2020 में बिहार में राशन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करे - Umesh Talks

Subscribe Us

Post Top Ad

Monday, 30 December 2019

2020 में बिहार में राशन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करे


 2020 में बिहार में राशन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करे,

नमस्ते मेरा नाम उमेश है और उमेश टॉक्स वेबसाइट पर आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की बिहार में  राशन कार्ड बनवाने हेतु कैसे आवेदन किया जाता है.

राशन कार्ड क्या है?

राशन कार्ड राज्य शासन द्वारा लागू एक सरकारी दस्तावेज है, जिसे पहचान पत्र की तरह भी उपयोग में लाया जाता है. इसका मुख्य उपयोग सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत दुकानों से कम दाम पर आवश्यक सामान खरीदने के लिए किया जाता है. राज् सरकार द्वारा कई तरह के राशन कार्ड बनाये जाते हैं, जिनमें गरीबी रेखा के ऊपर(APL), गरीबी रेखा के नीचे(BPL) और अन्तोदय परिवारों के लिए राशन कार्ड होते हैं. राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर राशन कार्डों की समय-समय पर समीक्षा एवं जांच की जाती  है.

इसकी आवश्यकता क्यों होती है?

भारतीय नागरिकों के लिए यह बहुत ही उपयोगी दस्तावेज है. राशन कार्ड की मदद से लोग सब्सिडी दर पर अनिवार्य वस्तुएं खरीद कर पैसे की बचत कर सकते है. इसके साथ ही आजकल यह व्यक्ति की पहचान के लिए भी अनिवार्य साधन बन गया है. राशन कार्ड का उपयोग आप अन् दस्तावेजों जैसे निवास स्थान का प्रमाणपत्र, अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करने आदि के लिए आवेदन करते समय पहचान के प्रमाण के रूप में राशन कार्ड की फोटोकॉपी दर्शा सकते हैं.

राशन कार्ड के प्रकार:

India में 3 तरह के Rashan Card Government द्वारा चलाये किए गये हैं


  1. अन्तोदय Rashan Card- State Government द्वारा यह Poor , Unemployed , वृद्ध या कम आय वाले familys को दिया जाता है. यह Card पीला रंग का होता है.
  2. BPL Rashan Card – यह उन लोगो को दिया जाता है जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं या फिर उनकी आय 10,000 से कम होती है. इसके तहत विशेष subsidy ले कर वह बहुत ही कम मूल्य पर सामान खरीद सकते हैं. यह Card नीला, लाल, गुलाबी रंग का होता है.
  3. APL Rashan Card – यह उन लोगो को दिया जाता है जो Poor Line से ऊपर आते हैं या जिनकी कोई अधिकतम आय निर्धारित नही है. यह Card नारंगी रंग का होता है.

जरुरी Documents:

  1. वोटर Id
  2. मूल निवास address proof
  3. 3 पासपोर्ट Size Photo
  4. Aadhar Card की Copy
  5. Pan Card की Copy
  6. 100 का कोर्ट द्वारा जरी किया गया एफिडेविट
  7. पानी,टेलीफोन या बिजली बिल में से कोई एक

राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें (How to apply for Ration Card )

यदि आपके पास राशन कार्ड में लगाने के लिए सभी प्रासंगिक दस्तावेज़ हैं, तो यह एक सरल प्रक्रिया है. हमने राशन कार्ड के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया प्रदान की है, जो नीचे उल्लिखित हैं.

1. सबसे पहले एस.डी. राशन कार्ड आवेदन फॉर्म एकत्र करने के लिए RTPS काउंटर कार्यालय या निकटतम राशन कार्ड कार्यालय से प्राप्त करे या आप इसे खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता विभाग के आधिकारिक वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं. फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे

2. इसके बाद आवेदन पत्र में सभी जानकारी सही से भरें जो की आवश्यक हैं.

फॉर्म कैसे भरना और कैसे क्या करना है निचे दिए गए विडियो में सारी जानकारी बताया गया है.


3. आवेदन पत्र के साथ सभी प्रासंगिक दस्तावेज संलग्न करें और आवश्यक आवेदन शुल्क करें. यदि आपने बीपीएल / एएई कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आप के लिए आय का प्रमाण पत्र या हलफनामा देना जरुरी  हैं.

4. अब आवेदन पत्र को कार्यालय में कार्य करते RTPS  काउंटर पर व्यक्ति / ऑपरेटर को सौंप दें और स्वीकृति पर्ची प्राप्त करें.

स्वीकृति पर्ची की मदद से आप अपने राशन कार्ड की स्थिति को ट्रैक कर सकेंगे. इसलिए इसे सुरक्षित रखें। भारत में जारी किए जाने वाले राशन कार्ड के लिए आमतौर पर लगभग 15 दिन लगते हैं. आप अपने राशन कार्ड को उसी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं.

राशन कार्ड एप्लीकेशन की स्तिथि यहाँ से चेक करे

विभाग द्वारा राशन कार्ड जारी करने की प्रक्रिया (Procedure of issuing ration card by Department)

अधिकारियों द्वारा आपके आवेदन पत्र की जांच की जाएगी. खाद्य आपूर्ति निरीक्षक आपके इलाके में आवेदन की जाँच करेंगे, आवेदन फॉर्म में दिए गए विवरणों को सत्यापित होने के बाद. आप अपने राशन कार्ड को उसी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं.

तो उमीद करते है यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा. अगर इस आर्टिकल के सम्बंधित आपका कोई सवाल है तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल कमेंट जरुर करे. हम आपके सवाल का जबाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. धन्यवाद

15 comments:

  1. Very Good umesh jee All information are available in this article about Rashan Card. I am very satisfied to reading your article.Thank you So much....

    ReplyDelete
  2. Love you bro you are really talented all MI information are genuine and super helpful love you keep it please reply

    ReplyDelete
  3. Hello sir ji mera rashan card plis banodo mera name subhash singh hai me punjab se hu vill chak balochan wala hai

    ReplyDelete
  4. Rpts no. Kaise nikalenge sir agr kho gya hai receiving to

    ReplyDelete
  5. Mera rashion card aply kiye huye 2sal 5 month ho gaue abhi tak mila nahi

    ReplyDelete
  6. Download nahi ho raha fuck this

    ReplyDelete
  7. Mujhe do bachhe ka naam judwana hai

    ReplyDelete

Post Bottom Ad