WhatsApp Messenger पर बिना किसी फिंगरप्रिंट Apps के फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगाये | WhatsApp Par FingerPrint Lock/Unlock kaise lagaye - Umesh Talks

Subscribe Us

Post Top Ad

Sunday, 3 November 2019

WhatsApp Messenger पर बिना किसी फिंगरप्रिंट Apps के फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगाये | WhatsApp Par FingerPrint Lock/Unlock kaise lagaye

How to lock WhatsApp with fingerprint lock | WhatsApp tips and trick | WhatsApp setting 


नमस्ते मेरा नाम उमेश है और उमेश टॉक्स वेबसाइट पर आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की WhatsApp Messenger पर बिना किसी  फिंगरप्रिंट Apps के फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगाये. जैसे की आप सभी को पता है की कई सारी ऐसे मोबाइल है जिसमे फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ- साथ  Apps लॉक करने का सुविधा सिस्टम में दिया रहता है, और कई सारे ऐसे मोबाइल है जिसमे फिंगरप्रिंट सेंसर तो है लेकिन Apps लॉक करने का सुबिधा सिस्टम में नहीं दिया रहता है. ऐसे में अगर हमें कोई भी Apps को लॉक करना होता है तो किसी थर्ड पार्टी के Apps से Apps में लॉक लगाना पड़ता है,  इस लिए WhatsApp Messenger सिक्यूरिटी के ध्यान में रखते हुए एक सेटिंग लेकर आ गया है जिसकी मदद से आप अपने फ़ोन बिना किस थर्ड पार्टी के Apps के ही अपने WhatsApp Messenger में केवल एक छोटा सा सेटिंग कर के फिंगरप्रिंट लॉक लगा सकते है.

WhatsApp Messenger क्या है?
वैसे तो WhatsApp Messenger इतना पोपुलर है की आपको बताने के जरुरत नहीं है लेकिन अगर आप WhatsApp Messenger का इस्तेमाल करते है तो WhatsApp Messenger के बारे में थोडा सा एक्स्ट्रा जानकारी रखना बेहद जरुरी है. वाट्सऐप मैसेंजर (WhatsApp Messenger) स्मार्ट फोनों पर चलने वाली एक प्रसिद्ध तत्क्षण मेसेजिंग सेवा है. इसकी सहायता से इन्टरनेट के द्वारा दूसरे 'वाट्सऐप' उपयोगकर्ता के स्मार्टफ़ोन पर टेक्स्ट संदेश के अलावा ऑडियो, छवि, वीडियो तथा अपनी स्थिति (लोकेशन) भी भेजी जा सकती है.
सितंबर 2018 की स्थिति के अनुसार, वाट्सऐप पर 90 करोड़ अधिक उपयोगकर्ताओं के साथ, यह विश्व का दूसरा सबसे लोकप्रिय तत्क्षण मैसेंजर है. फेसबुक इंक ने 19 फ़रवरी 2014 को, माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया में स्थित वाट्सऐप इंक. को लगभग 19 अरब डॉलर में लिए खरीद लिया था

WhatsApp Messenger की शुरुआत
जनवरी 2001 में जेन कूम ने एप्पल का एक आईफोन खरीदा। इस फोन से जेन कूम को एप के जबर्दस्त लोकप्रिय हो सकने की संभावनाओं का अंदाजा लग गया. इसी दौरान जेन कूम अपने रूसी मूल के दोस्त एलेक्स फिशमैन के पश्चिमी सैन जोस स्थित घर गए. फिशमैन रूसी मूल के दोस्तों को हर सप्ताह पीत्ज़ा खाने और फिल्म देखने के लिए आमंत्रित करते थे। कई बार इस महफिल में 40 लोग तक आ जाते थे. फिशमैन के रसोईघर में जेन कूम और फिशमैन चाय पीते हुए एप पर घंटों चर्चा करते थे. इसी बातचीत के दौरान वॉट्सएप जैसा एक नया एप बनाने के विचार ने जन्म लिया.  दिलचस्प वॉट्सएप्प, दिलचस्प मालिक वॉट्सएप्प को उक्रेन के 37 साल के जन कूम ने अमेरिका के 44 साल के ब्रायन एक्टन के साथ मिल कर शुरू किया था. बाद में एक और 'वेंचर कैपिटलिस्ट', जिम गोएट्ज भी इसमें शामिल हो गए. जेन कूम कंपनी के मुख्य कार्यकारी (सीईओ) हैं. मशहूर व्यावसायिक पत्रिका 'फोर्ब्स' के मुताबिक वॉट्सएप्प के मुख्य कार्यकारी जन कूम के पास इस कंपनी की 45 फीसदी हिस्सेदारी है.

WhatsApp Messenger पर फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगाये?
सबसे पहले WhatsApp Messenger को गूगले प्ले स्टोर से अपडेट कर ले. क्युकी अपडेट करने के बाद ही सेटिंग कर पायेगे.

WhatsApp Par FingerPrint Lock/Unlock kaise lagaye


उसके बाद WhatsApp Messenger को ओपन करे और राईट साइड में दिए गए थ्री लाइन जैसे की इमेज में बताया गया है उस पर क्लीक करे

WhatsApp Par FingerPrint Lock/Unlock kaise lagaye

                                      अब दिए गए Setting  के बटन पर क्लिक करे

WhatsApp Par FingerPrint Lock/Unlock kaise lagaye


                                       अब दिए गए Account के बटन पर क्लिक करे

WhatsApp Par FingerPrint Lock/Unlock kaise lagaye

                                       अब दिए गए Privacy के बटन पर क्लिक करे.

WhatsApp Par FingerPrint Lock/Unlock kaise lagaye

                                   अब दिए गए Fingerprint Lock के बटन पर क्लीक करे


WhatsApp Par FingerPrint Lock/Unlock kaise lagaye

                             अब दिए गए Unlock With Fingerprint के बटन पर क्लीक करे

WhatsApp Par FingerPrint Lock/Unlock kaise lagaye

जैसे ही आप Unlock With Fingerprint करेंगे तो आपसे कहेगा की आप अपना फिंगर मोबाइल में दिए गए फिंगरप्रिंट सेंसर पर रखे ताकि हम आपकी फिंगर की वेरीफाई कर के Comfirm कर  सके.

WhatsApp Par FingerPrint Lock/Unlock kaise lagaye

जैसे ही आप अपना फिंगर फिंगरप्रिंट सेंसर पर रखेगे तो वेरीफाई कर लेगा और आपसे पूछेगा की आप अपने WhatsApp Messenger को किस  तरह से लॉक करना चाहते है.

WhatsApp Par FingerPrint Lock/Unlock kaise lagaye

तो यहाँ पर Immediately वाले आप्शन पर टिक करे और जैसे ही टिक करंगे तो आपका WhatsApp Messenger लॉक हो जायेगा और आप जब भी WhatsApp Messenger को ओपन करेंगे तो आपका फिंगर वेरीफाई करेगा और  तब जाकर WhatsApp Messenger ओपन होगा

WhatsApp Par FingerPrint Lock/Unlock kaise lagaye


उम्मीद करते है की मैंने जो भी जानकारी आपके साथ शेयर किया है वो आपको पंसंद आया होगा और आपका जो भी सवाल है उसका जबाब मिल गया होगा. तो प्लीज शेयर जरुर कर दे. और फिर भी आपको लगता है की मेरा कुछ सवाल है तो हमें कमेंट करके जरुर बताये. मदद करने की पूरी कोशिश की जाएगी. धन्यवाद

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad