मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना क्या है? (What is the Chief
Minister's Gram Transport Scheme)
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना (mukhyamantri gram parivahan
yojana online apply) की शुरुआत बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी के द्वारा राज्य के
लोगो को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए की गयी है. इस योजना के
अंतर्गत राज्य सरकार बिहार के लोगो को वाहन खरीदने के लिए 50% की सब्सिडी
प्रदान करती है. इस MGPY
2020 के तहत ग्रामीण
लोगो को वित्तीय सहायता
प्रदान करना जिससे वह अपना खुद का रोजगार शुरू कर पाए. इस योजना के
अंतर्गत बिहार राज्य सरकार अपने प्रथम चरण में 42000 नागरिकों को
वित्तीय सहायता प्रदान करने का लक्ष्य का है. इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए
कोई भी पात्र नागरिक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है.
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का उद्देश्य (Purpose
of Chief Minister Gram Transport Scheme)
आपको बता दे कि गांव में रहने वाले लोगो को अपना व्यापार या आर्थिक
कारण के लिए वाहन की आवश्यकता पड़ती है लेकिन आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के कारण बहुत
से लोग वाहन नहीं खरीद पाते. इस समस्या को देखते हुए बिहार स्कार ने इस मुख्यमंत्री
ग्राम परिवहन योजना
(mukhyamantri gram
parivahan yojana online apply) को
शुरू किया है इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण लोगो को 3 या 4 पहिया वाहन खरीदने के
लिए सरकार द्वारा 50 % की सब्सिडी आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान करना.
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की राशि (Amount
of Chief Minister Gram Transport Scheme)
(mukhyamantri
gram parivahan yojana online apply) अनुदान की राशि वाहन के खरीद मूल्य के 50% तक
की राशि अथवा अधिकतम 1.00 (एक) लाख रुपये होगी. वाहन के खरीद
मूल्य से अभिप्राय है – वाहन का एक्स – शोरूम मूल्य, तृतीय पक्ष बीमा
एवं वाहन टैक्स तीनों को जोड कर कुल राशि जो राशि होगी उसे वाहन के खरीद मूल्य के
रूप में माना जायेगा.
वहीं
ई-रिक्शा के क्रय की स्थिति में खरीद मूल्य का 50% या अधिकतम 70,000
रु.
अनुदान दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना वाहन का प्रकार ( Chief Minister Village Transport Scheme Vehicle Type)
- इस योजना के तहत 4 सीट से लेकर 10 सीट तक के नये सवारी वाहनों को योग्य माना जायेगा
- इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाले लाभुकों की अर्हतायें निम्नवत होगी
- प्रत्येक पंचायत के लिए 5 योग्य आवेदकों का चयन किया जाएगा
- जिनमें 3 लाभुक अनुसुचित जाति/जनजाति एवं 2 लाभुक अत्यंत पिछड़ा वर्ग के सदस्य होंगे
- लाभुक की न्यूनतम उम्र सीमा आवेदन आमंत्रण की तिथि को 21 वर्ष होगी
- लाभुक को सरकारी सेवा में नियोजित नहीं होना चाहिए एवं पूर्व से कोई व्यावसायिक वाहन नहीं होना चाहिए
- किसी पंचायत के लिए लाभ प्राप्त करने हेतु लाभुक को उक्त पंचायत का निवासी होना चाहिए
- लाभुक के पास हल्के मोटरयान के चालक की अनुज्ञप्ति होनी चाहिए
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के लाभ (Benefits of Chief Minister Gram
Transport Scheme)
- मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना (mukhyamantri gram parivahan yojana online apply) के तहत, बेरोजगार अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अत्यंत पिछड़े वर्ग (EBC) के लोग पंजीकरण करके और आवेदन पत्र जमा करके सब्सिडी दरों पर वाहन खरीदने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
- इस योजना में जो लोग किसी प्रकार की वित्तीय सहायता या अवसर न मिल पाने के कारण बेरोजगार हैं, उन्हें भी इस योजना के माध्यम से मदद मिल रही है
- इस योजना में लाभार्थियों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए 4 पहिया या 3 पहिया नया वाहन खरीदने के लिए सब्सिडी के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी
- इससे बेरोजगार व्यक्ति रोजगार प्राप्त कर सकते है
- इस योजना में बिहार राज्य के लगभग 8,405 ग्राम पंचायतों को शामिल कर उन्हें सहायता प्रदान किये जाने का लक्ष्य है। सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायतों से 5 यानि कुल 42,025 ऐसे युवाओं को लाभ प्रदान किया जा रहा है
- इस योजना के तहत प्रत्येक पंचायत के लिए वाहनों की खरीद हेतु तीन अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दो अत्यत पिछड़े वर्ग के लाभार्थियों को अनुदान दिया जायेगा
- बिहार मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन (mukhyamantri gram parivahan yojana online apply) योजना का लाभ राज्य के 21 वर्ष से कम आयु के लोग नहीं उठा सकते है
- लाभार्थी को सरकारी सेवा नियोजित नहीं होना चाहिए और पहले से ही कोई व्यावसायिक वाहन नहीं होना चाहिए
- प्रत्येक पंचायत के 5 योग्य आवेदकों का चयन किया जायेगा
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले लाभार्थी के पास अपनी शेक्षित योग्यता होनी चाहिए
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन
योजना के लिए दस्तावेज़ (Documents
for Chief Minister Gram Transport Scheme)
- आवेदक बिहार राज्य का ग्रामीण निवासी होना चाहिए
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- शेक्षित योग्यता का प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट साइज फोटो
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (How
to apply online for Chief Minister Gram Transport Scheme)
- (mukhyamantri gram parivahan yojana bihar online) सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट http://transport.bih.nic.in/ पर जाना होगा
- बिहार ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के इस वेबसाइट पर चित्र के साथ Apply Online का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करना होगा यहाँ क्लिक करने के बाद न्य पेज खुलेगा जिसमे आपको Register if you don’t have an account पर क्लिक करना होगा और अगर आपका अकाउंट होगा तो डायरेक्ट लॉगिन कर सकते है
- लॉगिन करने के बाद आपके पास रजिस्ट्रेशन फॉर्म (Registration Form) खुल जाएगा जिसमे सभी सही जानकारी भरना होगा साथही जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी
- फॉर्म भरने और जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आवेदन की प्रकिर्या पूरा हो जाएगा
ऑनलाइन आवेदन के ज्यादा जानकरी हेतु निचे दिए गए
विडियो में एक बार जरुर देखे ताकि अच्छी तरह से समझ में आ जाये.
उम्मीद है की मैंने जो भी जानकरी आपके साथ शेयर
किया है वो आपको अच्छा लगा होगा तो कृपया शेयर जरुर कर दे. धन्यवाद
नई दिल्लीः फसा हूं घर जाना चाहता हूं 7667059380
ReplyDelete7667059389विवेक कुमार घर जाना चाहता है नई दिल्ली सरिता विहार में हु
ReplyDeleteKarnataka se ghar jana chahte h
ReplyDeleteSir my gujrat me fasa bihar jana chahta hu 9835733890
ReplyDeleteSar Anand Vihar se Kitna baje train aur kitne din lagenge train chalu hone mein please reply me 7488004892
ReplyDeleteSir please update train ka time location all train Bihar jane wala
ReplyDeleteham log 90 a aadmi haryana Gurgaon me phase hai
ReplyDeleteKrishna Kumar
ReplyDeleteSir Mai abhi Kota me phasa hoon Bihar Jana hai jab train hai 7690096166
ReplyDeleteDelhi Sa Bihar bagushrai Jana ha
ReplyDeleteRaj Kumar chauhan pune se gopalganj Bihar Jana hai mob. 8512835169
ReplyDelete7482858476
ReplyDeleteThanks for sharing this informative information. Visit kisan rath app to know details of governments information 2021
ReplyDeleteI was searching for the good topic to research and read, I got it this article on your blog, Thank you so much. To get all details sarathi visit the link
ReplyDelete