ड्राइविंग लाइसेंस में ऑनलाइन कोई भी सुधार कैसे करे - Umesh Talks

Subscribe Us

Post Top Ad

Thursday, 21 November 2019

ड्राइविंग लाइसेंस में ऑनलाइन कोई भी सुधार कैसे करे

How to Update Driving License Online India | Driving License Update kaise karev |Driving Licence Renewal Process In India | Driving Licence me name aur address kaise badle | Umesh Talks



नमस्ते मेरा नाम उमेश है और उमेश टॉक्स वेबसाइट पर आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की  Driving License में नाम, पता, मोबाइल नंबर, फोटो सिग्नेचर, जन्म तिथि, चेंज यार फिर रिन्यूअल घर बैठे खुद से ऑनलाइन कैसे करे.


अगर आपके पास भी पुराना से पुराना ड्राइविंग लाइसेंस है जिसको आप रिन्यूअल से लेकर नाम, पता, मोबाइल नंबर, फोटो सिग्नेचर, जन्म तिथि, चेंज करना या यु कहे कुछ भी अपडेट करना चाहते है, तो खुद से घर बैठे लैपटॉप और मोबाइल से आसानी के साथ अपडेट कर सकते है. तो चलिए शुरुआत करते है?


क्या है ड्राइविंग लाइसेंस?

भारत में, ड्राइविंग लाइसेंस एक आधिकारिक दस्तावेज है जो अपने धारक को राजमार्गों और कुछ अन्य सड़कों पर विभिन्न प्रकार के मोटर वाहनों को संचालित करने के लिए अधिकृत करता है. जिनके पास जनता की पहुंच होती है. विभिन्न भारतीय राज्यों में, उन्हें क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण / कार्यालयों (आरटीए / आरटीओ) द्वारा प्रशासित किया जाता है. मोटर वाहन अधिनियम, 1988 में परिभाषित किसी भी राजमार्ग या अन्य सड़क पर वाहन चलाने वाले किसी भी व्यक्ति द्वारा भारत में ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता है. ड्राइविंग लाइसेंस की एक आधुनिक तस्वीर गैर-ड्राइविंग संदर्भों में एक पहचान पत्र के कई उद्देश्यों की पहचान कर सकती है. जैसे की पहचान का प्रमाण, बैंक खाता खोलते समय या आयु मोबाइल कनेक्शन के लिए आवेदन करते समय.


ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अपडेट कैसे करे?

ड्राइविंग लाइसेंस को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए सबसे पहले https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाये.


ड्राइविंग लाइसेंस में ऑनलाइन कोई भी सुधार कैसे करे


Ministry Of Road Transport & Highway ऑफिसियल वेबसाइट है, यहाँ से वाहन और ड्राइविंग लाइसेंस से जुडी सभी सर्विसेज का लाभ ले सकते है? यहाँ पर आने के बाद Online Services पर क्लीक करके Driving License Related Services पर क्लीक करे.


ड्राइविंग लाइसेंस में ऑनलाइन कोई भी सुधार कैसे करे



जिस राज्य से आपका ड्राइविंग लाइसेंस बना हुआ है, उस राज्य को सलेक्ट करे.



ड्राइविंग लाइसेंस में ऑनलाइन कोई भी सुधार कैसे करे



जैसे ही राज्य सलेक्ट करंगे तो आपके राज्य की परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाएगी. अब आपको Apply Online पर क्लीक करके Services Of Driving Licence Renewal के आप्शन पर क्लिक करना होगा.


ड्राइविंग लाइसेंस में ऑनलाइन कोई भी सुधार कैसे करे



अब आपके पास कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस नजर आएगा जहा पर इस फॉर्म को कितने स्टेप में भरना है और यहाँ से अपने ड्राइविंग लाइसेंस में क्या क्या अपडेट करा सकते है वो बताया जायेगा. अब यहाँ पर आपको Continue पर क्लिक करना होगा.



ड्राइविंग लाइसेंस में ऑनलाइन कोई भी सुधार कैसे करे



अब आपसे ड्राइविंग लाइसेंस नंबर और जन्म तिथि भरने को कहा जायेगा, आप जिस ड्राइविंग लाइसेंस में डाटा अपडेट करना चाहते है उस ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर और जन्म तिथि डालकर आपको Go पर क्लीक करना होगा.

आगे का फॉर्म किस तरह भरना है, निचे दिए गए विडियो में स्टेप बाय स्टेप बताया गया है......



ऑनलाइन आवेदन के बाद क्या करे?

जैसे ही आपने सभी प्रक्रिया को पूरा कर लिया है, आपके अपडेट एड्रेस वाले नए ड्राइविंग लाइसेंस को आपने नए पते पर भेजा जाने वाला है। आपको बता देते हैं कि इसमें लगभग 30 का समय लग ही जाता है। अगर आप एक शहर से दूसरे शहर में चले गए हैं तो आप इस प्रक्रिया को फॉलो करके अपने DL में अपने पते को बदल सकते हैं।

उम्मीद करते है की मैंने जो भी जानकारी आपके साथ शेयर किया है वो आपको पंसंद आया होगा और आपका जो भी सवाल है उसका जबाब मिल गया होगा. तो प्लीज शेयर जरुर कर दे. और फिर भी आपको लगता है की मेरा कुछ सवाल है तो हमें कमेंट करके जरुर बताये. मदद करने की पूरी कोशिश की जाएगी. धन्यवाद

8 comments:

  1. Licence unblock kaise hoga ather state ka

    ReplyDelete
  2. जन्म तारीख बदल सकते हैं क्या

    ReplyDelete
  3. Sir...DL renewal me name, Father's name change karaya tha.Fees bhi submit ki thi. but card par old name, Father's name aaya h.

    ReplyDelete
  4. मुझे भी बदलना है जन्म तारीख की और हम उत्तराखंड के हैं टिहरी गढ़वाल के

    ReplyDelete
  5. Age change kar sakte hai driving licence me

    ReplyDelete
  6. Whatsapp pe aiye 6203264590

    ReplyDelete

Post Bottom Ad