LPC (Land Possession Certificate) ऑनलाइन घर बैठे कैसे बनाये? - Umesh Talks

Subscribe Us

Post Top Ad

Tuesday, 3 December 2019

LPC (Land Possession Certificate) ऑनलाइन घर बैठे कैसे बनाये?



LPC (Land Possession Certificate) ऑनलाइन घर बैठे कैसे बनाये?

नमस्ते मेरा नाम उमेश है और उमेश टॉक्स वेबसाइट पर आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की LPC (Land Possession Certificate) ऑनलाइन घर बैठे कैसे बनाये?


अगर आप के पास जमीन है तो LPC (Land Possession Certificate)  की जरुरत पड़ता ही रहता होगा. ऐसे में आप के पास अभी तक LPC (Land Possession Certificate)  नही तो जल्द बनवा लेनी चाहिए. जैसे की पहले हमें LPC (Land Possession Certificate) ब्लाक जाकर बनवाना पड़ता था. जिसके चलते हमें बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना भी पड़ता था. लेकिन LPC (Land Possession Certificate) को लेकर सरकार ने लोगो को एक बहुत बड़ी रहत दी है की अब आप घर बैठे खुद से अपने जमीन का LPC (Land Possession Certificate) ऑनलाइन बनवा सकते है? तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताऐगे की कैसे ऑनलाइन करना है तो चलिए शुरुआत करते है.

LPC (Land Possession Certificate) क्या होता है?
LPC (Land Possession Certificate)  राज्य सरकार द्वारा जमीन के मालिक को जारी किया गया एक दस्तावेज होता है. असल में यह भूमि के स्वामित्व का सबूत है. इसकी आवश्यकता अनेक मामलों जैसे बैंक से ऋण प्राप्त करने में, भू-अर्जन के मामलों में भूमि पर अपना दावा प्रस्तुत करने में, न्यायिक मामलों में भूमि धारण का प्रमाण स्वरूप प्रस्तुत करने में, अचल सम्पति को दर्शाने में, किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने से लेकर राज्य सरकार से किसी भी तरह का कृषि अनुदान लेने में उपयोग किया जाता है.

LPC (Land Possession Certificate) बनवाने से पहले ये बाते जरुर घ्यान रखे.
आप खुद का जमीन का ही LPC (Land Possession Certificate) बनवा सकते है, अगर जमीन आपके दादा परदादा के नाम से है तो,उस जमीन का जमाबंदी सबसे पहले अपने नाम पर कायम कराना होगा. LPC (Land Possession Certificate) ऑनलाइन अप्लाई करते समय आपके पास जमीन का सही-सही  खता, खेसरा नंबर होना चाहिए.


LPC (Land Possession Certificate) ऑनलाइन कैसे बनाये?
सबसे पहले http://biharbhumi.bihar.gov.in/BiharBhumi/newhome2.aspx पर जाये और दाखिल ख़ारिज आवेदन पर क्लिक करे

LPC (Land Possession Certificate) ऑनलाइन घर बैठे कैसे बनाये?

अगर आप पहले से यहाँ रजिस्टर किया है तो यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करे, रजिस्टर नही किया है 

LPC (Land Possession Certificate) ऑनलाइन घर बैठे कैसे बनाये?

तो सबसे पहले Registration  पर क्लीक करके जो भी जानकरी माँगा जा रहा है उसे भर कर रजिस्टर कर ले. सफलता पुर्बक रजिस्टर करने के बाद बनाये गए यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करे

LPC (Land Possession Certificate) ऑनलाइन घर बैठे कैसे बनाये?

लॉग इन करने बाद आपके पास इस तरह का इंटरफ़ेस नजर आएगा. अपना जिला और ब्लाक यानि की सर्कल को सेलेक्ट करे और Apply For LPC पर क्लीक करे.

LPC (Land Possession Certificate) ऑनलाइन घर बैठे कैसे बनाये?

जिस जमीन का LPC (Land Possession Certificate)  ऑनलाइन बनवाना चाहते है उस जमीन का डिटेल्स डाले जैसे.. की खाता और खेसर नंबर और सर्च पर क्लीक करे. जैसे ही सर्च पर क्लिक करेगे तो जो आप जमीन का डिटेल्स डाले है वो आपको नजर आएगा. अगर आप को लगता है की जो जमीन का डिटेल्स हम डाले है वो वही जमीन का डिटेल्स है तो चयन करे पर क्लीक करे



LPC (Land Possession Certificate) ऑनलाइन घर बैठे कैसे बनाये?

अब Apply For LPC पर क्लीक करे

LPC (Land Possession Certificate) ऑनलाइन घर बैठे कैसे बनाये?

जैसे ही आप Apply For LPC पर क्लीक पर क्लिक करेगे तो आपको एक फॉर्म भरने को कहा जायेगा.

LPC (Land Possession Certificate) ऑनलाइन घर बैठे कैसे बनाये?

फॉर्म कैसे भरना है और किस तरह से आप को लपक सर्टिफिकेट मिलेगा. निचे दिए गए विडियो में स्टेप बाय स्टेप बताया गया है



उम्मीद करते है की मैंने जो भी जानकारी आपके साथ शेयर किया है वो आपको पंसंद आया होगा और आपका जो भी सवाल है उसका जबाब मिल गया होगा. तो प्लीज शेयर जरुर कर दे. और फिर भी आपको लगता है की मेरा कुछ सवाल है तो हमें कमेंट करके जरुर बताये. मदद करने की पूरी कोशिश की जाएगी. धन्यवाद


3 comments:

  1. Sir Mera LPC apply kiye 40din ho Gaya h Kya Karu

    ReplyDelete
    Replies
    1. Aap online help le sakte hai kuch pese dekar online apply Kara sakte hai mene karaya thha mera 7 din me hogya thah

      Delete

Post Bottom Ad