state bank of india kyc form kaise bhare, sbi kyc details updation form, sbi kyc form pdf 2019 download - Umesh Talks

Subscribe Us

Post Top Ad

Saturday, 21 December 2019

state bank of india kyc form kaise bhare, sbi kyc details updation form, sbi kyc form pdf 2019 download

sbi kyc form kaise bhare | bank of india ka kyc form kaise bhare | kyc application form kyc form free download | sbi kyc form pdf 2019 download | sbi kyc form pdf download | sbi kyc details updation form | how to fill sbi kyc form 2019 | kyc kya hai in hindi | kyc full form in bank in english | kyc full form meaning in hindi | umesh talks




नमस्ते मेरा नाम उमेश है और उमेश टॉक्स वेबसाइट पर आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की State bank Of India का KYC फॉर्म कैसे भरे जाते है और कहा जमा करना पड़ता  हैं.  आप सभी को पता है की KYC अभी हर जगह कितनी महत्वपूर्ण हो गई है.  खासकर के सभी बैंको में यह और भी महत्वपूर्ण हो गई है इसलिए हमें अपना KYC फिर चाहे वह बैंक का हो या फिर पोस्ट ऑफिस यह फिर और किसी संस्था का अपडेट जरुर करा लेना चाहिए. जिससे हमें भविष्य में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. इस लेख में हमने sbi बैंक का KYC फॉर्म  किस तरह भरा जाता है वह बताने जा रहे है.


KYC Kya Hai in Hindi
कुछ बैंकों पर मनी लॉन्ड्रिंग यानी ब्लैक मनी को वाइट मनी में बदलने के आरोप लगे हैं. एक सरकारी बैंक की विदेशी ब्रांच में तो दाऊद इब्राहिम गैंग का पैसा जमा होने के भी आरोप हैं. शुरुआती जांच से पता चला है कि इनके अकाउंट तो नियमों के मुताबिक ही खोले गए थे.  लेकिन खाता खोलने वालों की जांच में कोताही बरती गई थी. यही कारण है कि रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को अपने अकाउंट होल्डर्स से नए सिरे से केवाईसी फॉर्म भरवाने को कहा है. KYC करा लेने से बैंक आपके ऊपर पूरी तरह भरोसा कर लेता है की आप एक अछे कस्टमर है और आप भविष्य में कभी बैंक को धोखा नहीं दे सकते है.

SBI KYC Documents
SBI KYC Identity Proof
  1. पासपोर्ट
  2. वोटर आईडी कार्ड
  3. पैन कार्ड
  4. ड्राइविंग लाइसेंस
  5. आधार कार्ड
  6. केंद्र सर्कार या राज्य सरकार दवरा मान्य कोई भी फोटो आईडी प्रूफ

SBI KYC Address Proof
  1. पासपोर्ट
  2. वोटर आईडी कार्ड
  3. राशन कार्ड
  4. इलेक्ट्रिसिटी बिल
  5. बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  6. एलपीजी गैस बिल
  7. लैंडलाइन टेलीफोन बिल
  8. क्रेडिट कार्ड बिल
  9. डीमैट अकाउंट स्टेटमेंट
  10. बैंक पासबुक
  11. ड्राइविंग लाइसेंस
नोट-विदेश में रहने वाले भारतीयों के लिए अपने पासपोर्ट कॉपी सबमिट करना अनिवार्य है


SBI Kyc Form Kaise Bhare

आर्टिकल के माध्यम से SBI Kyc Form Kaise Bhare ये तो बता पाना मुस्किल है, लेकिन निचे दिए गए विडियो को देख आप KYC फॉर्म आसानी से भर सकते है


SBI Old KYC Form Kaise Bhare Video Link



SBI New KYC Form Kaise Bhare Video Link




KYC से जुडी कुछ जरुरी जानकारी

केवाईसी फॉर्म : आप अपने बैंक की किसी भी ब्रांच में जाकर यह सिंपल-सा फॉर्म भर सकते हैं.  इसमें नाम, एड्रेस, अकाउंट नंबर, पैन नंबर जैसी डीटेल भरनी होंगी. फोटो लगाना होगा.

डॉक्युमेंट्स की कॉपी : केवाईसी फॉर्म के साथ आपको अपनी पहचान और पते के सबूत जमा करने होंगे. आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी और पैन कार्ड जैसे कई विकल्प हैं. आधार कार्ड तो एड्रेस प्रूफ का भी काम करेगा, नहीं तो अलग से दस्तावेज देने होंगे. एड्रेस का कोई प्रूफ न होने पर एफिडेविट भी दिया जा सकता है.

ऑनलाइन ऑप्शन भी : आप केवाईसी फॉर्म इंटरनेट पर भी भर सकते हैं लेकिन डॉक्युमेंट्स और फोटो वेरिफाई करवाने के लिए आपको बैंक जाना होगा.

सावधानी जरूरी : केवाईसी के साथ दस्तावेज देते समय कोताही न बरतें। बैंक आपके डॉक्युमेंट्स की जांच करेगा। अगर गड़बड़ी मिली तो आपके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है.


उम्मीद करते है की मैंने जो भी जानकारी आपके साथ शेयर किया है वो आपको पंसंद आया होगा और आपका जो भी सवाल है उसका जबाब मिल गया होगा. तो प्लीज शेयर जरुर कर दे. और फिर भी आपको लगता है की मेरा कुछ सवाल है तो हमें कमेंट करके जरुर बताये. मदद करने की पूरी कोशिश की जाएगी. धन्यवाद

3 comments:

  1. Mukesh Kumar Thakur vill Simari bichain post office karma lahing. P. S. Tandwa Disrtik Aurangabad Bihar

    ReplyDelete
  2. The development of artificial intelligence (AI) has propelled more programming architects, information scientists, and different experts to investigate the plausibility of a vocation in machine learning. Notwithstanding, a few newcomers will in general spotlight a lot on hypothesis and insufficient on commonsense application. machine learning projects for final year In case you will succeed, you have to begin building machine learning projects in the near future.

    Projects assist you with improving your applied ML skills rapidly while allowing you to investigate an intriguing point. Furthermore, you can include projects into your portfolio, making it simpler to get a vocation, discover cool profession openings, and Final Year Project Centers in Chennai even arrange a more significant compensation.

    Data analytics is the study of dissecting crude data so as to make decisions about that data. Data analytics advances and procedures are generally utilized in business ventures to empower associations to settle on progressively Python Training in Chennai educated business choices. In the present worldwide commercial center, it isn't sufficient to assemble data and do the math; you should realize how to apply that data to genuine situations such that will affect conduct. In the program you will initially gain proficiency with the specialized skills, including R and Python dialects most usually utilized in data analytics programming and usage; Python Training in Chennai at that point center around the commonsense application, in view of genuine business issues in a scope of industry segments, for example, wellbeing, promoting and account.

    The Nodejs Projects Angular Training covers a wide range of topics including Components, Angular Directives, Angular Services, Pipes, security fundamentals, Routing, and Angular programmability. The new Angular TRaining will lay the foundation you need to specialise in Single Page Application developer. Angular Training

    ReplyDelete
  3. मोबाईल.लिंकाsbi.bank

    ReplyDelete

Post Bottom Ad