जब
भी हमें अपनी प्लाट या खेत की नापी करानी होती है तो हमें जमीन की नक्शा की
आवश्कयता पड़ता है. हमारे गाव में कुछ लोग ऐसे होते है जिनके पास जमीन का नक्शा
होता है. जब हम उस वयक्ति से जमीन का नक्शा मांगने जाते है तो वह 400 से 500 रूपया प्रतिदिन
के हिसाब से चार्ज करता है. तो हमें मजबूरन पैसे देकर नक्शा को लाना पड़ता है. लेकिन आज के इस
आर्टिकल में मै आप को बताऊगा की आप भारत के किसी भी राज्य का जमीन का नक्शा ऑनलाइन
घर बैठे कैसे देख सकते है. क्युकी आजकल के डिजिटल ज़माने में सब कुछ पॉसिबल है. बस
आपको जानकारी होना चाहिए.
भारत के किसी भी राज्य का ऑनलाइन जमीन का नक्शा कैसे देखे?
आपको
बता दे की ऑनलाइन जमीन का नक्शा निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने राज्य के
ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. जैसे की मान लीजिये हमें बिहार का जमीन का नक्शा ऑनलाइन
देखना है तो, हमें गूगल में टाइप करना होगा BHU NAKSHA BIHAR.
तो
बिहार का जमीन का ऑफिसियल वेबसाइट नजर आएगा जैसे की आप निचे दिए गए पिक्चर में देख रहे होंगे.
भू
नक्शा के बिहार ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लीक करेंगे तो बिहार का जमीन का नक्शा दिखाई देगा.
उसी
तरह अगर आपको उतर प्रदेश के जमीन का नक्शा देखना है तो गूगल में टाइप करेंगे BHU
NAKSHA UP तो आपको उतर प्रदेश का जमीन का नक्शा का वेबसाइट मिल गायेगा, जहा से आप
उतर प्रदेश का भी जमीन का नक्शा देख सकते है.
उसी
तरह आप मान लीजिये अगर आप मध्य प्रदेश के जमीन का का नक्शा ऑनलाइन देखना चाहते है
तो गूगल में लिखेगे BHU NAKSHA MP तो MP का BHU NAKSHA का ऑफिसियल वेबसाइट आपको
मिल जायेगा.
भारत
में किसी भी राज्य का ऑनलाइन नक्शा देखने की पूरी जानकारी निचे दिए गए विडियो में
बताया गया है.
उम्मीद
करते है मैंने जो जानकारी आपके साथ साक्षा किया है उससे आप सहमत होंगे. फिर भी आप
को ऐसा लगता है की मेरा कोई सवाल है तो आप कमेंट सेक्शन में कमेट करके जरुर बताये.
जहा तक हेल्प होगा हेल्प करने की कोशिश की जाएगी.
Sir Aap Apna Number Dijye Kaam Hai
ReplyDeleteDear Umesh ji, Please give me your contact number.I wish to talk to you personally.
ReplyDelete