इस आर्टिकल में जानेंगे कि बिहार के किसी भी जिले के खेत या जमीन का 2020 वाला है ( bihar bhu naksha kaise dekhe )
पहले
अपने जमीन का भू-नक्शा देखने के लिए पटवारी के चक्कर लगाना पड़ता था. लेकिन अब
डिजिटल इंडिया के तहत सभी चीजें ऑनलाइन हो रहा
इनमें भू नक्शा डिटेल भी शामिल है. जिसके कारण अब कोई भी अपने जमीन
या प्लाट का भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड/प्रिंट घर बैठे कर सकता है. तो चलिए इस
आर्टिकल में आपको बताते है कि भू नक्शा (
bihar bhu naksha kaise dekhe ) कैसे देखे..
भू-नक्शा क्या हैं ( What is Bhu-Naksha)
भू-नक्शा (BhuNaksha) ( bihar bhu naksha kaise dekhe )
भारत
सरकार द्वारा चलाई गई ऑनलाइन वेबसाइट व सॉफ्टवेयर हैं जिसे राष्ट्रीय सूचना
विज्ञान केंद्र द्वारा विकसित किया गया हैं. भू-नक्शा वेबसाइट का निर्माण
भूमि रिकॉर्ड का कंप्यूटरीकरण करने के लिए किया गया है ताक़ि ज़मीन सम्बंधित रिकॉर्ड
को सुव्यवस्थित किया जा सकें..
ऑनलाइन नक्शा(
bihar bhu naksha kaise dekhe ) डाउनलोड
करने से पहले हम आपको बता दे की बिहार में अभी दो तरह के ऑनलाइन जमीन या प्लाट का
नक़्शे डाउनलोड किया जा सकता है.
1 भू-नक्शा (Bhu-Naksha Bihar) :- इस
नक्शा ( bihar bhu naksha kaise dekhe ) का
खासियत यह है की आप अपने जमीन और प्लाट का नक्शा ऑनलाइन देखते समय अपने प्लाट पर
क्लीक करके प्लाट से जुडी जानकारी जैसे की प्लाट किसके नाम से है, प्लाट का खाता, खेसरा
और रकवा क्या है, प्लाट का लगान कितनी है, प्लाट का चौहदी क्या है और भी बहुत कुछ
और साथ ही प्लाट का नक्शा PDF में डाउनलोड भी कर सकते है. लेकिन ये नक्शा बिहार के
अभी चार जिले में ही उपलब्ध है. वो जिला है:-
1.नालंदा |
2.सुपौल |
3.मधेपुरा |
4.लखीसराय |
2. भू-मानचित्र (Bhu-Manchitra Bihar):- ( bihar bhu naksha kaise dekhe )
इसका
मतलब ये होता है आप अपने प्लाट या जमीन का नक्शा केवल PDF में डाउनलोड कर सकते है.
यहाँ पर क्लिक करने पर जानकारी नहीं दिखाया गायेगा. भू मानचित्र लगभग बिहार के सभी
जिले का उपलब्ध है
भू-नक्शा कैसे देखे औऱ डाउनलोड करें ( How to Download Bhu-Naksha Bihar 2020)
Step-1 सबसे पहले बिहार की वेबसाइट http://bhunaksha.bih.nic.in/bhunaksha/ पर
जाये या फ़िर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Step-2 अब आपके सामने वेबसाइट खुलेंगी जिसमे आपको अपने
प्रदेश, जिला, तहसील, गाँव इत्यादि की जानकारी डालनी हैं.
Step-3 अब आपके सामने डाली गई जानकारी के अनुसार नक्शा
दिखाई देगा जहां आप खसरा नंबर डालकर या फ़िर नक़्शे में क्लिक करके उस हिस्से की
जानकारी प्राप्त कर सकते है
Step-4 अपना खसरा नंबर डालने के बाद आपको उस ज़मीन की सारी जानकारी दिखाई देंगे जैसे ज़मीन का मालिक कौन हैं, क्षेत्रफ़ल क्या है, खाता सँख्या इत्यादि
Step-6 अब यहाँ से आपको मैप डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलता हैं जिसपर क्लिक करके आसानी से आप Bihar BhuNaksha डाउनलोड कर सकते है
भू मानचित्र कैसे देखे और डाउनलोड करे ( How to Download Bhu-Manchitra Bihar)
Step-1 सबसे पहले बिहार की वेबसाइट http://dlrs.bihar.gov.in पर जाये या फ़िर
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Step-3 ( bihar bhu naksha kaise dekhe ) अब आपके सामने इस तरह के इंटरफ़ेस देखेगी जिसमे आपको Maps के आप्शन पर क्लीक करना है
Step-4 अब आपको Area Type में rural और urban सेलेक्ट करना है
उसके बाद अपना जिला अनुमंडल और मौजा का चयन कर View पर क्लिक करे.
Step-5 अब आपके मौजा का भू मानचित्र का जो भाग दिया
गया है उस पर क्लिक करना है.
Step-6 अब आपको ऊपर दिए गए View के आप्शन पर
क्लीक करना है.
Step-7 अब आपके मौजा का जमीन का भू मानचित्र आपके
सामने है उसको डाउनलोड करने के लिए Ctrl + P प्रेस करे और प्रिंट कर ले
( bihar
bhu naksha kaise dekhe ) ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को
जरुर देखे ले..
उम्मीद है की इस आर्टिकल से आपका हेल्प हुआ होगा
BHU naksa online ho gya hai sir
ReplyDeleteaap apna number send kijiye sir
ReplyDeleteAditya
ReplyDelete