मोबाइल पर आने वाले फालतू में ads को कैसे बंद करे 2 मिनट में - Umesh Talks

Subscribe Us

Post Top Ad

Thursday, 9 January 2020

मोबाइल पर आने वाले फालतू में ads को कैसे बंद करे 2 मिनट में

mobile par aane wale add ko kaise band kare,android phone me add kaise band kare,advertisement         ko kaise band kare,मोबाइल पर आने वाले फालतू में ads को कैसे बंद करे 2 मिनट में

mobile par aane wale add ko kaise band kare

जब भी हम मोबाइल का इस्तेमाल करते है जैसे किसी साइट, एप्लीकेशन या गेम डाउनलोड करना तब कुछ ऐसे Ads हमारे सामने बार-बार आते है जो अनावश्यक होते है और हमारे कार्य में बाधा डालते है.यह मोबाइल और कंप्यूटर स्क्रीन दोनों पर ही उपयोगकर्ता को परेशान करते है. यह Ads बार-बार सामने आकर समय भी खराब करते है और कभी-कभी ऐसा भी होता है की इससे परेशान होकर हम वहीं अपना कार्य बीच में छोड़ देते है. लेकिन आज जो Ads Band Karne Ka Tarika आप जानेंगे उससे आपकी यह समस्या दूर हो जाएगी.तो आइये जानते है Mobile Me Ads Kaise Band Kare और अपने डाटा और समय दोनों की ही बचत करे.

आजकल जितने भी एप्प्स आप प्ले स्टोर पर देखते हो लगभग सभी एप्प्स में Ads देखने को मिलते है. समस्या यह होती है की Ads हर सेकंड स्क्रीन पर आ जाती है कभी Video Ads तो कभी Full Screen Ads और कभी Banner Ads. इन सभी Ads के वजह से हम जिस भी काम के लिए एप्लीकेशन इनस्टॉल करते है उस काम को करने में काफी दिक्कत आती है और हम परेशान हो जाते है. Ads का एक और नुकसान यह भी है की इससे हमारा इन्टरनेट डाटा भी जल्दी समाप्त हो जाता है क्यूंकि Ads लोड होने में हमारे इन्टरनेट डाटा का ही इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप कभी बिना इन्टरनेट के कोई एप्लीकेशन चलाते हो तो Ads आपको नही दिखाई देती लेकिन बहुत से ऐसे एप्प्स भी है जिन्हें चलाने के लिए मोबाइल में इन्टरनेट डाटा का होना बहुत जरुरी है.



मोबाइल पर अनचाहे विज्ञापन क्यों आते है और ये क्या है?
दोस्तों जो Ads आपको एंड्राइड एप्लीकेशन में देखने को मिलते है वह Admob Ads होते है. Admob गूगल की ही सर्विस है और इस सर्विस का उपयोग App Developer पैसा कमाने के लिए करते है. जब भी कोई व्यक्ति इनके एप्लीकेशन में किसी भी Ad पर क्लिक करता है तो Developer को इसके पैसे मिलते है. Admob एक ऐसा जरिया है जिससे App Developer पैसा कमा पाते है लेकिन बहुत से ऐसे एप्प्स भी है जिसमे हर सेकंड Ads देखने को मिलते है. इससे एप्लीकेशन इस्तेमाल करने में काफी दिक्कत होती है. अगर कोई Developer को उसके मेहनत का पैसा देना चाहते है लेकिन Ads नही देखना चाहते तो वह लोग Premium Version ले सकते है. लेकिन अगर कोई किसी कारण से Premium Version नही ले सकते तो हमारे पास Ads बंद करने का बहुत ही अच्छा तरीका है.

मोबाइल में Ads कैसे बंद करे
अब चलिए जानते है एंड्राइड मोबाइल में Ads कैसे बंद करे. अपने मोबाइल में Ads बंद करने के लिए आपको कुछ एप्लीकेशन की मदद लेनी होगी.हलाकि एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर नही मिलेगी क्यूंकि Ads बंद करने से Developer और Google दोनों का नुकसान होता है.



ध्यान देने वाली बात
ध्यान देने वाली बात यह है क इनमें से कई एप्स गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेंगे, हालांकि कुछ एप्स को आप प्ले-स्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे. जो एप प्ले-स्टोर पर नहीं मिलेंगे उन्हें आपको ब्लैकमार्ट और 9एप्स जैसे स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं इन एप्स के बारे में विस्तार से


mobile par aane wale add ko kaise band kare

Adblock Plus एप की सबसे बड़ी खासियत की बात करें तो यह रूटेड और नॉन रूटेड दोनों ही डिवाइस पर काम करता है. यह एप आपके स्मार्टफोन के बैकग्राउंड में काम करता है. आप इस एप से अनचाहे विज्ञापन को रोक सकते है। यह एप वेब ट्रैफिक फिल्टर की तरह काम करता है, जैसे कि वेब ब्राउजर एक्सटेंशन करता है. इसके साथ ही यह एप फोन के बैकग्राउंड में एक्टिव रहता है.


mobile par aane wale add ko kaise band kare

अगर आप अनचाहे विज्ञापनों पर रोक लगाना चाहते है, तो  Adaway एप का इस्तेमाल कर सकते है. यह एक सिंपल एड ब्लॉकर एप है. यह कस्टम और मॉडिफाइड होस्ट फाइल्स को सपोर्ट करता है. होस्ट फाइल्स आपके एंड्रायड की इंटरनल स्टोरेज में सेव हो जाती है. इस एप को प्लेस्टोर की बजाय अन्य प्लेटफॉर्म से डाउनलोड किया जा सकता है. लेकिन, इस एप में एक्सेस पाने के लिए आपको डिवाइस को इसके साथ रूट (लिंक) करना होगा. ऐसे में आपको थोड़ी सावधानी बरतनी होगी.




mobile par aane wale add ko kaise band kare

Adguard एप ऊपर बताए गए एप्स की तरह ही काम करता है. इस एप को बिना रूट किए ही इस्तेमाल किया जा सकता है. यूजर्स को इस एप में सिंपर इंटरफेस मिलेगा. इसके अलावा आप इस एप को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। हालांकि, इस एप का फ्री वर्जन सिर्फ वेब ब्राउजर पर उपलब्ध है.


mobile par aane wale add ko kaise band kare

इसके द्वारा आप अपने मोबाइल पर आने वाले Ads को बंद कर सकते है. इसे इसकी वेबसाइट से ही डाउनलोड करना होगा. वेबसाइट से App को डाउनलोड करने की स्टेप्स आगे दी गई है. जिसके द्वारा आप Ads Band Kaise Kare यह जान पाएँगे.



Download App – सबसे पहले आपको block-this.com वेबसाइट से इस एप्प को डाउनलोड कर लेना है.
Install App – डाउनलोड करके अब Install कर लीजिए.
Open This App – Install करने के बाद App को ओपन कर लीजिए.
Tap On Icon – जैसे ही आप App को ओपन करते है आपके सामने Start And Feel The Freedom का आइकॉन दिखेगा उस पर क्लिक करके Ads को बंद कर सकते है.



उम्मीद  करते है मैंने आपके साथ जो भी जानकारी साझा किया है उससे आप पूरी तरह से सन्तुष्ठ होंगे. लेकिन फिर भी आपको ऐसा लगता है की नहीं मेरा कुछ सवाल है जो मै आप से पूछना चाहते है तो निचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरुर बताये. जहा तक हेल्प होगा हेल्प करने की कोशिश की जाएगी. धन्यबाद


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad