fasal sahayata yojana bihar online registration | fasal sahayta yojna online | bihar fasal bima yojna | fasal bima yojna bihar 2019-20 | fasal bima yojana bihar online 2019 | bihar fasal bima online 2019
उम्मीद करते है की मैंने जो भी जानकारी आपके
साथ शेयर किया है वो आपको पंसंद आया होगा और आपका जो भी सवाल है उसका जबाब मिल गया
होगा. तो प्लीज शेयर जरुर कर दे. और फिर भी आपको लगता है की मेरा कुछ सवाल है तो
हमें कमेंट करके जरुर बताये. मदद करने की पूरी कोशिश की जाएगी. धन्यवाद
नमस्ते मेरा नाम उमेश है और उमेश टॉक्स वेबसाइट
पर आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की फसल सहायता बिमा योजना क्या है और ऑनलाइन आवेदन
कैसे किया जाता है?
फसल सहायता बिमा योजना क्या है?
समय पर पर्याप्त बारिश नहीं होने से रबी और खरीफ
फसले की खेती प्रभावित हो जाती है. सरकार ने वैसे किसान जिनके फसलों का नुकसान हुआ
उन्हें सहकारिता विभाग के द्वारा बिहार राज्य फसल सहायता बीमा योजना के तहत फसल
क्षतिपूर्ति हेतु आर्थिक सहायता देने की योजना बनाई है. इस योजना का मुख्य
उद्देश्य बाढ़, सुखाड़ आदि से फसलों के उत्पादन में हुई कमी की स्थिति में किसानों को
वित्तीय सहायता उपलब्ध कराते हुए उन्हें अगली फसल के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित देना
है. इसमें बिना किसी बीमा कंपनी के फसलों के आकलन पर सरकार खुद फसल क्षतिपूर्ति का
मुआवजा देती है. एक से 20 प्रतिशत तक फसल क्षति होने पर प्रति हेक्टेयर
साढ़े सात हजार रुपये, 20 प्रतिशत से अधिक क्षतिपूर्ति पर प्रति
हेक्टेयर 10 हजार रुपये मुआवजा देने का प्रावधान किया गया है. इसके लिए निबंधन
नि:शुल्क है. फसल क्षति दावा का आकलन और जांच के बाद ही मुआवजा फसल कटनी के 15
दिनों के अंदर किसानों के बैंक खाता में भेजा जाता है.
फसल सहायता बिमा योजना की प्रमुख कुछ
जरुरी बाते..
- ऑनलाइन निबंधन की सुबिधा
- निशुल्क निबन्धन एव पंजीकरण प्रकिया
- सभी प्रमुख रबी फसले सामिल
- सभी रैयित और गैर रैयित किसानो के लिए
- 7500 प्रति हेक्टियेर (अनुमानित क्षति 20% से ज्यादा होने पर)
- 10000 प्रति हेक्टियेर (अनुमानित क्षति 60% से ज्यादा होने पर)
- एक फसले से ज्यादा फसलो के लिए मान्य
- अधिकतम 2 हेक्टेयेर प्रति किसान
2019-20 रबी फसल हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए
जरुरे दस्तवेज..
- आधार कार्ड (रजिस्ट्रेशन के लिए )
- पासपोर्ट साइज़ फोटो ( jpg 400kb)
- बैंक अकाउंट पासबुक (pdf 400kb)
- जमीन के दस्तावेज (pdf 1mb)
- स्थायी निवासी प्रमाण पत्र (pdf 400kb)
- भूमि पर हक़ का प्रमाण पत्र (pdf 1mb)
- स्व-घोषणा प्रमाण पत्र (पीडीऍफ़ 400kb)
2019-20 रबी फसल हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करे.
इस साईट पर आने के बाद पासवर्ड पाने के लिए दिए
गए बटन पर क्लिक करके सबसे पहले अपने आप को रजिस्टर कर ले.
रजिस्टर करने के बाद मोबाइल नंबर और पासवर्ड
डालकर लॉग इन करे.
फॉर्म कैसे भरना है, निचे दिए गए विडियो में स्टेप बाय स्टेप सारी जानकरी दिया गया है,
No comments:
Post a Comment