्य के लिए माध्यमिक और तृतीयक स्थर पर अस्पताल मे देखभाल के लिये कवरेज प्रदान करती है.
- योजना के लाभ पूरे देश में कहीं भी लागू करे जा सकते है, और इस योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी को देश भर के किसी भी सार्वजनिक या निजी अन्तर्गत अस्पताल से कैशलेस (बिना पैसे दिये) लाभ लेने की अनुमति होगी.
- एस.ई.सी.सी डेटाबेस में दिए गए मानदंड के आधार (ayushman bharat yojana apply online) पर तय होगा की किसे इस योजना का लाभ उठाने का हक है. यह लगभग 10.74 करोड़ गरीब, वंचित ग्रामीण परिवारों और विस्तृत शहरी कर्मचारियों के परिवारों को लक्षित करेगा.
- यह परिवार एस.ई.सी.सी डेटाबेस, जिसमे गांवों और शहरों दोनो के ङेटा शामिल हैं, के मुताबिक तय होंगे.
- यह लगभग सभी माध्यमिक और कई तृतीयक अस्पतालों को कवर करता है (एक नकारात्मक सूची को छोड़कर)
2.कल्याण
केंद्र
स्वास्थ्य और (ayushman
bharat yojana in hindi) कल्याण केंद्र में प्रदान की जाने वाली सेवाओं
की सूची में शामिल हैं:
- गर्भावस्था देखभाल और मातृ स्वास्थ्य सेवाएं
- नवजात और शिशु स्वास्थ्य सेवाएं
- बाल स्वास्थ्य
- जीर्ण संक्रामक रोग
- गैर संक्रामक रोग
- मानसिक बीमारी का प्रबंधन
- दांतों की देखभाल
- बुजुर्ग के लिए आपातकालीन चिकित्सा
आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड (PMJAY) में कैसे होगा चयन? How will be
selected in Ayushman Bharat Golden Card (PMJAY)?
इस योजना के
(ayushman bharat
yojana in hindi) तहत 10 करोड़
परिवारों का चयन 2011 की जनगणना के आधार पर किए जाने का अनुमान है. आधार नंबर से
परिवारों की सूची तैयार की गई है और आपको सुविधा का लाभ मिलेगा. सूची तैयार
होने के बाद तब इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी पहचान पत्र की जरूरत नहीं होगी.
आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड (PMJAY) से कौनसी
बीमारी का इलाज करवा सकेंगे
इस योजना के
(ayushman bharat
yojana in hindi) तहत मैटरनल हेल्थ और
डिलीवरी की सुविधा, नवजात और बच्चों के स्वास्थ्य, किशोर स्वास्थ्य
सुविधा, कॉन्ट्रासेप्टिव सुविधा और संक्रामक, गैर संक्रामक
रोगों के प्रबंधन की सुविधा, आंख, नाक, कान और गले से संबंधित बीमारी के इलाज के लिए
अलग से यूनिट होगी। बुजुर्गों का इलाज भी करवाया जा सकेगा.
आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड (PMJAY) से अस्पताल में
कैसे मिलेगा लाभ
How to get
benefits from Ayushman Bharat Golden Card (PMJAY) in hospital
मरीज को अस्पताल में (ayushman
bharat yojana in hindi) भर्ती होने के बाद अपने
बीमा दस्तावेज देने होंगे.
इसके आधार पर अस्पताल इलाज के खर्च के बारे में बीमा कंपनी को सूचित कर देगा और
बीमित व्यक्ति के दस्तावेजों की पुष्टि होते ही इलाज बिना पैसे दिए हो सकेगा. इस योजना के
तहत बीमित व्यक्ति सिर्फ सरकारी ही नहीं बल्कि निजी अस्पतालों में भी अपना इलाज
करवा सकेगा.
निजी अस्पतालों को जोड़ने का काम शुरू हो चुका है. (ayushman bharat yojana apply online)
इसका यह लाभ भी मिलेगा कि सरकारी अस्पतालों में अब भीड़ कम होगी. सरकार इस योजना
के तहत देशभर में डेढ़ लाख से ज्यादा हेल्थ और वेलनेस सेंटर खोलेगी जोकि आवश्यक
दवाएं और जांच सेवाएं निःशुल्क मुहैया जाएंगे.
किन राज्यों में कितने सेंटर
इसके दो कंपोनेंट हैं- (ayushman
bharat yojana in hindi) पहला 10.74 लाख
परिवारों को मुफ्त 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा. दूसरा हेल्थ वेलनेस सेंटर। इसमें देशभर के प्राथमिक स्वास्थ्य
केंद्र अपडेट होंगे. इन
सेंटर्स पर इलाज के साथ मुफ्त दवाइयां भी मिलेंगी। छत्तीसगढ़ में 1000, गुजरात
में 1185, राजस्थान में 505, झारखंड में 646, (ayushman bharat yojana apply
online) मध्यप्रदेश में 700, महाराष्ट्र में 1450, पंजाब में 800,
बिहार
में 643, हरियाणा में 255.
कैसे पता चलेगा आपका आपका रजिस्ट्रेशन हो गया?
वर्ष 2011 की जनगणना
(ayushman bharat
yojana in hindi) में गरीबी रेखा से नीचे के
लोगों को इसमें जगह मिलेगी.
योजना में आपका नाम है या नहीं यह आप Mera.pm.jay.gov.in पर चेक कर सकते
हैं..
इसके लिए आपको आयुष्मान भारत योजनाhttps://mera.pmjay.gov.in/search/login वेबसाइट पर जाना होगा
- अब आपको इस पेज पर एक मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरने का ऑप्शन होगा
- अपना मोबाइल नंबर डालें और कैप्चा कोड को भरें
- इसके बाद जनरेट ओटीपी के लिंक पर क्लिक करे
- आप आपके फोन पर वन टाइम पासवर्ड आएगा (OTP) उस दिए गए स्थान में भरें
- अब आपके सामने जो पे जाएगा वहां पर अपना राज्य सिलेक्ट कीजिए
- उसके बाद आपको कैटेगरी सिलेक्ट करनी होगी जिसमें से आप दिए हुए ऑप्शंस में से सकते हैं कुछ भी सिलेक्ट कर सकते हैं
- इन विकल्पों का सीधा सीधा (ayushman bharat yojana apply online) मतलब है के आप किन किन माध्यमों से सूची में अपना नाम देख पाएंगे..
- इसके अलावा लोग 14555 पर कॉल कर यह पता कर सकते हैं कि (ayushman bharat yojana in hindi) उनका नाम इस योजना में जुड़ा है या नहीं। लोग पास के अस्पतालों में जाकर भी यह पता कर सकते हैं कि उनको इस योजना का लाभ मिलेगा या नहीं…
ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो जरुर देखे ......
आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कैसे बनवाये? How to get
Ayushman Bharat Golden Card?
देश के जो इच्छुक लाभार्थी PMJAY
(ayushman bharat yojana
in hindi) गोल्डन कार्ड
बनवाना चाहते है तो वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करे.और लाभ उठाये आप लोग दो जगहों से अपना गोल्डन कार्ड बनवा सकते है और
डाउनलोड भी कर सकते है
जनसेवा केंद्र द्वारा
- सर्वप्रथम आवेदक को अपने नज़दीकी जनसेवा केंद्र जाना होगा जन सेवा केंद्र वाले आपका नाम आयुष्मान भारत योजना की सूची में देखेंगे
- अगर आपका नाम आयुष्मान भारत योजना सूची में उपलब्ध होगा तो उन्हें गोल्डन कार्ड दिया जायेगा
- इसके बाद आपको अपने सभी दस्तावेज़ों (ayushman bharat yojana apply online) जैसे आधार कार्ड ,राशन पत्रिका ,पंजीकृत मोबाइल नंबर आदि को जन सेवा केंद्र के एजेंट को ले जाकर दे दे
- जिससे एजेंट आपका सफल पंजीकरण करेगा और आपको पंजीकरण आईडी प्रदान करेगा
- फिर जनसेवा केंद्र वाले आपको 10 से 15 दिनों में आयुष्मान कार्ड प्रदान करेंगे और आपको गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए 30 रूपये की फीस देनी होगी
पंजीकृत और निजी हॉस्पिटलों के द्वारा
- सर्वप्रथम आपको अपने (ayushman bharat yojana in hindi) नज़दीकी निजी या सरकारी अस्पतालों में अपने दस्तावेज़ों जैसे आधार कार्ड ,राशन पत्रिका ,पंजीकृत मोबाइल नंबर आदि के साथ जाना होगा
- इसके बाद आपका नाम जन आरोग्य योजना की सूची में जाँचा जायेगा
- इस सूची में नाम आने के बाद ही आपको आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जायेगा
Pradhanmantri Jan Arogya Card 2020 के दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
kumarrahulrahul6543@gmail.com
ReplyDelete