Labour Card online apply kasie kare | लेबर कार्ड (मजदुर कार्ड/ श्रमिक कार्ड) क्या है? इसके फायेदे क्या है और इसको कौन और कैसे बनवा सकता है - Umesh Talks

Subscribe Us

Post Top Ad

Sunday, 26 January 2020

Labour Card online apply kasie kare | लेबर कार्ड (मजदुर कार्ड/ श्रमिक कार्ड) क्या है? इसके फायेदे क्या है और इसको कौन और कैसे बनवा सकता है



Labour Card online apply

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेगे की बिहार राज्य लेबर कार्ड (मजदुर कार्ड/ श्रमिक कार्ड) क्या है? इसके फायेदे क्या है और इसको कौन और कैसे (Labour Card online apply) बनवा सकता है.

लेबर कार्ड क्या है? (labor card kya hai | what is labor card)

जैसे की नाम से पता चलता है की यह एक मजदुर कार्ड होता है, जिसे लेबर कार्ड के साथ-साथ श्रमिक कार्ड और मजदुर कार्ड भी कहा जाता है. यह कार्ड उनलोगों के लिए बनाया जाता है जो प्रतिदिन मजदूरी करते है, जैसे की राजमिस्त्री, कारपेंटर, लोहार, पेंटर, लेबर या फिर किसी भी तरह का मजदूरी करता हो वो सभी लोग लेबर के अंतगर्त आते है. राज्य की सरकारों ने गरीब मजदूरो के विकास के लिए मजदुर कार्ड बना रही और उनका विकास कर रही है ताकि गरीब मजदूर के परिवार का विकास हो सके गरीब मजदूर के परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके और उन योजनाओं का लाभ उठा सकें इसके लिए बिहार या लगभग सभी राज्यों  ने एक योजना शुरू कर रखी है..

लेबर कार्ड के फायेदे क्या है (Benefits from Labour-Shramik Card Yojana)

मजदूर/श्रमिक कार्ड बनवाने से गरीब मजदूर लोगों के बच्चों को सरकार की तरफ से छात्रवृति दी जाती है जो कि कक्षा पहली से MA तक दी जाती है. मजदूर श्रमिक कार्ड धारियों के अगर लड़की है, तो उनको भी सरकार की तरफ से 55,000 रूपये की सहायता दी जाती है. और साथ ही जो लाभार्थी ऑनलाइन और ऑफलाइन श्रमिक कार्ड योजना के लिए आवेदन करेंगे, वे बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई निम्न सरकारी योजनाओं (Govt Schemes) का लाभ प्राप्त कर सकेंगे.

निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना

निर्माण श्रमिक सुलभ्य व आवास योजना
श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना
शुभशक्ति योजना
प्रसुति सहायता योजना
निर्माण श्रमिक स्वास्थ्य व बीमा योजना 4 लाख तक
निर्माण श्रमिकों के लिए गम्भार बीमारियों पर व्यय का पुनर्भरण योजना
सिलिकोसिस पीड़ित हिताधिकारियों हेतु सहायता योजना
प्रत्येक साल 3000 रुपया 5 साल तक
मजदुर सम्बंधित सामग्री लेने के लिए पैसे

लेबर में नाम जोड़ने और लेबर कार्ड बनवाने के लिए जरुरी दास्त्वेज (Documents Required for Labor card Application)
  • सबसे पहले आपके पास कम से कम 90 दिनों का मजदूरी प्रमाण पत्र होना जरुरी है . इससे ज्यादा भी  हो सकता है ,यह प्रमाण पत्र किसी प्रमाणित ठेकेदार से बनाना है, जो पीडब्ल्यूडी विभाग से प्रमाणित ठेकेदार हो या वह उस विभाग से रजिस्टर्ड हो तभी उसका प्रमाणीकरण पत्र किसी मजदूर के लिए मान्य होगा यह प्रमाणपत्र किसी मजदूर या श्रमिकों तभी मिलता है यदि जब उस मजदूर ने उस ठेकेदार के अधीन रहकर कार्य किया हो यह कार्य कम से कम 90 दिन का या इससे अधिक कितना भी हो सकता है और वह ठेकेदार यह प्रमाणित कर दें कि इस व्यक्ति ने मेरे यहां रह कर रोजाना कार्य किया है या इतने समय रहकर काम किया है तो वह प्रमाणपत्र मान्य होगा
  • यदि किसी व्यक्ति ने या मजदूर ने नरेगा में कम से कम 90 दिन तक कार्य किया हो और ग्राम सेवक या ग्राम पंचायत के द्वारा यह प्रमाणित कर दिया जाए कि इस मजदूर ने या व्यक्ति ने नरेगा में 90 दिन तक कार्य किया है या इससे अधिक कार्य किया है तो वह व्यक्ति भी श्रमिक कार्ड बनाने के लिए पात्र होगा यदि उस व्यक्ति के पास नरेगा जॉब कार्ड है और ग्राम पंचायत के द्वारा प्रमाणीकरण पत्र है तो उस व्यक्ति के लिए किसी प्रमाणित ठेकेदार से प्रमाणीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं है
  • इसके अलावा यदि कोई मजदूर संगठन भी यह प्रमाणित कर दें किस व्यक्ति ने हमारे यहां रह कर 90 दिन या उससे अधिक है कार्य किया है तो मजदूर संगठन के द्वारा बनाया गया प्रमाण पत्र भी मान्य होगा.
  • आधार कार्ड
  • बैंक  पासबुक
  • दो पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • नोट:-  ऊपर बताए गए में से किसी एक का प्रमाण पत्र होना जरूरी है इसके अभाव में श्रमिक या मजदूर कार्ड नहीं बन सकता है.


लेबर कार्ड में नाम कैसे जोड़े/ लेबर कार्ड कैसे बनाये  (labour card kaise apply kare)

लेबर कार्ड (majdur card kaise banaye) में नाम जोड़ने या लेबर कार्ड बनवाने हेतु आप ऑनलाइन और ऑफलाइन के मध्यम से आवेंदन कर सकते है.

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे. (Labour Card online apply)

लेबर कार्ड ऑनलाइन दो तरीके से बना सकते है

1.खुद से ऑनलाइन कैसे बनाये

सबसे पहले https://blrd.skillmissionbihar.org/#/पर जाये

ऑनलाइन कैसे करना है निचे दिए गए विडियो में स्टेप बाय स्टेप बताया गया है

2.CSC के द्वारा कैसे आवेदन करे 
आपके पास कमन सर्विस सेंटर (CSC) लॉग इन आईडी है तो आप निचे गिये गए वेबसाइट से जाकर CSC लॉग इन आईडी ले लॉग इन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

Apply Here Though CSC


ऑफलाइन आवेदन कैसे करे (labour card offline application)

ऑफलाइन आवेदन करने के लिए अपने ब्लाक में लेबर डिपार्टमेंट ऑफिस से लेबर कार्ड आवेदन हेतु फॉर्म ले. या फिर निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके लेबर कार्ड फॉर्म डाउनलोड करे और प्रिंट कर ले.

Labor card/ mazdoor card form download hare

लेबर कार्ड फॉर्म कैसे भरे जानने के लिए निचे दिए गए विडियो को देखे.

फॉर्म भरने के बाद बताये गए कागज के साथ अपने ब्लाक में लेबर डिपार्टमेंट ऑफिस में फॉर्म को जमा कर दे.20 से 25 आपका लेबर कार्ड में नाम जोड़ दिया जायेगा उसके बाद आप लेबर डिपार्टमेंट से लेबर कार्ड ले सकते है.

लेबर कार्ड लिस्ट में नाम ऑनलाइन कैसे चेक करे. (mazdoor card online check)

सबसे पहले www.nrega.nic.in पर जाये.जिस भी राज्य का लेबर कार्ड लिस्ट देखना चाहते है उस राज्य पर क्लिक करे

Labour Card online apply

जिस भी सन का लिस्ट देखना चाहते है उस Finecial Year को सलेक्ट करे. उसके बाद जिला, प्रखंड और पंचायत को सलेक्ट करे और Proceed पर क्लिक करे
Labour Card online apply

अब Job Card/ Emploment Register पर क्लीक करे.

Labour Card online apply

अब आपके पंचायत का लेबर कार्ड लिस्ट दिखया जायेगा, 

Labour Card online apply

लिस्ट में अपना नाम चेक करे और लिस्ट में नाम है तो नाम के सामने दिए गए लेबर कार्ड नंबर पर क्लीक करे.अब आपका लेबर कार्ड से सम्बंधित सारी जानकरी आपको मिला गाएगी.
Labour Card online apply

ज्यादा जानकरी के लिए निचे दिए गए विडियो जरुर देखे.


उम्मीद करते है हमने जो भी जानकारी आपके साथ साझा किया है उससे आप पूरी तरह संतुष्टठ होंगे. फिर भी  आपको ऐसा लगता है की नहीं मेरा कुछ सवाल है जो मै आप से पूछना चाहते है तो, निचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते है, रिप्लाई करने की कोशिश की जाएगी
.

22 comments:

  1. मेरा लेबर काडं मे बैक का आई_एफ_एसीेे_कोड बदलना है.

    ReplyDelete
  2. Sar me karpentar kam karta hu

    ReplyDelete
  3. Aur Main karpentar kam karta hu

    ReplyDelete
  4. May palledari ka kam karta hun

    ReplyDelete
  5. Ghar ka kharcha chalana bahut dikkat ho raha hai

    ReplyDelete
  6. Main ek electrician hun Kai bar office ke chakkar Laga chuka hun lekin office wale mujhe dal Diya karte hain Agra mein

    ReplyDelete
  7. BHAI, KHUD SE APPLY KAR SKTE HAI KYA,,, LEKIN KHUD SE KARNE PAR,, PHOTO, BANK DETAILS, AADHAR CARD,, KUCHH V ONLINE FORUM ME NAHI MANGTA HAI,,, TOH KAISE KARE,,,, KYA ONLY CSC WALA HI ONLINE FILL KAR SKTA HAI

    ReplyDelete
  8. I am very happy to discover your post as it will become on top in my collection of favorite blogs to visit. SD-WAN, SDWAN, SASE

    ReplyDelete
  9. Excellent article. Very interesting to read. I really love to read such a nice article. Thanks! keep rocking. SDWAN

    ReplyDelete
  10. Yes i am totally agreed with this article and i just want say that this article is very nice and very informative article.I will make sure to be reading your blog more. You made a good point but I can't help but wonder, what about the other side? !!!!!!Thanks https://vlonemerch.com/vlone-x-the-weeknd-after-hours-clown-hoodie/

    ReplyDelete
  11. I have a similar interest this is my page read everything carefully and let me know what you think. perdisco assignment help

    ReplyDelete
  12. Thanks for taking the time to discuss this, I feel strongly about it and love learning more on this topic. If possible, as you gain expertise, would you mind updating your blog with more information? It is extremely helpful for me. website monitoring services

    ReplyDelete
  13. सर मैं अपने पुराने लेबर कार्ड को नए लेबर कार्ड से जोड़ना चाहता हु जो कि दोनों कार्ड मेरे पास मौजूद है लेकिन पुराने कार्ड में मेरा नाम गलत था और मोबायल नम्बर तथा आधार लिंक नही है मैं क्या करूँ

    ReplyDelete
  14. Please continue this great work and I look forward to more of your awesome blog posts. bamboo cotton clothing wholesale

    ReplyDelete
  15. Obviously 'work time' incorporates no time spent correcting issues, or whatever else they do that doesn't have a paying client toward the end.
    Civil Engineering

    ReplyDelete

Post Bottom Ad