How To Upload Video on YouTube in Hindi | Mobile se Youtube
par video kaise upload kare |YouTube par video upload Kaise kare 2019| how to
upload videos to YouTube 2019
Youtube पर विडियो उपलोड करने के दो तरीके है.
नमस्ते मेरा नाम उमेश है और उमेश टॉक्स वेबसाइट
पर आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की 2019 में YouTube पर विडियो उपलोड
कैसे करे. क्युकी पिछली आर्टिकल में हमने जाना था की YouTube Channel Kaise Create Kare
2019 में. तो आप सभी लोगो का अनुरोध आ रहा था की Youtube पर
विडियो कैसे उपलोड करे. तो इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम बताने जा रहे है की आप YouTube पर विडियो कैसे
उपलोड कर सकते 2019
में. तो चलिए शुरुआत करते है.
YouTube पर विडियो अपलोड करने से पहले आप को Youtube के
Community Guidelines के बारे में जानना बहुत जरुरी है. क्युकी, अगर आप Youtube Community
Guidelines को फॉलो नहीं करते है तो आपका Youtube Channel रन नही कर पायेगा और ना ही आप पैसे कमा पायेगे. सबसे पहले तो ये
आप गाठ बांध ले की अगर आपको एक Successful
Youtuber बनना है
और पैसे के साथ-साथ नाम कमाना है तो आपको
अपने टैलेंट के अनुसार यूनिक वीडियोस बनाना पड़ेगा. अगर आप किसी का Copyright Video यानि की
नक़ल कर विडियो डालेंगे तो वो आदमी आपके ऊपर क्लेम कर सकता है और आपका Youtube Channel Suspend भी हो
सकता है. आपको ऐसे कोई भी विडियो नहीं डालना है जिससे किसी की भावनायो को ठेस या
समाज में गलत Massage
पहुचे.
Youtube पर वीडियो अपलोड कैसे करे?
1. YouTube App से
2. YouTube Website से
Youtube App से विडियो कैसे अपलोड करे?
Youtube App से विडियो अपलोड करने के लिए के
अपने मोबाइल में Youtube App Install
करना होता है. वैसे
मै आपको बता दू की अगर आप Android
फ़ोन इस्तेमाल करते है तो
उसमे पहले से ही Youtube Install
रहता है.
Youtube App को Upon करे और अपने Gmail Id से
लॉग इन कर और उपलोड के दिए गए बटन पर क्लिक करे. जैसे की निचे दिए फोटो के माध्यम से बताया गया है .
Video के Button
पर क्लीक करे
आपके पास इस तरह का इंटरफ़ेस नजर आएगा. अब आप
अपने विडियो को Select करे
विडियो को Select करे और विडियो का Title और Description लिखे और बाकि सब को Default छोड़ दे.
![]() |
YouTube par video upload Kaise kare 2019 |
Note- Title आपका विडियो का नाम होता है. जिस टॉपिक पर आपका विडियो है वह लिखना होता है. Description में आप अपने विडियो के बारे में विस्तार से बता
सकते है की इस विडियो में आप क्या बताये है.
उसके बाद अपलोड के बटन पर क्लीक करे जैसे की
निचे दिए गए फोटो में बताया गया है.
100% होने के बाद आपका विडियो Successful अपलोड हो गायेगा और कोई भी ब्यक्ति अगर दुनिया
के किसी भी कोने से आपके विडियो के Keyword से करेगा तो आपका विडियो दिखाई देगा.
Youtube Website से विडियो कैसे उपलोड करे?
Youtube Website से आप Mobile और Laptop दोनों से
विडियो उपलोड कर सकते है.
सबसे पहले www.youtube.com पर जाये और अपने Gmail Id से लॉग इन करे. उपलोड के दिए
गए बटन पर क्लिक करे, आपके पास इस तरह का इंटरफ़ेस नजर आएगा. अब Upload Video पर क्लिक करे. जैसे की निचे दिए गए फोटो के माध्यम से बताया गया है.
अब Select files to Upload पर क्लीक करे.
विडियो को Select करे और विडियो का Title, Description और
Tag लिखे.
और बाकि सब को Default
छोड़ दे.
Note-Title आपका विडियो का नाम होता है. जिस टॉपिक पर
आपका विडियो है वह लिखना होता है. Description
में आप अपने विडियो के बारे में विस्तार से बता सकते है की इस विडियो में आप क्या
बताये है, और
Tag का मतलब होता है की आपका विडियो लोग किस- किस तरह Keyword से सर्च कर
सकते हो वो लिखना होता है.
उसके बाद Publish के बटन पर क्लीक कर. जैसे की निचे
दिए गए फोटो में बताया गया है.
100% होने के बाद आपका विडियो Successful अपलोड हो गायेग और कोई भी ब्यक्ति अगर दुनिया
के किसी भी कोने से आपके विडियो के Keyword से करेगा तो आपका विडियो दिखाई देगा.
उम्मीद करते है की मैंने जो भी जानकारी आपके साथ शेयर किया है वो
आपको पंसंद आया होगा और आपका जो भी सवाल है उसका जबाब मिल गया होगा. तो प्लीज शेयर
जरुर कर दे. और फिर भी आपको लगता है की मेरा कुछ सवाल है तो हमें कमेंट करके जरुर
बताये. मदद करने के पूरी कोशिश की जाएगी. धन्यवाद
No comments:
Post a Comment