नमस्ते मेरा नाम उमेश है और उमेश टॉक्स वेबसाइट
पर आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की Sbi
Internet Banking से बिना किसी बेनिफिसिअरी ऐड किये तुरंत किसी भी बैंक अकाउंट मे
पैसे कैसे भेजे.
जैसे की आप सभी को पता है जब हमें अपने इन्टरनेट
बैंकिंग से किसी भी अकाउंट में पैसे भेजने होते है तो सबसे पहले उस अकाउंट नंबर को
अपने इन्टरनेट बैंकिंग में ऐड करना होता है जो की 4 घंटे से लेकर कभी-कभी एक दिन
का भी समय लग जाता है ऐसे में हमें किसी को तुरंत पैसे भेजने होते है तो नहीं भेज
पाते है. लेकिन आज के इस आर्टिकल में मै आप को बताउगा की आप बिना किसी अकाउंट को
ऐड किये तुरंत किसी भी अकाउंट में पैसे भेज सकते है,तो चलिए शुरुआत करते है.
क्या है इन्टरनेट बैंकिंग?
पैसे के लेनदेन करने के लिए हम किसी भी बैंक
में अकाउंट खोलवाते है और जब भी हमें पैसे जमा या फिर निकाशी करनी होती है तो हम
बैंक के माध्यम से जाकर करते है और साथ ही साथ अपने अकाउंट के जुडी कोई भी अपडेट
या एटीएम, चेक जरी करवाना होता है तो हमें बैंक में ही जाना पड़ता है, लेकिन अगर आप
अपने अकाउंट का इन्टरनेट बैंकिंग चालू करा लेते है तो घर बैठे इस सारी सुबिधावो का
लाभ ले सकते है, अगर हम सरल भाषा में समझे
तो इन्टरनेट बैंकिंग एक ऐसा मध्यम है जिसकी मदद से आप घर बैठे अपने अकाउंट से पैसे
ट्रान्सफर से लेकर चेक बुक, एटीएम कार्ड, जरी/ रद्द करना साथ ही साथ मोबाइल ईमेल आईडी बदलवा सकते
है?
बिना किसी बेनिफिसिअरी ऐड किये तुरंत किसी भी
बैंक अकाउंट मे पैसे कैसे भेजे.
सबसे पहले https://retail.onlinesbi.com/retail/login.htm पर जाये
यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करे.
अब Quick
Transfer (Without Adding Beneficiary) पर क्लिक करे.
अब जिनके अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर करना है उसके अकाउंट का जानकारी
डाले. जैसे की
Beneficiary Name :
जिनके अकाउंट में पैसे डालने है उनका नाम डाले
Beneficiary Account Number : जिनके अकाउंट में पैसे डालने है उनका अकाउंट
नंबर डाले
Re-Enter Beneficiary Account : फिर से दोबारा अकाउंट नंबर डाले
Payments Option :
जिस अकाउंट में पैसे डालने है वो SBI का है तो Withing SBI सलेक्टम करे.अगर दुसरे किसी बैंक है तो Other Banking Transfer सेलेक्ट करे.
IFSC Code :
अगर अकाउंट दुसरे बैंक का है तो बैंक IFSC
Code डाले
Select Transaction Mode : तुरंत पैसे भेजने है तो IMPS सेलेक्ट
करे
Amount :
किनता पैसा भेजना है डाले
अब जो जानकारी भरे है उसे दिखया जायेगा एक देख
कर कोम्फोर्म कर ले और उसके बाद Conform पर क्लीक करे.
अब आपके अकाउंट के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक है
उसपे एक High Security Password भेजा गया होगा उसे डाले.
ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को
जरुर देखे.
उम्मीद करते है की मैंने जो भी जानकारी आपके
साथ शेयर किया है वो आपको पंसंद आया होगा और आपका जो भी सवाल है उसका जबाब मिल गया
होगा. तो प्लीज शेयर जरुर कर दे. और फिर भी आपको लगता है की मेरा कुछ सवाल है तो
हमें कमेंट करके जरुर बताये. मदद करने की पूरी कोशिश की जाएगी. धन्यवाद
nice information
ReplyDeleteITI Karne Ke Baad Kya Kare
Polytechnic Karne Ke Baad Kya Kare
Polytechnic Kya Hai Aur Polytechnic Kaise Kare
12th ke Baad Kya kare
Nice information sir
ReplyDelete