Udyog Aadhar क्या है? और इसके क्या Benifits है? Udyog Aadhar kya hai in hindi - Umesh Talks

Subscribe Us

Post Top Ad

Thursday, 6 February 2020

Udyog Aadhar क्या है? और इसके क्या Benifits है? Udyog Aadhar kya hai in hindi



पीएम मोदी ने देश में कई योजनाएं लागू की हैं जिनमें देश के हर वर्ग को उन्होंने मूलभूत सुविधाओं से जोड़ने की कोशिश की है. इसी के अंतर्गत केंद्र सरकार की एक और योजना है उद्योग आधार योजना (Udyog Aadhar Yojna). यह योजना देश के उन लोगों के लिए हैं जो सरकारी नौकरी से इतर अपना व्यवसाय शुरु करने की सोच रहे हैं या शुरु कर चुके हैं. इसके लिए वो सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकता हैं. साथ ही आम लोग भी इसमें पंजीकरण करा सकते हैं वो भी बिलकुल मुफ्त. तो आज के इस आर्टिकल हम जानेगे की उधोग आधार क्या है (Udyog Aadhar kya hai in hindi) , इसके फायेदे क्या है (Benefits of Udyog Aadhar) और कौन किस तरह उधोग आधार के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है? (Udyog Aadhaar Registration kaise kare)

उद्योग आधार क्या है?  (Udyog Aadhar kya hai in hindi)

(Udyog Aadhar kya hai in hindi) जिसके नाम में ही व्यापार शब्द छुपा हुआ है. यह MSME(Micro , Small & Medium Enterprises) Ministry द्वारा Provide किया जाता है, जो की 12 Digit के code के रूप में रहता है. इसे ऐसे लोगो के लिए बनाया गया है जो Business करते है या Business करने में रूचि रखते है. ऐसे अगर आप नहीं जानते है तो आपको बता दू, कोई भी छोटा, बड़ा Business legal तौर पर चलने के लिए हमें पहले उस Business का registration करना होता है और Government को अपने Business के बारे में बताना होता है. ऐसे में अगर कोई Small या Medium business है तो उसे Udyog Aadhaar के माध्यम से Government को अपने Business के बारे में बताना होगा. आधार शब्द आने से आप समझ ही गए होंगे की यह System अभी नया है, पहले इसके जगह Business  Owners को MSME Entrepreneur Memorandum के द्वारा Small और Medium business  registration प्रकिया को पूरा करना होता था. जिसमे पैसो के साथ समय भी नष्ट होता था, लेकिन Udyog Aadhaar update के आ जाने के बाद यह काम पूरा Online हो गया और अब कोई भी business owner खुद से MSME Business registration process को complete कर सकता है और अपना registration number पा सकता है.

उद्योग आधार क्यों बनवाए (Need of udyog adhar)

आपके यह मन में सवाल जरूर होगा ,कि आखिर हम उद्योग आधार क्यों (udyod adhar kyu banwaye) बनवाए. तो मैं आपको बताना चाहूंगा ,उद्योग आधार   (Udyog Aadhar kya hai in hindi) व्यवसाय को उसकी एक अलग पहचान दिलाती है . अगर कोई व्यापारी , कोई व्यापार के लिए उद्योग आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन (udyog aadhar registeration)करवाता है. तो वह सरकार द्वारा व्यवसाय के लाभ के लिए बनी योजनाओं के लिए योग हो जाता है. आप अक्सर देखते होंगे सरकार बिजनेसमैन के लिए या छोटे-मोटे व्यापार के लिए अक्सर लोन जैसी सर्विस आती रहती है. यदि आपके पास उद्योग आधार है, तो आप सरकार की बनी योजनाओं के हकदार हो जाते हैं.

उद्योग आधार के फायेदे (Udyog Aadhaar benefits)

 (Udyog Aadhar kya hai in hindi) हमारे देश के हर राज्य के हर शहर, हर गांव का एक Problem है घूसघोरी और अगर बात किसी Government से जुड़े document या किसी registration की तो हमें पहले पता होता है की बिना घूस के काम नहीं होगा। ऐसे में अगर कोई Indian  Government Service  online हो जाता है. तो हमे Directly एक benefit होगा घूस से छुटकारा, क्योकि हम घर बैठे ही ऐसे काम को Online कर सकते है. Udyog Aadhaar के बहुत से benefits है लेकिन इसका सबसे बड़ा फायदा यही की हमें किसी के Office के चक्कर नहीं लगाना होगा हम घर बैठे Online Udyog Aadhaar  Registration कर सकते है.  इसके साथ, Bank से Loan लेने में हमे सहायता मिलेगा और हम Udyog Aadhaar की help से Instant Loan के लिए Eligible हो जाते है. International Trade fair में हमें Participation के लिए consider की जा सकता है. Bank से Business के लिए Loan लेने पर हमारा rate of interest कम हो सकता है और सभी banks से आपको आसानी से कम ब्याज पर लोन मिल सकता है. Stamp Duty और पंजीकरण में छुट मिल सकता है. Petent के पंजीकरण करने में 50% तक छुट मिल सकता है. घर बैठे आपको Udyog Aadhaar Number मिल जायेगा इसके लिए आपको MSME Office के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.

द्योग आधार के लिए योग्यता ( Eligibility for Aadhar Udyog)

(Udyog Aadhar kya hai in hindi) इस योजना के तहत वही अपना पंजीकरण करा सकते हैं जिसकी कंपनी वर्तमान में मौजुद हों. यानी की पुरानी कंपनी या चल रही कंपनी. भविष्य में खोली जाने वाली कंपनी का रजिस्ट्रेशन मान्य नहीं होगा. साथ ही ये योजना सिर्फ भारत के नागरिकों के लिए है.
MSME मंत्रालय के हिसाब से इसमें सिर्फ लघु, सूक्ष्म और मध्यम व्यापा की कंपना ही पंजीकरण करा सकती हैं. इस हिसाब से इनकी अधिकतम सीमा उत्पाद निर्माण वाली कंपनियों के लिए 10 करोड़ हैं और सेवाएं देने वाली कंपनियां के लिए 5 करोड़ की सीमा तय है.

उद्योग आधार के लिए डॉक्यूमेंटस् (Documents Required for Aadhar Udyog)


  • (Udyog Aadhar kya hai in hindi) अपने व्यापार को पंजीकृट या रजिस्टर कराने के लिए आधार कार्ड की जरुरत होगी. आधार कारेड पंजीकरण के लिए सबसे आवश्यक है. इस कार्ड के साथ ही आपका फोन नंबर भी रजिस्टर होना चाहिए
  • आधार कार्ड के साथ साथ अपना निवास प्रमाण पत्रऔर जिस जग आप अपना व्यवसाय या कंपनी खोल रहे हैं उसका पता देगा होगा. अगर आप जनरल कटैगरी के नहीं हैं तो आपको अपना जाति प्रमाण पत्र देना होगा
  • पंजीकरण के वक्त आपके पास बैंक खाते की जानकारी होनी चाहिए. इसके लिए आपके पास आपका बैंक का पासबुक होना जरुरी है. आपको सब्सिडी इसी खाते में मिलेगी.

उद्योग आधार के लिए पंजीकरण (Udyog Aadhaar registration online)

यदि आप उद्योग आधार के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे

step 1. उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको यह लिंक (https://udyogaadhaar.gov.in/UA/UAM_Registration.aspx)ओपन करना होगा.

step 2. यहां पर Aadhar number/आधार नंबर और Name of entrepreneur/उधमी का नाम आपको दर्ज करना होगा. और वैलिडेट एंड जेनरेट ओटीपी बटन पर क्लिक करना होगा.


जैसे ही आप ओटीपी डालकर वैलिडेट करते हैं. इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होकर आएगा. जिसे आप को बहुत ही ध्यान पूर्वक भरकर सबमिट करना होगा. 


यह भी आपको यहां पर कोई चीज नहीं समझ में आ रही है तो निचे दिए गए विडियो जरुर देखे . जैसे ही आप सम्मिट करेंगे, तो आपका उद्योग आधार सर्टिफिकेट मिल जाएगा.

फॉर्म कैसे भरना है. ज्यादा जानकरी के लिए निचे दिए गए विडियो जरुर देखे

उद्योग आधार सुधार प्रक्रिया (Udyog Aadhar Correction)

(Udyog Aadhar kya hai in hindi) सुधार फ्रक्रिया भी उद्योग आधार में आसान रखी गई है. इसके लिए आपको अपनी उद्योग संख्या को http:udyogaadhaar.gov.in/UA/UA_EntrepreneurLogin.aspc इस लिंक पर जाकर भरना होगा. सके बाद आपको ओटीपी लेने के लिए तीन ऑपशन मिलेंगे.
  • आधार से लिंक फोन नंबर के जरिए ओटीपी
  • जो नंबर आपने पंजीकरण कराया था इस पर ओटीपी
  • पंजीकृत ईमेल आईडी पर ओटीपी


उद्योग आधार मोमोरेंडम के वेरिफिकेशन के लिए आपको इस लिंक http://udyogaadhaar.gov.in/UA/UA_VerifyUAM.aspx पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद एक वेबपेज खुल कर सामने आएगा जिसमें आपको 12 अंकों का उद्योग आधार नंबर भरना है. इसके बाद एक कैप्चा कोड दिखेगा से वेरिफिकेशन कोड वाले टैब में भरना पड़ेगा. इसके बाद वैरिफाई बटन पर किल्क करते ही पेज दिखेगा जो कि आपके उद्योग आधार के पंजीकरण को वैरिफाई कर देगा.

ऑनलाइन भी कर सकते हैं उद्योग आधार फॉर्म डाउनलोड ( Aadhar Udyog Application Download kaise kare)
आपको अपने उद्योग आधार (udyog aadhar) को ऑनलाइन डॉउनलोड करने के लिए लिंक http://udyogaadhaar.gov.in/ua/PrintApplication_Pub.aspx पर जाना होगा जिसके बाद आपका आधार कार्ड नंबर और उद्योग आधार नंबर मांगा जाएगा। इसका आप फ्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.

उम्मीद करते है हमने जो भी जानकारी आपके साथ साझा किया है उससे आप पूरी तरह संतुष्टठ होंगे. फिर भी आपको ऐसा लगता है की नहीं मेरा कुछ सवाल है जो मै आप से पूछना चाहते है तो, निचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते है, रिप्लाई करने की कोशिश की जाएगी.

2 comments:

  1. विस्तार से इन्फॉर्मेशन देने के लिए धन्यवाद

    ReplyDelete

Post Bottom Ad