अधिकारी करे परेशान या दिखे भ्रष्टाचार, तो पीएम मोदी से ऐसे मिलकर करें शिकायत - Umesh Talks

Subscribe Us

Post Top Ad

Wednesday, 8 January 2020

अधिकारी करे परेशान या दिखे भ्रष्टाचार, तो पीएम मोदी से ऐसे मिलकर करें शिकायत


pm se sikayat kaise kare

अगर आप किसी अधिकारी से परेशान हैं या फिर आपके पास भ्रष्टाचार की कोई गोपनीय सूचना है, जिसको आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधे देना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन माध्यम से पीएम मोदी से शिकायत कर सकते हैं. आपको अपनी शिकायत सीधे पीएम मोदी तक पहुंचाने के लिए किसी की इजाजत लेने की जरूरत नहीं है. साथ ही आप पीएम मोदी से मुलाकात करने का समय मांग सकते हैं. 

अगर पीएम मोदी को लगता है, तो वो आपको मुलाकात का समय दे सकते हैं. इसके अलावा अगर आप अपनी कोई बात भी पीएम मोदी से साझा करना चाहते हैं, तो भी आप आसानी से कर सकते हैं. ये शिकायत, भ्रष्टाचार की सूचना या किसी अधिकारी की शिकायत हिंदी और अंग्रेजी समेत 14 भाषाओं में लिखकर पीएम मोदी को भेजी जा सकती हैं.

आपकी यह शिकायत सीधे पीएम मोदी के पास जाएगी. इसके बाद अगर प्रधानमंत्री को लगता है कि आपकी शिकायत पर गौर करना चाहिए और कार्रवाई का निर्देश देना चाहिए, तो वो ऐसा कर सकते हैं.

पीएम मोदी से संपर्क करने का एकमात्र जरि‍या प्रधानमंत्री ऑफि‍स नहीं है. आप अन्य तरीकों से भी उनसे संपंर्क कर सकते हैं. हम आपको ऐसे तरीके बता रहे हैं, जि‍नके जरिए आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संपर्क कर सकते हैं.

1 वेबसाइट के माध्‍यम से करें संपर्क
इसके लि‍ए आपको http://www.pmindia.gov.in पर जाकर खुद को रजि‍स्‍टर करना होगा. यह एक छोटी सी प्रक्रि‍या है, जि‍ससे आप सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद कर सकते हैं. यह उनकी ऑफीशि‍यल वेबसाइट है. यहां से आप डायरेक्‍ट उन्‍हें मैसेज भेज सकते हैं.

pm se sikayat kaise kare

इसके बाद आपको वेब पेज को क्रॉल करना होगा, जहां नीचे की तरफ आपको 'प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करें' ऑप्शन मिलेगा. इसके नीचे लिखा होगा- प्रधानमंत्री को लिखें. आपको 'प्रधानमंत्री को लिखें' पर क्लिक करना है. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा. इसके अलावा आप https://pmopg.gov.in/pmocitizen/Grievancepmo.aspx पर क्लिक करके भी सीधे भी इस पेज पर पहुंच सकते हैं.
pm se sikayat kaise kare

इसमें आपको अपना नाम, जेंडर, अपने देश का नाम, पता, पिनकोड, राज्य का नाम, जनपद, फोन नंबर या मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी की जानकारी भरनी होगी. इसके बाद आपको एक कटेगरी का विकल्प मिलेगा, जिसमें आपको अपनी शिकायत की कटेगरी बतानी होगी. इसमें लोक शिकायतें, सुझाव, वित्तीय धोखाधड़ी, वित्तीय घोटाला, शुभकामनाएं, प्रधानमंत्री से मुलाकात और मैसेज जैसी कटेगरी दी गई हैं. इसके बाद एक टेक्स्ट बॉक्स मिलेगा, जिसमें आप अपनी बात या शिकायत को 4000 अक्षरों में लिख सकते हैं. इसके साथ ही आप पीडीएफ फाइल भी अपलोड कर सकते हैं.

ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो भी देख सकते है?

2 पत्र लि‍खें
Prime Minister's Office
South Block, Raisina Hill
New Delhi-110011
पत्र के ऊपर आप केवल ये भी लि‍ख सकते हैं – आदरणीय प्रधानमंत्री, 7 रेस कोर्स रोड, नई दि‍ल्‍ली. यह पत्र भी पीएमओ पहुंच जाता है.

3 पीएमओ या प्रधानमंत्री को ट्वीट करें
 आप ट्वि‍टर के जरि‍ए भी प्रधानमंत्री कार्यालय या फि‍र प्रधानमंत्री से संपर्क कर सकते हैं. दोनों के ट्वि‍टर हैंडल हैं - @PMOIndia या @Narendramodi

 4 फेसबुक से करें संपर्क.
आप प्रधानमंत्री के फेसबुक पेज पर भी संपर्क कर सकते हैं.उनका फेसबुक पेज है - https://www.facebook.com/narendramodi इसके अलावा आप पीएमओ के फेसबुक पेज के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं.
पीएमओ के फेसबुक पेज का लिंक है - <a href='https://www.facebook.com/PMOIndia/'>https://www.facebook.com/PMOIndia/</a>

5 ईमेल से संपर्क करें प्रधानमंत्री का ई मेल आईडी - narendramodi1234@gmail.com पीएमओ का ई मेल आईडी - connect@mygov.nic.in प्रधानमंत्री का ऑफिस ईमेल आईडी - <a href='mailto:indiaportal@gov.in'>indiaportal@gov.in</a>

6 फोन/फैक्स पीएमओ का फैक्स नंबर 
91 11 23019545, 23016857 पीएमओ का फोन नंबर 91 11 23012312

7 यू ट्यूब चैनल आप प्रधानमंत्री के यू ट्यूब चैनल के जरिए भी उनसे संपर्क कर सकते हैं
इसका लिंक है -https://www.youtube.com/user/narendramodi/featured इसके जरिए आप अपना संदेश भेज सकते हैं. इसमें सेंड मैसेज का ऑप्शन है. 

8 नमो ऐप नमो एंड्राइड एप्लीकेशन डाउनलोड करके भी आप प्रधानमंत्री से संपर्क कर सकते हैं
इसके बाद पीएम की ओर से आई मेल डायरेक्ट आपके मोबाइल पर आ जाएगी. इसके अलावा भी आपको बहुत सारी जानकारी मिलेगी। एप का नाम NaMo है. इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डानलोड कर सकते हैं.
इस लिंक पर जाकर आप एप डाउनलोड कर सकते हैं ttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.narendramodiapp

उम्मीद  करते है मैंने आपके साथ जो भी जानकारी साझा किया है उससे आप पूरी तरह से सन्तुष्ठ होंगे. लेकिन फिर भी आपको ऐसा लगता है की नहीं मेरा कुछ सवाल है जो मै आप से पूछना चाहते है तो निचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरुर बताये. जहा तक हेल्प होगा हेल्प करने की कोशिश की जाएगी. धन्यबाद

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad