कई लोगो को पता नहीं होता है पीसीसी क्या होता है ( PCC kya hota hai
) है
और पीसीसी कैसे बनता है
(PCC Kaise Banta hai) लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आप को बतायेगे की आप खुद से ऑनलाइन करके
पीसीसी (Online PCC) बिना किसी एजेंट
के आसानी के साथ कैसे बनवा सकते है?
जब भी हमें दुसरे देश में काम, बिजनेस, उच्च शिक्षा इत्यदि के लिए
जाना होता है. तो हमें पीसीसी का जरुरत (Required for PCC) पड़ता
है. ऐसे में पीसीसी के बारे में जानकारी न होने के कारण हमें एजेंट को पीसीसी बनाने
को देते है तो एजेंट आपसे ज्यादा पैसे चार्ज करता है और आप मजबूर होकर पैसे दे
देते है. अगर आप भी चाहते है हमें भी पीसीसी के बारे में पूरी जानकारी ( PCC All Details) चाहिए
जैसे की पीसीसी कैसे बनता है (PCC
Kaise Banta hai), पीसीसी क्या होता है है ( PCC kya hota hai ) और पीसीसी बनाने में कितने
पैसे लगते है
(PCC fee) तो
इस लेख को अंत तक जरुर पढ़िए, तो चलिए शुरुआत करते है.
पीसीसी क्या होता है ( PCC kya hota hai )
पीसीसी का फुल फॉर्म होता है
POLICE CLEARANCE CERTIFICATE. यह एक ऐसा सर्टिफिकेट है जिससे यह साबित होता
है की आप एक साफ सुधरा किस्म में आदमी है. मेरे कहने का मतलब आप के ऊपर धोखाधड़ी, मारपीट, मर्डर, और किसी भी तरह
का FIR का का कोई भी मामला दर्ज नही है. इसी को जानने के लिए आपसे POLICE
CLEARANCE CERTIFICATE माँगा जाता है. ताकि जिस देश में जा रहे है वो देश को कोई दिक्कत न
पहुचे. मै आशा करता हु की पीसीसी क्या होता है ये आप समझ गए होंगे.
पीसीसी के लिए कागजात Documents Required For PCC
PCC Online फॉर्म अप्लाई करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज़ों को लगाना ज़रुरी
होता है. जिनकी जरूरत फॉर्म भरते समय और पासपोर्ट कार्यालय लेकर जाना होता है. तो Police
Clearance Certificate Documents आपको नीचे बताए गए है.
- Passport
- One proof of Identity, जैसे की आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,
- अगर आपका करंट एड्रेस अलग है तो एक एड्रेस प्रूफ भी लगेगा , जैसे की आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, बिजली बिल, पानी बिल इत्यादि
पीसीसी
ऑनलाइन कैसे बनाये (Police Clearance Certificate India
Procedure)
Police Clearance Certificate बनवाने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना
है इसकी मदद से आप PCC Certificate बना पाएँगे.
Step 1: Go To Website
सबसे पहले आपको इस वेबसाइट Passportindia.Gov.In पर
जाना होगा.
Step 2: New User Registration
यहाँ आपको New User Registration का ऑप्शन मिलेगा
इस पर क्लिक करे.
Step 3: Fill Up User Registration Form
अगर आपकी पहले से आईडी नहीं बनी है तो User Registration का
जो फॉर्म आएगा उसे भरकर Register के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए.
Step 4: Existing User? Login
अब PCC Login करने के लिए Existing User? Login पर
क्लिक करे.
Step 5: Apply For Police Clearance Certificate
यहाँ आपको Services में Apply For Police Clearance
Certificate का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करे.
Step 6: Click Here To Fill The Application Form Online
इस पर क्लिक करते ही एक और ऑप्शन Click Here To Fill The
Application Form Online होगा इस पर क्लिक करे.
Step 7: State/ District
अब State और District डाले.
Step 8: Passport Details
अपने पासपोर्ट की पूरी डिटेल्स भरे और Next पर क्लिक करे.
Step 9: Applicant Details
अब आपको यह फॉर्म पूरी तरह से सही-सही भरना है इसमें अपनी जानकारी
दे.
Step 10: Family Details
अब इसमें आपको अपनी फैमिली की पूरी Details डालना है.
Step 11: Present Residential Address
इसमें अपने एड्रेस की पूरी Details देना है.
Step 12: Other Details
आपसे पूछा जाएगा की आप पर कोई केस चल रहा है। अगर चल रहा है तो Yes
करे
और नहीं तो No पर क्लिक कर दीजिए.
Step 13: Self Declaration
इसे पूरा Fill करने के बाद Submit Form पर क्लिक कर
दीजिए.
Step 14: Pay And Schedule Appointment
आपको Police Clearance Certificate Fees जो की 500
रुपए होती है देना है.
Step 15: Choose Payment Mode
आप 2 तरह से पेमेंट कर सकते है ऑनलाइन या ऑफलाइन और आपकी फॉर्म भरने की
प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
और आप के Appointment
Date and Time मिलेगा उस तारीख को आपको पासपोर्ट कार्यालय अपना पासपोर्ट के साथ
फ्रूफ ऑफ़ आइडेंटिटी कार्ड जैसे की आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पेन कार्ड के साथ साथ ऑनलाइन
Appointment
रसीद लेकर जाना होगा. पासपोर्ट कार्यालय में आपके डॉक्यूमेंट को वेरीफाई किया जायेगा और आपको PCC
दे दिया गायेगा. लेकिन कई बार देखा गया है की PCC पुलिस वेरिफिकेशन के बाद दिया
जाता है. जिसमे आपको सबसे पहले पुलिस वेरिफिकेशन करना पड़ता है और फिर पासपोर्ट कार्यलय
जाकर PCC लाना पड़ता है.
ज्याद जानकरी के लिए निचे दिए गए विडियो जरुर देखे.....
Police Clearance Certificate Status
पीसीसी ऑनलाइन आवेदन करने के अब यदि आप PCC Status देखना
चाहते है तो नीचे दी गई स्टेप्स फॉलो करे:
Step 1: Go To Website
सबसे पहले आपको ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर विजिट करना है.
Step 2: Click Track Application Status
यहाँ पर आपको Track Application Status का ऑप्शन मिलेगा
इस पर क्लिक करे.
- Step 3: Fill Details
- Select Application Type – इसमें एप्लीकेशन टाइप को Select करे.
- File Number – अपनी फाइल नंबर डाले.
- Date Of Birth – अपनी जन्म दिनांक इसमें डाले.
- Track Status – सारी जानकारी डालने के बाद Track Status के ऑप्शन पर क्लिक करे.
जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपको अपने Police Clearance
Certificate Application Form का Status पता चल जाएगा.
उम्मीद करते है हमने जो भी जानकारी आपके साथ साझा किया है उससे आप
पूरी तरह संतुष्टठ होंगे. फिर भी आपको ऐसा लगता है की नहीं मेरा कुछ सवाल है जो मै
आप से पूछना चाहते है तो, निचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते है, रिप्लाई
करने की कोशिश की जाएगी.
Kya turant pcc nahin milega dubara passport office jana padega
ReplyDelete