भारतीय नागरिक की पहचान के लिए बहुत से महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र होते
है उनमें से एक है जन्म प्रमाण पत्र. यह एक ज़रुरी दस्तावेज़ है जिसकी कई जगह आवश्यकता होती है. अगर आपका या
आपके किसी भी फॅमिली मेम्बर का जन्म प्रमाण पत्र नही बना है और आप बनवाना चाहते है
चाहे वयक्ति का कितना भी उम्र हो, तो आज की पोस्ट बिहार में बर्थ सर्टिफिकेट कैसे
बनाए (birth-certificate-kaise-banawaye) में हम आपको
इसकी पूरी जानकारी देने वाले है.
जन्म प्रमाण पत्र क्या है? (Birth Certificate Kya Hai)
प्रत्येक शिशु का पहला कानूनी दस्तावेज होता है. इसमें शिशु का नाम
उसके माता-पिता के नाम के साथ दर्ज किया जाता है. बर्थ सर्टिफिकेट में शिशु के
पैदा होने की तारीख,
स्थान और लिंग के साथ अन्य कई कानूनी जानकारी अंकित की जाती है. यह
दस्तावेज बतौर शिशु की पहचान के रूप में भी काम आता है. आसान शब्दों में कहें, तो जन्म का
पंजीकरण यानी बर्थ सर्टिफिकेट (birth-certificate-kaise-banawaye)
प्रत्येक बच्चे का अधिकार है. इसके द्वारा आप बहुत सी सरकारी सुविधाओं का लाभ
प्राप्त कर सकते है. लेकिन अगर बर्थ सर्टिफिकेट आपके पास नहीं है तो आपके कई
महत्वपूर्ण कार्य रुक जाते है.
बिहार में किसी भी उम्र का वयक्ति का जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाये (birth-certificate-kaise-banawaye)
किसी भी उम्र का वयक्ति का जन्म प्रमाण पत्र (birth-certificate-kaise-banawaye)
बनाने से पहले हम आप को बता दे की बिहार में जन्म प्रमाण पत्र ऑफलाइन बनाये जाते
अभी ऑनलाइन का सुबिधा उपलब्ध नहीं है और जन्म प्रमाण पत्र तीन कंडीशन में बनाये
जाते है.
- 1.अगर आपका लड़का 1 से लेकर 21 दिन के बिच में है. और उसका जन्म प्रमाण पत्र नहीं बना है, तो यहाँ पर पहला कंडीशन अप्लाई होगा. इस कंडीशन में आपको जयादा कुछ नहीं करना होता है बस माता-पिता का आधार कार्ड अपने आगनबाड़ी सेविका को देना होता है, आगनबाडी सेविका 10 से 15 दिन में आपके लड़के का जन्म प्रमाण पत्र बना कर दे देती है.
- यदि आप पहला कंडीशन में जन्म प्रमाण पत्र बनवा रहे है तो इसके लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज़ों की जरुरत होती है (birth-certificate-kaise-banawaye) Document की List नीचे दी गयी है.
- माता-पिता का पहचान प्रमाण पत्र ( जैसे की आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट )
- जन्म स्थान प्रमाण पत्र
- बच्चे के जन्म की तारीख और नाम
- 2.अगर आपका लड़का 21 दिन से 30 का हो गया है है यहाँ पर दूसरा कंडीशन अप्लाई होता है, इस कंडीशन में भी आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता है बस माता पिता का आधार कार्ड अगर आप ग्रामीण में है तो पंचायत सचिव को देना होता है और सिटी टाउन से है तो अपने नगर पालिका में देना होता है, नगर पालिका/ पंचायत सचिव 10 से 15 दिन के अगर आपके लड़के का जन्म प्रमाण पात्र जरी कर देता है.
- यदि आप दूसरा कंडीशन में जन्म प्रमाण पत्र बनवा रहे है तो इसके लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज़ों की जरुरत होती है (birth-certificate-kaise-banawaye) Document की List नीचे दी गयी है.
- माता-पिता का पहचान प्रमाण पत्र ( जैसे की आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट )
- जन्म स्थान प्रमाण पत्र
- बच्चे के जन्म की तारीख और नाम
- 3.अगर आप या फिर आपका लड़का का उम्र 30 दिन से लेकर 1,5,10,50 साल तक का हो गया है तो यहाँ पर तीसरा कंडीशन अप्लाई होता है,यह कंडीशन थोडा टॉप होता है. इसमें कोर्ट से एफिडेविट करना पड़ता है और ब्लाक के द्वारा जन्म प्रमाण पत्र ऑफलाइन बनवान पड़ता है.
- यदि आप तीसरा कंडीशन में जन्म प्रमाण पत्र बनवा रहे है तो इसके लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज़ों की जरुरत होती है (birth-certificate-kaise-banawaye) Document की List नीचे दी गयी है.
- जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म (जन्म प्रमाण का सैंपल फॉर्म यहाँ से डाउनलोड करे)
- माता-पिता का पहचान प्रमाण पत्र ( जैसे की आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट )
- एक कोर्ट के द्वारा 100 का सपथपत्र ( सपथपत्र, अगर माता-पिता नहीं है तो अभिभावक के रूप के कोई ले सकता है)
- आगनबाडी सेविका का प्रमाणित सर्टिफिकेट
- मुखिया/ प्रधान/ वार्ड पार्षद का प्रमाणित सर्टिफिकेट
- वार्ड सदस्य/ सरपच का प्रमाणित सर्टिफिकेट
- चौकीदार का प्रमाणित सर्टिफिकेट
- खोजी शुल्क
फॉर्म कैसे भरना है, कहा जमा करना है, ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो जरुर देखे
क्यों बर्थ सर्टिफिकेट का होना अनिवार्य है? (Why is it
mandatory to have a berth certificate)
बर्थ सर्टिफिकेट (birth-certificate-kaise-banawaye) आगे चलकर बच्चे
के काफी काम आता है। इसका न होना कई बार कानूनी कार्यों में बाधा बन जाता है. जन्म
प्रमाण पत्र सबसे पहले बच्चे के स्कूल में एडमिशन के दौरान मांगा जाता है. इसलिए, बर्थ सर्टिफिकेट का होना अनिवार्य है। आइए,
जन्म
प्रमाण पत्र क्यों महत्वपूर्ण है, इससे संबंधित कुछ अन्य बिंदुओं पर भी नजर डाल
लेते हैं.
जन्म प्रमाण पत्र कितने दिन में प्राप्त होता है (how many days a birth certificate is receive)
- बर्थ सर्टिफिकेट (birth-certificate-kaise-banawaye) के लिए आवेदन करने के बाद आपको यह 1 से लेकर 2 महीने के बीच में मिल सकता है
- आप इसे ब्लाक/नगर निगम के ऑफिस में जाकर भी ले सकते हैं.
जन्म प्रमाण पत्र बनाने क लिए कितना शुल्क लगता है (Fee required for birth certificate)
- बर्थ सर्टिफिकेट (birth-certificate-kaise-banawaye) का पंजीकरण अगर शिशु के पैदा होने के 21 दिन के अंदर किया जाता है, तो कोई शुल्क अदा नहीं करना होता है, लेकिन 21 दिन के बाद निम्नलिखित शुल्क आपको देने पड़ सकते हैं
- शिशु के पैदा होने के 21 दिन से ज्यादा 30 दिन बीत जाने पर 5 रुपये का विलंब शुल्क देना होगा.
- 30 दिन के भीतर जन्म को दर्ज नहीं किया गया, तो प्रथम श्रेणी के मैजिस्ट्रेट या प्रेसिडेंसी मैजिस्ट्रेट के आदेश पर 10 रुपये के विलंब शुल्क के भुगतान पर जन्म पंजीकृत किया जाता है. और 100 का सपथपत्र लेना पड़ता है.
उम्मीद करते है हमने जो भी जानकारी आपके साथ साझा किया है उससे आप
पूरी तरह संतुष्टठ होंगे. फिर भी आपको ऐसा लगता है की नहीं मेरा कुछ सवाल है जो मै
आप से पूछना चाहते है तो, निचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते है, रिप्लाई
करने की कोशिश की जाएगी.
Ashif khan
ReplyDeleteAshif khan
ReplyDeleteYou are doing good job.In absence of proper knowledge about filling forms we have to suffer a lot.. Thanks a lot for guidance
ReplyDeleteBirth certificate kho jaane per kaise dobara milega process bataen please.
ReplyDeleteसर birth certificate बनवाने के लिए कर्मचारी का भी हस्ताक्षर चाहिए होता है क्या ?
ReplyDelete20 or 25 din me nahi ban sakta kaya
ReplyDelete18 sal ka ban sakta hai kaya shewan se
DeleteYou’ll find yourself spinning through fifty six exclusive slots, sitting 점보카지노 in for 34 completely different reside dealer games, and wagering throughout eight digital sports activities categories. Additionally, they host quite quantity of} specialty and video table gaming provisions for gamers needing a change of pace. As technology developed, naturally the gaming and gambling industry began to discover on-line avenues for offering their providers.
ReplyDelete