किसान क्रेडिट कार्ड क्या है? और ऑनलाइन आवेदन कैसे करे kisan
credit card online apply bihar
केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
(PM Kisan Samman
Nidhi Yojana) के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card online apply
bihar) जारी करने की घोषणा की थी. वहीं अब सरकार की ओर से किसान क्रेडिट
कार्ड जारी करने का अभियान शुरू हो चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस किसान
क्रेडिट कार्ड के जरिए 14
करोड़ किसानों को बगैर किसी गारंटी के कर्ज मिलेगा. किसानों को इस स्कीम के तहत 1 लाख 60 हजार रुपये का
कर्ज दिया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 10 फरवरी से लाभार्थी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card online apply
bihar) देने के लिए 15 से
60 दिन
का अभियान शुरू हो गया है. बता दें कि किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए फसल के लिए 3 लाख रुपये का
लोन दिया जाता है. किसानों को इस लोन के लिए 7 फीसदी की ब्याज देना पड़ता है. हालांकि अगर किसान तय समय से पहले
कर्ज को वापस कर देते हैं तो उन्हें 3 फीसदी का छूट भी दिया जाता है. मतलब कि किसानों को सिर्फ 4 फीसदी ब्याज ही
देना पड़ेगा.
किसान क्रेडिट कार्ड क्या है? (What is Kisan Creadi Card)
(kisan
credit card online apply bihar) किसानों के लिए शुरू की गई एक कल्याणकारी
योजना है। इसे भारत सरकार ने साल 1998
में शुरू किया था। केसीसी के माध्यम से किसानों को पर्याप्त मात्रा
में और आसानी से लोन उपलब्ध हो जाता है। इससे वह कृषि से संबंधित चीजों जैसे-खाद, बीज, कीटनाशक इत्यादि
की खरीद कर सकते हैं। नाबार्ड और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मिलकर इस योजना की
शुरुआत की थी। इसे किसी भी को-ऑपरेटिव बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण या पब्लिक सेक्टर के किसी भी बैंक से हासिल किया जा
सकता है.
किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे (Benefits Of Kisan Credit
Card)
किसान क्रेडिट कार्ड (kisan
credit card online apply bihar) एक
बहुत ही सरल प्रक्रिया हैं जिसे आसानी से बिना पढ़ा लिखा या कम पढ़ा लिखा व्यक्ति
समझ सकता हैं और उसका इस्तेमाल कर सकता हैं .
किसान क्रेडिट कार्ड के तहत किसान को हर साल लोन की प्रक्रिया नहीं
करनी पड़ती . इस तरह यह कार्य समय और तनाव से राहत देती हैं . इसमें किसान को ऋण
क्रेडिट के तौर पर मिल जाता हैं .
किसान क्रेडिट कार्ड के कारण किसान बिना किसी चिंता के अपने खेत के
लिए बीज, खाद और कीटनाशक खरीद सकता हैं .
किसान क्रेडिट कार्ड ऋण अदा करने का समय किसान कि सुविधानुसार अर्थात
फसल के बिकने के बाद तक होता हैं .
किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये किसान बैंक की किसी भी शाखा से धन ले
सकता हैं .
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता (Eligibility For Kisan
Credit Card)
किसान क्रेडिट कार्ड (kisan
credit card online apply bihar) के लिए
वे सभी किसान अप्लाई कर सकते हैं जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का
लाभ लेते है. स्वयं के खेत में कृषि उत्पादन में हो या अन्य किसी के खेत में कृषि
का कार्य करते हो या किसी भी तरह के फसल उत्पादन से जुड़े हो, वे
एकल या सम्मिलित क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं .
किसान क्रेडिट कार्ड के तहत बीज, उर्वरक, फसल
कटाई के बाद का खर्च, जानवरों का खर्च, अन्य कृषि संबंधी गतिविधियों में लगने वाला
खर्च एवम रखरखाव के लिए,किसान के घर की आवश्यकताओंके साथ
कार्यशील पूंजी का उत्पादन, मत्स्य पालन आदि के लिए लघु अवधि के ऋण उपलब्ध
कराता हैं .
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ज़रूरी कागज़ाद? (Necessary
Documents for KCC)
भारतीय रिज़र्व बैंक के अनुसार यह लोन देने वाले बैंक पर निर्भर करता
है कि वह किसान क्रेडिट कार्ड (kisan
credit card online apply bihar) देने
के लिए कौनसे कागज़ात ज़रूरी समझता है व मांगता है. इसलिए हर बैंक कि अलग कागजी
ज़रूरत (document requirement) हो सकती है.
नीचे दी गयी सूचि में वह बेसिक डॉक्यूमेंट है जो बैंक आपसे KCC
(kisan credit card online apply
bihar) लोन देने के लिए मांग सकता है:
आपके द्वारा भर कर साइन किया हुआ आवेदन फॉर्म,
पहचान पत्र आधार कार्ड, वोटर आइडी, ड्राइविंग
लाइसेंस आदि कि कॉपी,
एड्रेस प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट,
बिजली
या पानी का बिल आदि कि कॉपी,
आपका लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ,
अन्य कागज़ात जैसे आपके ज़मीन या व्यवसाय के कागज़
नोट-यदि आपको 1 लाख तक का लोन लेना होता है ज़्यादातर बैंक आपसे
सिक्योरिटी नहीं मांगते
किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन (KCC Online Application)
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना के तहत लोन देने वाले बैंकों में कुछ
बैंक ऐसे हैं जो किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card online apply bihar) बनवाने के लिए
ऑनलाइन आवेदन भी लेते हैं। KCC लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स
फॉलो करें:
ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरना है निचे दिए गए विडियो में बताया गया है.
किसान क्रेडिट कार्ड ऑफलाइन आवेदन (KCC Offline Application)
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको आपके
बैंक कि किसी नजदीकी शाखा में जाना होता है व (kisan credit card online apply bihar) एप्लीकेशन फॉर्म भर कर ज़रूरी कागजात के साथ जमा
करना होता है. इसके बाद बैंक पूरी जांच के बाद आपका लोन पास कर देता है। किसान
क्रेडिट कार्ड (KCC) फॉर्म पीडीऍफ़ (pdf)आप नीचे दिए बटन से भी डाउनलोड कर सकते हैं.
KCC Form Download Here
https://www.pmkisan.gov.in/Documents/Kcc.pdf
KCC Form Download Here
https://www.pmkisan.gov.in/Documents/Kcc.pdf
KCC फॉर्म कैसे भरे निचे दिए गए विडियो में बताया गया है
क्या है किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) का उद्देश्य?
(Objectives of KCC)
किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card online apply bihar) स्कीम का
उद्देश्य, समय पर व पर्याप्त रूप से बैंकिंग सिस्टम द्वारा किसानों को आर्थिक
सहायता (financial aid) प्रदान कराना है। जिससे वह सरल तरीके से अपनी खेती व अन्य जरूरतों को
पूरा कर सकें। किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) स्कीम के अंतर्गत आपको लोन मिलता हैं जिसको आप
इन सभी जरूरतों पूरा करने के लिए ले सकते हैं:
फ़सल कटाई के बाद का खर्च
फ़सल बेचने के लिए आए खर्चों को पूरा करने के लिए
किसानों के घर खर्च के लिए
कृषि व कृषि सम्बन्धी कार्यों के रखरखाव व खेती के सामान की खरीददारी
के लिए (जैसे ट्रेक्टर खरीदना)
कृषि व कृषि सम्बन्धी कार्यों में निवेश के लिए (जैसे ज़मीन की खरीद)
किसान क्रेडिट कार्ड तकनीकी सुविधा (Kisan Credit Card Technical Facility)
पर्याप्त सिंचाई की सुविधाओं,मिट्टी, जलवायु की
उपयुक्तता।
भण्डार की सुविधा
उत्पादन की उपयुक्ता
ऋण की राशि कितनी होगी या अहम सवाल हैं . ऋण की राशि कृषि योग्य
क्षेत्र, पूर्व उत्पादन, जमीन की उर्वरकता एवम खेती को पुनः कृषि योग्य
बनाने में लगने वाली लागत आदि पर निर्भर करता हैं .
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत बीमा (Insurance under Kisan Credit
Card Scheme)
किसान क्रेडिट कार्ड (kisan
credit card online apply bihar) योजना
के अंतर्गत KCC धारक को व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर भी प्रदान किया जाता है |
जो
इस प्रकार है - मृत्यु पर ₹50000 , विकलांगता पर ₹25000
, इस योजना के अंतर्गत 70 वर्ष तक कवर प्रदान किया जाता है.
उम्मीद करते है हमने जो भी जानकारी आपके साथ साझा किया है उससे आप
पूरी तरह संतुष्टठ होंगे. फिर भी आपको ऐसा लगता है की नहीं मेरा कुछ सवाल है जो मै
आप से पूछना चाहते है तो,
निचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते है, रिप्लाई करने की
कोशिश की जाएगी.
This type of message always inspiring and I prefer to read quality content, so happy to find good place to many here in the post, the writing is just great, thanks for the post. 신용카드 결제 현금화
ReplyDeleteVery good points you wrote here..Great stuff...I think you've made some truly interesting points.Keep up the good work. 정보이용료 현금화
ReplyDeleteI haven’t any word to appreciate this post.....Really i am impressed from this post....the person who create this post it was a great human..thanks for shared this with us. 신용카드 카드깡
ReplyDeleteYou have an enormous obligation, advance, store card equilibrium or credit card balanceslice invite code
ReplyDelete