गाड़ी का सेल लैटर फॉर्म कैसे लिखे | sale letter form kaise bhare in hinid | sell letter kaise likhe
नमस्ते मेरा नाम उमेश है और उमेश टॉक्स वेबसाइट
पर आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की पुराना गाड़ी
बेचते समय सेल लैटर किस तरह से लिखा जाता है और सेल लैटर फॉर्म कैसे भरा जाता है.
वैसे तो गाड़ी बेचते समय गाड़ी ट्रान्सफर करना
जरुरी होता है लिकिन किसी कारन गाड़ी की ट्रान्सफर नहीं होने पर सेल लैटर लिखा जाता
है. सेल लैटर का वैधता लगभग 45 से 60 दिनों तक का होता है. इसके अंदर अपने गाड़ी को
ट्रान्सफर करना होता है. खरीदार वाहन का रजिस्ट्रेशन न करवाए तो बेचने वाले
को यह अधिकार है कि वह 14 दिन में सूचना रजिस्ट्रीकर्ता प्राधिकारी को दे. अगर वह 45
से 60 दिन में रजिस्ट्रेशन नहीं कराता है तो वाहन का रजिस्ट्रेशन आरटीओ रद्द कर
सकता है.
क्या है सेल लैटर?
अगर आपने भी अपनी पुरानी कार या मोटरसाकिल किसी
को बेची है तो सबसे पहले उससे सेल लैटर
जरुर लिखवा लें नहीं तो आपको इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. अगर आपने सेल लैटर नहीं लिखाया है और अगर पुरानी कार का वर्तमान मालिक एक्सिडेंट
करता है तो मुआवजे के तौर पर आपको पैसे देने पड़ेंगे. साफ शब्दों में कहें तो कार या बाइक बेचकर अगर
उसका सेल लेटर अगले मालिक के नाम पर नहीं किया गया है तो दुर्घटना होने की स्थिति
में हर्जाना पहले मालिक को भरना होगा.
पांच केस : देखिए किसी और की गलती से कैसे आया
संकट
केस 1- जिसने खरीदा, उसने
किसी और को बेचा, हादसा किसी और ने किया, चक्कर
इन्हें काटने पड़े
जयपुर जिले के गांधीनगर निवासी चंद्रकांता
व्यास ने वाहन स्टाम्प पेपर पर हेमराज बुनकर को 2014 में बेचा. हेमराज ने कुछ समय
बाद ही उस वाहन को दीपक सैन नामक दूसरे शख्स को बेच दिया. दीपक ने आमेर घाटी में
एक आदमी को टक्कर मार दी. हादसे में उस व्यक्ति की मृत्यु हो गई. चूंकि वाहन चंद्रकांता के नाम था। उन्हें पुलिस
थाने के चक्कर लगाने पड़े. एक साल तक जब भी पुलिस उन्हें बुलाती, उन्हें
जाना पड़ता
.
केस 2- गाड़ी साले को स्टांप पर बेची, शराब
तस्करी में गाड़ी पकड़ी गई तो जीजा जेल में पहुंचा
सुरेश ने वाहन स्टाम्प पेपर पर अपने साले संजीव
को बेचा. संजीव शराब तस्करी में लिप्त था। संजीव ने सुरेश से खरीदी गाड़ी को तस्करी
में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. नीमकाथाना तहसील के पाटन में एक शख्स शराब तस्करी
में पकड़ा गया. जो गाड़ी पकड़ी गई, वो सुरेश के नाम पर थी. पुलिस नंबरों के जरिए
सुरेश के घर पहुंच गई। नतीजतन, पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया. सुरेश
अभी जेल में है। केस अदालत में विचाराधीन है.
केस 3- वाहन जिसने खरीदा, उसने
किसी को टक्कर मार दी, कोर्ट ने वाहन बेचने वाले पर लगाया हर्जाना
भांकरोटा निवासी इमरान ने वाहन अपने रिश्तेदार
लियाकत अली खान को 2 लाख रुपए में बेचा था. लियाकत से हुए हादसे में कान्हाराम
स्वामी की मृत्यु हो गई. लियाकत ने न तो वाहन का फिटनेस करवाया था, न
ही बीमा ले रखा था। नतीजतन कोर्ट ने इमरान पर 2.21 लाख रुपए व लियाकत पर 1.50 लाख
रुपए का जुर्माना लगा दिया. लियाकत की वजह से इमरान को मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी
सो अलग.
केस 4-गाड़ी बिकी, नाम नहीं बदला,
कोर्ट ने मूल खरीदार को भी माना हादसे में आरोपी
गाड़ी रामकिशनी के नाम पर थी. उसने मुन्नालाल को
स्टाम्प पेपर पर बेच दी। 2013 में मुन्नालाल से हुए हादसे में 60 वर्षीय बिरदीचंद
की मौत हो गई. नाम ट्रांसफर नहीं हाेने के कारण, कोर्ट ने
रामकिशनी व मुन्नालाल पर 1.25 लाख का सयुंक्त हर्जाना लगाया.
केस 5- 5 बार स्टांप पर बिकती चली गई गाड़ी,
सालों बाद हादसा तो भी मूल खरीदार पर जुर्माना
मुंबई के प्रशांत ने गाड़ी रजिस्ट्रेशन कराए
बिना गिरीश रामरतन को बेच दी। गाड़ी आगे 5 बार स्टांप पेपर पर बिकी. पांचवें खरीदार
दीपक कुमार के जरिए हादसे में प्रह्लाद मीणा की मौत हो गई. कोर्ट ने प्रशांत को ही
वाहन का असली स्वामी माना. संयुक्त जुर्माना लगाया.
सेल लैटर लिखने से पहले इन बातो का ध्यान रखे
गाड़ी का इंजन, चेसिस और रजिस्ट्रेशन नंबर सही
से भरे
गाड़ी कब और कितने रूपए में बेचा जा रहा है, सेल लैटर में मेंशन करे
गाड़ी जिनसे बेच रहे है, उसनके बारे में अच्छी
से जानकरी प्राप्त कर ले
सेल लैटर लिखते समय क्रेता से गाड़ी को
ट्रान्सफर करने का समय फिक्स करे ले.
गाड़ी की आज से पूरी जिम्मेदारी गाड़ी क्रेता का
होगा. ये बता उनको समझा दे.
सेल लैटर फॉर्म कहा से ख़रीदे?
सेल लैटर फॉर्म नोटेरी बिक्रेता से ख़रीदे. ये
फॉर्म लगभग 250 में आसानी से बना बनाया मिल जाता है. अगर आप चाहे तो कौर्ट के
मध्यम से भी फॉर्म को बनवा सकते है. लेकिन कोर्ट से बनाने में समय के साथ ज्यादा
पैसे भी लग सकता है.
सेल लैटर फॉर्म कैसे भरे
सेल लैटर फॉर्म कई लोग गलत भर देते है. जिसकी
वजह से उन्हें आगे चलकर बहुत सारी मुसीबतों का सामना करना पड़ जाता है. फॉर्म को
स्टेप बाय स्टेप सावधानी के साथ भरे.
फॉर्म को कैसे भरना है निचे दिए गए विडियो में स्टेप बाय स्टेप बताया गया है.
Sir Lpc Kaiser banaye online
ReplyDelete