प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना क्या है और खुद से आवेदन कैसे करे (pm kisan mandhan yojana online) - Umesh Talks

Subscribe Us

Post Top Ad

Tuesday, 19 May 2020

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना क्या है और खुद से आवेदन कैसे करे (pm kisan mandhan yojana online)



प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना क्या है? (What is Pradhan Mantri Shram Yogi Honorary Scheme)
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (pm kisan mandhan yojana online) को 15 फरवरी 2019 को लागू किया गया था. इस योजना के तहत लाभार्थियों को 60 साल की आयु के पश्चात् 3000 रूपये की पेंशन धनराशि हर महीने दी जाएगी.Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana 2020 के अंतर्गत आवेदन करने वाले लाभार्थियों की आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष होनी चाहिए. इस योजना का लाभ सरकारी कर्मचारी ,कर्मचारी भविष्य निधि(EPF) ,नेशनल पेंशन स्किम (NPS)तथा राज्य कर्मचारी बीमा निगम(ESIC) के सदस्य नहीं उठा सकते है. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्रो के कर्मचारियों को पेंशन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गयी है. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की घोषणा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के द्वारा अंतरिम बजट 1 फरवरी 2019 को की गयी थी. Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana के अंतर्गत असंगठित क्षेत्रो के कामगार श्रमिक जैसे ड्राइवर ,रिक्शा चालक ,मोची ,दर्जी,मजदुर ,घरो में काम करने वाले नौकर ,ईट भट्टा कर्मकार आदि आते  है जिनकी मासिक आय 15000 रूपये या उससे कम होनी चाहिए वह इस योजना का लाभ उठा सकते है. इस योजना में शामिल होने वाले श्रमयोगी आयकर दाता नहीं होना चाहिए.

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का उद्देश्य (Objective of Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana)
इस योजना मुख्य उद्देश्य देश के छोटे और सीमांत किसानो को सरकार द्वारा 60 साल की आयु के बाद 3000 रूपये की मासिक पेंशन देकर आर्थिक सहायता प्रदान करना और उनकी बुढ़ापे की आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करना. प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2020 (pm kisan mandhan yojana online) के अंतर्गत देश के किसानो को बुढ़ापे में आत्मनिर्भर बनाना और भूमिहीन किसानो को सशक्त बनाना. पीएम किसान मानधन योजना 2020 के तहत किसानो को सामाजिक सुरक्षा प्रदना करना और उनके भविष्य को सुरक्षित करना और हरे देश के किसानो का विकास करना और उन्हें मज़बूत बनानाय ही इस योजना का लक्ष्य है.

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के मुख्य तथ्य (Key facts of Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana)

  1. योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम भारतीय जीवन बीमा निगम एक नोडल एजेंसी की तरह कार्य करेगा
  2. लाभार्थी द्वारा मासिक प्रीमियम भी LIC कार्यालय में जमा कराया जाएगा तथा योजना के पूर्ण होने पर लाभार्थी को मासिक पेंशन भी एलआईसी द्वारा ही प्रदान की जाएगी.
  3. यह मासिक पेंशन लाभार्थी के खाते में सीधा बैंक ट्रांसफर के माध्यम से स्थानांतरित की जाएगी.
  4. यदि आप प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (pm kisan mandhan yojana online)  के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो किसी भी नजदीकी भारतीय जीवन निगम के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं अथवा नीचे दी गई ऑनलाइन वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लाभ (Benefits of Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana)

  1. इस योजना का लाभ देश के असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों जैसे ड्राइवर ,रिक्शा चालक ,मोची ,दर्जी,मजदुर ,घरो में काम करने वाले नौकर ,ईट भट्टा कर्मकार आदि को प्रदान किया जायेगा.
  2. इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को 60 साल की आयु के पश्चात् 3000 रूपये की पेंशन धनराशि हर महीने दी जाएगी.
  3. पीएम श्रम योगी मानधन योजना  (pm kisan mandhan yojana online) में आप जितना योगदान करते हैं, सरकार भी आपके अकाउंट में उतना ही योगदान करती है.
  4. आपकी मृत्यु के बाद पत्नी को आजीवन आधी पेंशन डेढ़ हजार रुपये मिलेगी.
  5. इस योजना के तहत सरकार द्वारा दी जाने वाली 3000 रूपये की धनराशि सीधे लाभार्थियों के बचत बैंक खाता या जनधन अकाउंट से ऑटो डेबिट सुविधा के माध्यम से ट्रांसफर किये जायेगे.

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के पात्रता (Eligibility for Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana)

  1. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन मंथन योजना असंगठित मजदूरों को मिलेगा.
  2. जिनकी मासिक आय 15 हजार प्रति के बराबर अथवा कम हैं.
  3. pm shramyogi mandhan pension yojana  में  18 वर्ष से 40 वर्ष तक की आयु तक कर सकता हैं जिसके बाद 60 वर्ष की उम्र के बाद उसे पेंशन मिलना शुरू होगी.

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए कागजात (Documents for Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana)

  1. आधार कार्ड
  2. पहचान पत्र
  3. बैंक खाता पासबुक
  4. पत्र व्यवहार का पता
  5. मोबाइल नंबर
  6. पासपोर्ट साइज फोटो
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना प्रीमियम कैलकुलेटर (Prime Minister Shram Yogi Maandhan Yojana Premium Calculator)
Entry Age (Yrs)
(A)
Superannuation Age
(B)
Member’s monthly contribution (Rs)
(C)
Central Govt’s monthly contribution (Rs)
(D)
Total monthly contribution (Rs)
(Total = C + D)
18
60
55.00
55.00
110.00
19
60
58.00
58.00
116.00
20
60
61.00
61.00
122.00
21
60
64.00
64.00
128.00
22
60
68.00
68.00
136.00
23
60
72.00
72.00
144.00
24
60
76.00
76.00
152.00
25
60
80.00
80.00
160.00
26
60
85.00
85.00
170.00
27
60
90.00
90.00
180.00
28
60
95.00
95.00
190.00
29
60
100.00
100.00
200.00
30
60
105.00
105.00
210.00
31
60
110.00
110.00
220.00
32
60
120.00
120.00
240.00
33
60
130.00
130.00
260.00
34
60
140.00
140.00
280.00
35
60
150.00
150.00
300.00
36
60
160.00
160.00
320.00
37
60
170.00
170.00
340.00
38
60
180.00
180.00
360.00
39
60
190.00
190.00
380.00
40
60
200.00
200.00
400.00

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (How to apply for Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana online)

1.कॉमन सर्विस सेण्टर जाकर आवेदन करने का तरीका (Apply Online through CSC)

pm kisan mandhan yojana

अगर आपके पास CSC यूजर और पासवर्ड है तो https://pmkmy.gov.in/ साईट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

2. खुद से ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका ( apply online though self)

सबसे पहले https://maandhan.in/auth/login वेबसाइट पर जाये

pm kisan mandhan yojana

ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है निचे दिए गए विडियो में स्टेप बाय बताया गया है.




उम्मीद है की जो भी जानकारी आपके साथ साझा किया गया है उससे आपका हेल्प हुआ होगा. धनयबाद

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad