2020 में पासपोर्ट ऑनलाइन कैसे बनाये और कितना पैसा लगेगा | Passport online kaise banaye 2020 in Hindi - Umesh Talks

Subscribe Us

Post Top Ad

Friday, 27 March 2020

2020 में पासपोर्ट ऑनलाइन कैसे बनाये और कितना पैसा लगेगा | Passport online kaise banaye 2020 in Hindi


Passport online kaise banaye 2020 in Hindi

आप सभी ने Passport का नाम तो सुना ही होगा. किसी भी दूसरे देश में जाने के लिए हमें पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है बिना Passport के कोई भी विदेश नही जा सकता तथा विदेश जाने के लिए Passport बनवाना जरुरी होता है. तो क्या आप भी अपना पासपोर्ट बनवाना चाहते है लेकिन Passport Kaise Banwaye नहीं जानते तो आज हम आपको बताएँगे की 2020 में Passport online kaise banaye 2020 in Hindi और Passport Banwane Ke Liye Kya Document Chahiye होते है.
पहले पासपोर्ट के लिए अप्लाई करना बहुत ही मुश्किल होता था , पासपोर्ट के लिए फॉर्म ले कर आना फिर उसे भर कर दे के आना घंटो लाइन में भी लगना पड़ता था. लेकिन आज हम घर बैठे ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाने के लिए भी आवेदन कर सकते है. तो अगर आप भी Passport online kaise banaye 2020 in Hindi के बारे में जानना चाहते है तो हम आपको Online Passport Kaise Banaye 2020 जाते है के बारे पूरी जानकारी देने जा रहे है.

पासपोर्ट क्या होता है? (Passport Kya Hota hai)
पासपोर्ट (Passport online kaise banaye 2020 in Hindi) या पारपत्र किसी राष्ट्रीय सरकार द्वारा जारी वह दस्तावेज होता है जो अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के लिए उसके धारक की पहचान और राष्ट्रीयता को प्रमाणित करता है.पहचान स्थापित करने के लिए नाम, जन्म तिथि, लिंग और जन्म स्थान के विवरण इसमे प्रस्तुत किये जाते हैं. आमतौर पर एक व्यक्ति की राष्ट्रीयता और नागरिकता समान होती हैं.
केवल पासपोर्ट रखने भर से धारक किसी दूसरे देश में प्रवेश का या जब धारक किसी दूसरे देश मे हो तो वाणिज्यिदूतीय संरक्षण का अधिकारी नहीं होता. किसी विशेष स्थिति मे जिसके निपटान हेतु यदि कोई विशेष समझौता प्रभाव में ना हो तो उस स्थिति मे पासपोर्ट, धारक को किसी अन्य विशेषाधिकार का पात्र भी नहीं बनाता, हालांकि सामान्यत: यह धारक को विदेश यात्रा के पश्चात पासपोर्ट जारी करने वाले देश मे लौटने की अनुमति देता है. वाणिज्यिदूतीय संरक्षण का अधिकार अंतरराष्ट्रीय समझौतों से जबकि वापस लौटने का अधिकार जारी कर्ता देश के कानून से उत्पन्न होता है. एक पासपोर्ट जारी कर्ता देश में धारक के किसी अधिकार या उसके निवास स्थान का प्रतिनिधित्व नहीं करता है.

नया पासपोर्ट के लिए जरुरी कागजात (Documents Required for New Passport 2020)

पता का कागजात (Proof of Address For New Passport)
आधार कार्ड (Aadhar Card)
वाटर बिल (Water Bill)
वोटर कार्ड (Voter ID Card)
पैन कार्ड (Pan Card)
बैंक पासबुक (Bank Passbook)

उम्र का कागजात (Proof of Age for New Passport)
जन्म प्रमाणपत्र (Birth Certificate)
वोटर कार्ड (Voter ID Card)
आधार कार्ड (Aadhar Card)
दसवी और उपर का मार्कशीट (10th and Above Mark sheet)

पासपोर्ट बनने में कितने पैसे लगते है? (Fee Required for New Passport 2020)

Normal:-


Tatkal:-


Fee की ज्यादा जानकरी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लीक कर देख सकते है?


पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे (How to Apply online Passport 2020 in Hindi)
सबसे पहले “Www.Passportindia.Gov.In” पर जाये ये भारत की ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट है .इस ओपन करे


फिर New User Register Now पर क्लिक करे.

अब आपको एक फॉर्म दिखाई देगा जो भरना है .( Passport Application Form In Hindi )


इस फॉर्म को कैसे भरना है और पासपोर्ट के लिए अप्लाई कैसे करना है निचे गिये गए विडियो में स्टेप स्टेप बाय बताया गया है.


पासपोर्ट ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद क्या करे (What to do after applying passport online)
Passport Office (Passport online kaise banaye 2020 in Hindi) में अपॉइटमेंट टाइम से पहले और सारे ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के साथ और उनकी फोटो कॉपी Self-arrested  करके ले कर जानी है.
सब कुछ सही से होने के बाद आपके पासपोर्ट एप्लीकेशन को Granted कर दिया जायेगा. और आपको एक रिसीविंग दे दिया जायेगा.
Passport Office (Passport online kaise banaye 2020 in Hindi) में आपके डॉक्यूमेंट जमा होने के बाद कुछ दिन बाद आपके घर पुलिस वेरिफिकेशन होगी जो 2 रेफरेन्स के नाम आपने दिए है उन से भी पूछ ताछ की जाएगी.
उसके बाद आपका पासपोर्ट आपके दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज दिया जायेगा.

पासपोर्ट बनवाने के कितना समय लगता है? (How long does it take to get a passport)
पासपोर्ट(Passport online kaise banaye 2020 in Hindi) ऑफिस से आने के बाद लगभग 30 दिनों के अंदर आपका पासपोर्ट पोस्ट के द्वारा दिए गए पते पर भेज दिए जाता है
.
पासपोर्ट एप्लीकेशन की स्तिथि कैसे चेक करे? (How to check passport Application status)
सबसे पहले निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे.


Track Application Status देखने के लिए अब आपको कुछ Details भरना होगी
Select Application Type – यहां पर आपको एप्लीकेशन टाइप सिलेक्ट करना होगा.
File Number – इसमें 15 डिजिट का अल्फान्यूमेरिक कोड जो आपको अपनी पासपोर्ट Receipt में मिल जायेगा वह डालना होगा.
Date Of Birth – यहां अपनी जन्म तारीख डाले और Track Status पर क्लिक कर दे.


तो दोस्तों Passport Kya Hai और Passport Kaise Banta Hai के बारे में आप सब कुछ अच्छे से समझ गए होंगे तो अगर आप भी विदेश जाने की सोंच रहे है लेकिन आपने अभी तक अपना पासपोर्ट  (Passport online kaise banaye 2020 in Hindi) नहीं बनवाया है तो आप हमारी इस पोस्ट की मदद से ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते है. हमने आपको Passport Kya Kaam Aata Hai, Passport Kaise Banate Hain तथा  पासपोर्ट बनवाने का खर्च कितना होता है आदि सभी जानकारी के बारे में पूरी जानकारी दे दी.
तो यदि आपके कोई दोस्त या रिस्तेदार जिन्हे भी पासपोर्ट बनवाना हो उन्हें भी Passport Online Kaise Apply Kare के बारे में बताया ताकि वे भी ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सके.Online Passport Kaise Banaye In Hindi की जानकारी अगर पसंद आयी हो तो इसे Like और Share जरूर करे, धन्यवाद.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad