नमस्ते मेरा नाम उमेश है और उमेश टॉक्स वेबसाइट पर आप सभी का
बहुत-बहुत स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की बिना पूजी के मेडिकल की दुकान खोल कर लाखो रूपए
कैसे कमाए.
दोस्तों अगर आपके आस-पास
एक ऐसा जगह है जहा लोग हमेशा आते जाते रहते है. मेरा
मतलब छोटा-मोटा बाज़ार जहा लोग रोज आते जाते रहते हो. तो
वहा पर आप एक मेडिकल शॉप खोल कर अच्छी खासी पैसे कमा सकते हो. लेकिन
यहाँ पर एक बात आपको ध्यान देना होगा की आप को मेडिकल की हर ड्रग और दवाईयो के
बारे में अच्छी से जानकारी होना चाहिए. ऐसा भी नही है की आपको
जानकारी नही है तो आप शॉप नहीं खोल सकते, लेकिन आपको एक मेडिकल ड्रग जानकर वयक्ति को मेडिकल शॉप में
रखना पड़ेगा. धीरे धीरे आपको भी मेडिकल की सारी दवाइयो के
बारे में जानकारी हो जाएगी.
कैसे खोले मेडिकल शॉप
किसी भी छोटा मोटा शॉप खोलने के लिए हमें पैसे
की जरुरत पड़ती है. दरअसल हमारे पास पैसे होती
नही है की शॉप को खोले. लेकिन यहाँ पर हम आप को एक
ऐसी जानकारी देने जा रहे है की अगर आपके पास पैसे नहीं है तो भी आप शॉप को ओपन कर
सकते हो. अब यहाँ पर आपके मन में ये चल रहा होगा आखिर
वो क्या है जिससे बिना पूजी के शॉप खोल सकते है, तो
हम आप को बता दे की आप लोन लेकर अपने शॉप को ओपन कर सकते हो. अब
यहाँ पर आप कहोगे की आखिर लोन कौन देगा और लोन लेकर हम मेडिकल की ही दुकान क्यों
करे, तो दोस्तों हम आपको बता दे की मेडिकल की शॉप
कम पूजी में खुल सकती है और उससे कमाई ज्यादा होती है.
लोन कहा से ले.
लोन लेने की लिए आपको कही नहीं जाना है,
और न ही Documerts Verificartion करने की जरुरत है. बस
अपनी smartphone उठाइए नेट को ऑन कीजिये और Mobikwik मोबाइल
वॉलेट App को अपने Smartphone में
इनस्टॉल कीजिये. जैसे ही आप Mobikwik वॉलेट
App को ओपन करेगे आपसे आपका मोबाइल
नंबर मांगेगा. मोबाइल नंबर डालकर Sing Up कीजिये. Sing Up करने
के बाद वहा पर आपको एक आप्शन मिलेगा Get Instant Loan Rs.60000. उस
आप्शन पर क्लिक करने पर आपसे आपका आधार नंबर, पैन
कार्ड नंबर और बैंक Deatail भरने के बाद आपको Rs.60000
रूपए तक का लोन मिल जायेगा..
नोट- आपसे अनुरोध है की लोन
लेने से पहले Mobikwik के कस्टमर से लोन की सारी डिटेल्स
जरुर जान
ले.
इस लोन को लेकर आप किसी भी तरह की शॉप खोल
सकते है. मेडिकल शॉप की बारे में मैंने इस लिए आप को
बताया कि कम पूजी में अच्छी प्रोफिट होगी,
तो उमीद करते है यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा. अगर
इस आर्टिकल के सम्बंधित आपका कोई सवाल है तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना
सवाल कमेंट जरुर करे. हम आपके सवाल का जबाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. धन्यवाद
Bahut Achchi Bat hai
ReplyDeleteNice article
ReplyDeleteBina farmacy certificate ke kaise khol sakte hai??
ReplyDelete