आयुष्मान भारत योजना क्या है, लिस्ट में नाम ऑनलाइन कैसे देख और आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कैसे बनाये - Umesh Talks

Subscribe Us

Post Top Ad

Saturday, 25 January 2020

आयुष्मान भारत योजना क्या है, लिस्ट में नाम ऑनलाइन कैसे देख और आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कैसे बनाये



ayushman bharat kya hai aur card kaise banaye

दोस्तों इस आर्टिकल में माध्यम से हम जानेगे की आयुष्मान भारत योजना क्या है, आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में नाम ऑनलाइन कैसे देख सकते है, अगर लिस्ट में नाम है तो,आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कैसे बनवा सकते हैं?

आयुष्मान भारत योजना क्या है? (Ayushman Bharat Yojana Kya hai)

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं. देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश में सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना का संचालन कर रहे हैं आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों खासकर बीपीएल धारक को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है. इस योजना के अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये तक का कैशरहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जा रहा है. एक आंकड़े के मुताबिक, 10 करोड़ बीपीएल धारक परिवार समेत लगभग 50 करोड़ लोग इस योजना का प्रत्यक्ष लाभ उठाने की दिशा की ओर अग्रसर हैं. इसके अलावा बाकी बची आबादी को भी इस योजना के अन्तर्गत लाने की योजना है..
आयुष्मान भारत योजना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 अप्रैल 2018 को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती के दिन छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से आरम्भ किया था. जबकि अंत्योदय के स्वप्नद्रष्टा पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्मतिथि 25 सितंबर 2018 से प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ही इस योजना को पूरे देश में लागू कर दिया गया है. इस योजना में दो प्रमुख तत्व शामिल हैं:- एक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, जो अब आयुष्मान भारत योजना में तब्दील हो चुकी है, के तहत सरकार 10 करोड़ गरीब और कमजोर परिवारों के लगभग 50 करोड़ लाभार्थियों को कवर कर रही है. यह हर परिवार के लिये, प्रति वर्ष 5 लाख रुपये के मुल्य के लिए माध्यमिक और तृतीयक स्तर पर अस्पताल में देखभाल के लिये कवरेज प्रदान करती है.
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा Ayushman Bharat Yojana Golden Card बनाए जा रहे है? ताकि देश के नागरिकों को  इस योजना का लाभ आसानी से प्राप्त हो सके. और उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े. आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत पात्र नागरिकों की पूरी जानकारी फीड होती है. जिसका उपयोग करके  कोई भी नागरिक किसी भी पंजीकृत सरकारी अथवा गैर सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करवा सकते हैं.

कौन ले सकता है आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड का लाभ (Benefits of Ayushman Bharat Golden Card)

सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना 2011 के हिसाब से ग्रामीण इलाके के करीब 8.03 करोड़ परिवार और शहरी इलाके के 2.33 करोड़ परिवार आयुष्मान भारत योजना के दायरे में आ रहे हैं. आयुष्मान भारत योजना में मोदी सरकार ने महिला, बच्चे और सीनियर सिटीजन को अधिक तरजीह दी जा रही है. आयुष्मान भारत योजना की सबसे बड़ी विशेषता में शामिल होने के लिए परिवार के आकार और उम्र का कोई बंधन नहीं है.
आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के आप योग्य हैं कि नहीं इसकी जानकारी का पता आप अपने राशन कार्ड और मोबाइल नंबर से भी कर सकते हैं. किसी परिवार का राशन कार्ड नंबर या उस परिवार के सदस्यों का मोबाइल नंबर डाटा कलेक्शन के तहत लिया है, जिसे डालकर आपको पोर्टल पर इसका पता चल सकेगा कि आप आयुष्मान स्कीम का लाभ ले सकते हैं या नहीं. सर्च के सफल रहने पर आपको एक मैसेज मिलेगा, जिसमें  आपको पता चलेगा कि आप इस योजना का लाभ ले सकेंगे कि नहीं.

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में नाम ऑनलाइन कैसे देखे (How to check name in Ayushman bharat list)

सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://mera.pmjay.gov.in/search/login पर जाना होगा.
ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दिए गए बॉक्स में भरना होगा. और साथ ही साइड में दिए हुए कैप्चा कोड को उसके सामने दिए हुए बॉक्स में भरना होगा. और इसके पश्चात आपको जनरेट ओटीपी बटन पर क्लिक करना होगा.
ayushman bharat kya hai aur card kaise banaye

आप जैसे ही आप जनरेट OTP बटन पर क्लिक करेंगे. आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा. OTP आपको यहां दिए गए बॉक्स में भरकर Sumbit बटन पर क्लिक करना होगा.

ayushman bharat kya hai aur card kaise banaye

जैसे ही आप Submit करेंगे. आपके सामने एक सर्च बॉक्स ओपन होकर आ जाएगा. सर्च बॉक्स में पहले आपको अपना राज्य सेलेक्ट करना होगा. उसके पश्चात आप किस तरीके से अपना नाम सर्च करना चाहते हैं. उसे सेलेक्ट करना होगा. और फिर आपको नीचे उस डॉक्यूमेंट की संख्या भरनी होगी. जिसके द्वारा आप अपना नाम सर्च करना चाहते हैं.

जैसे यदि आप अपने मोबाइल नंबर के द्वारा अपना नाम सर्च करना चाहते है. तो आपको नीचे दिए गए बॉक्स में अपना नाम मोबाइल नंबर भरना होगा. और फिर सर्च ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

जैसे ही आप सर्च ऑप्शन पर क्लिक करेंगे. आपके मोबाइल नंबर के द्वारा जितने भी नागरिकों का आयुष्मान भारत योजना में नाम होगा. उनकी सब की जानकारी आपके स्क्रीन पर शो होगी आप और अधिक जानकारी के लिए आप डिटेल्स बटन को क्लिक करके देख सकतें हैं.

ayushman bharat kya hai aur card kaise banaye

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कैसे बनवाए  (Ayushman bharat golden card kaise banaye)

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए सरकार जगह-जगह शिविर लगवा रही है. इस कार्ड के जरिए आपका पूरा इलाज फ्री में होगा. आयुष्मान योजना में रजिस्टर्ड हॉस्पिटल में आयुष्मान मित्रों को नियुक्त किया गया है, जो इलाज करने वालों की मदद करेंगे. आयुष्मान भारत का गोल्डन कार्ड जन सेवा केंद्र और डीएम के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है. कार्ड को आप इसे केवल वहीं से डाउनलोड कर सकते हैं, जहां से आपने इसे बनाया हो. गोल्डन कार्ड को जिस अधिकारी या एजेंट ने बनाया हो वहीं आपको डाउनलोड करके दे सकता है.

Ayushman Bharat Golden Card बनवाने के लिए जरूरी कागज (Document Required for Ayushman Bharat Golden Card )

Ayushman Card बनवाने के लिए आपके पास दो चीजे जरूर होनी चाहिए. पहला आधार कार्ड तथा दूसरा राशन कार्ड, क्योंकि कार्ड जारी करने से पहले जनगणना के अनुसार पात्र सदस्यों का आधार कार्ड से वेरिफिकेशन किया जाएगा. इसके साथ ही राशन कार्ड में अंकित नंबर से परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी ली जाएगी. इसके साथ ही डाक पोस्ट की तरफ से आए पत्र (Letter) को भी साथ लेकर जाए.


किन-किन बीमारियों का इलाज होगा मुफ्त में, आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड से (Benefits of Ayushman Bharat Golden Card)

सबसे बड़े सवाल की बात करें तो लोगों के मन में यही चल रहा है कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कौन सी बीमारी का मुफ्त में इलाज होगा. आयुष्मान बीमा योजना के अंतर्गत सभी प्रकार की गंभीर बीमारियां जैसे – कैंसर, दिल की बीमारी, किडनी, लीवर डायबिटीज समेत करीब 1300 से अधिक बीमारियों का इलाज करवाया जा सकता है. इस योजना का लाभ किसी भी सरकारी अथवा रजिस्टर्ड प्राइवेट हॉस्पिटल से प्राप्त किया जा सकता है.

आयुष्मान भारत योजना में शामिल होने के लिए, ग्रामीण इलाकों में-
  • मोटे तौर पर ग्रामीण इलाके में कच्चा मकान होना चाहिए
  • परिवार में किसी व्यस्क (16-59 साल) का नहीं होना, परिवार की मुखिया महिला हो.
  • परिवार में कोई दिव्यांग हो.
  • अनुसूचित जाति और जनजाति से हों.
  • भूमिहीन व्यक्ति व दिहाड़ी मजदूर हों.
  • इसके अलावा, ग्रामीण इलाके के बेघर व्यक्ति.
  • निराश्रित, दान या भीख मांगने वाले.
  • आदिवासी और कानूनी रूप से मुक्त बंधुआ.
शहरी इलाकों मे
  • भिखारी, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामकाज करने वाले.
  • रेहड़ी-पटरी दुकानदार, मोची, फेरी वाले.
  • सड़क पर कामकाज करने वाले अन्य व्यक्ति.
  • कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले मजदूर.
  • प्लंबर, राजमिस्त्री, मजदूर, पेंटर, वेल्डर,
  • सिक्योरिटी गार्ड, कुली और भार ढोने वाले अन्य कामकाजी व्यक्ति.
  • स्वीपर, सफाई कर्मी, घरेलू काम करने वाले.
  • हैंडीक्राफ्ट का काम करने वाले लोग, टेलर, ड्राइवर, रिक्शा चालक, दुकान पर काम करने वाले लोग.


आयुष्मान भारत योजना  का हेल्पलाइन नंबर (Ayushman Bharat Scheme Helpline Number)

आप इन नंबरों पर इस बात का पता कर सकते हैं कि आप आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी हैं या नहीं. हेल्पलाइन का नंबर 14555 है. इस पर मरीज आयुष्मान भारत योजना की जानकारी ले सकते हैं. धानमंत्री जन आरोग्य योजना का एक और हेल्पलाइन नंबर 1800 111 565 भी है. यह नंबर 24 घंटे चालू रहेगा.

उम्मीद करते है हमने जो भी जानकारी आपके साथ साझा किया है उससे आप पूरी तरह संतुष्टठ होंगे. फिर भी आपको ऐसा लगता है की नहीं मेरा कुछ सवाल है जो मै आप से पूछना चाहते है तो, निचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते है, रिप्लाई करने की कोशिश की जाएगी.

1 comment:

Post Bottom Ad