YouTube channel Kaise banaye full guide in Hindi 2019
नमस्ते मेरा नाम उमेश है और उमेश टॉक्स वेबसाइट पर आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की YouTube channel kaise banaye full guide in hindi 2019. दोस्तों इन्टरनेट और सोशल मीडिया के ज़माने में YouTube के बारे में कौन नहीं जनता है. कई लोगो का जीने खाने का साधन भी YouTube ही है. YouTube पर विडियो अपने टैलेंट के अनुसार बनाकर कई सारे Creator लाखो रुपये के साथ-साथ नाम भी कमा रहे है. तो आज के इस आर्टिकल में मै आप को बताउगा की आप अपने टैलेंट के अनुसार खुद से YouTube चैनल कैसे बना सकते है तो चलिए शुरुआत करते है.
नमस्ते मेरा नाम उमेश है और उमेश टॉक्स वेबसाइट पर आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की YouTube channel kaise banaye full guide in hindi 2019. दोस्तों इन्टरनेट और सोशल मीडिया के ज़माने में YouTube के बारे में कौन नहीं जनता है. कई लोगो का जीने खाने का साधन भी YouTube ही है. YouTube पर विडियो अपने टैलेंट के अनुसार बनाकर कई सारे Creator लाखो रुपये के साथ-साथ नाम भी कमा रहे है. तो आज के इस आर्टिकल में मै आप को बताउगा की आप अपने टैलेंट के अनुसार खुद से YouTube चैनल कैसे बना सकते है तो चलिए शुरुआत करते है.
YouTube क्या है?
YouTube भी Facebook, Instagram, Twitter, Google और Like din जैसे Social Networking Website है. YouTube पर अपनी टैलेंट के
अनुसार विडियो बनाकर डाल सकते है. 2005 में Chad
Hurley, Steve Chen और Javed
Karim ने YouTube का स्थपाना यानि की शुरुआत किया था. पिछले कुछ सालों में YouTube बेहद लोकप्रिय
हुआ है और इन दिनों YouTube मनोरंजन के साथ-साथ जानकारी का भी प्लेटफॉर्म बन गया है. Youtube पर हर दिन
हजारों की संख्या में वीडियो अपलोड हो रहे हैं, लेकिन कम ही लोग
जानते हैं कि YouTube पर
कौन सा वीडियो सबसे पहले अपलोड किया गया था.
Youtube पर
पहला वीडियो इसकी स्थापना के करीब ढाई महीने बाद अपलोड किया गया था. इस वीडियो का Title है 'Me at the Zoo.' यह वीडियो Youtube के को-फाउंडर Javed Karim ने
अपलोड किया था. यह वीडियो मात्र 18 सेकेण्ड का है, जिसे Javed के दोस्त Yako ने रिकॉर्ड
किया था. इस
विडियो को पोस्ट अपलोड किये जाने तक 7 करोड़ Views मिल चूका है.
कुछ दिनों बाद जब
youtube पोपुलर होने लगा तो google ने youtube को 1.68 billion dollar
में 2006 में खरीद लिया और आज youtube भी google का एक हिस्सा है.
Youtube Channel कौन बना सकता है?
दुनिया के कोई भी व्यक्ति अपने टैलेंट के
अनुसार YouTube चैनल बनाकर विडियो अपलोड कर सकता है. लेकिन YouTube के कुछ Termsand Conditions जिसे follow करना बहुत जरुरी है.
Youtube channel बनाने के लिए क्या है गरूरी?
- Smartphone, Laptop या Computer
- Internet Connection
YouTube Channel कैसे बनाये?
Sign
in पर क्लिक करने के बाद अपना Gmail id डाले
अपने Gmail id को डाल कर Next पर क्लिक करे और अपना Password
डाले.
Password डालने के बाद Sign in पर Click करे.
अब आप अपने Gmail id से YouTube में Successful Sign in कर लिया है.
फोटो वाले आइकॉन पर क्लिक करे और उसके बाद Your Channel पर Click करे.
उसके बाद अपने जो आप अपने YouTube Channel का
नाम रखना चाहते है, वो नाम Type करे और Create Channel पर क्लिक करे.
अब आपका YouTube Channel Create हो
चुका है.. अब आपको Customize Channel पर Click करके आपना Logo, Cover Photo और Channel Description डालकर विडियो अपलोड करना है.
1. पर Click कर आपना Channel का Logo अपलोड कर सकते है
2. पर Click कर Channel Description लिख सकते है
3. पर Click कर विडियो अपलोड कर सकते है
4. पर Click कर channel का Cover Photo लगा सकते है
5. पर Click कर Advance Setting कर सकते है.
Congratulation
आपका Channel
Create हो चुका है. अब आप YouTube पर Video Upload कर
सकते है.
तो हमने इस आर्टिकल में जाना की YouTube Channel कैसे Create करे
2019 में तो अगर ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा है तो शेयर जरुर करे.
उम्मीद करते है की मैंने जो भी जानकारी आपके साथ शेयर किया है वो
आपको पंसंद आया होगा और आपका जो भी सवाल है उसका जबाब मिल गया होगा. तो प्लीज शेयर
जरुर कर दे. और फिर भी आपको लगता है की मेरा कुछ सवाल है तो हमें कमेंट करके जरुर
बताये. मदद करने के पूरी कोशिश की जाएगी. धन्यवाद
No comments:
Post a Comment