सिर्फ 7 दिन में घर बैठे ऑनलाइन आधारकार्ड में एड्रेस बदले बिना किसी एड्रेस प्रूफ | Update Your Address Online 2019 - Umesh Talks

Subscribe Us

Post Top Ad

Tuesday, 1 October 2019

सिर्फ 7 दिन में घर बैठे ऑनलाइन आधारकार्ड में एड्रेस बदले बिना किसी एड्रेस प्रूफ | Update Your Address Online 2019



नमस्ते मेरा नाम उमेश है और उमेश टॉक्स वेबसाइट पर आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की आधार कार्ड आधार कार्ड (Aadhar Card) में बिना एड्रेस प्रूफ के एड्रेस ऑनलाइन कैसे बदलते है, जैसे की आप सभी को पता है की आधार कार्ड से सिर्फ मोबाइल नंबर बैंक खाता ही नही, बल्कि कई दस्तावेज लिंक करना अनिवार्य है. दिन-प्रतिदिन आधार कार्ड एक अहम् दस्तावेज बनता जा रहा है. इसलिए इसे अप टू डेट रखना बहुत जरुरी है. लेकिन आपको सिर्फ पता अपडेट करना है तो ये काम आप बिना किसी दस्तावेज के घर बैठे ऑनलाइन कर सकते है. तो चलिए शुरूआत करते है.
आधार कार्ड (Aadhar Card) क्या है?
आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है. इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण जारी करता है. यह संख्या, भारत में कहीं भी, व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण होगा. भारतीय डाक द्वारा प्राप्त और Uidai (Unique Identification Authority of India)   की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया ई-आधार दोनों ही समान रूप से मान्य हैं. कोई भी व्यक्ति आधार के लिए नामांकन करवा सकता है बशर्ते वह भारत का निवासी हो और Uidai (Unique Identification Authority of India)  द्वारा निर्धारित सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करता हो, चाहे उसकी उम्र और लिंग (जेण्डर) कुछ भी हो. प्रत्येक व्यक्ति केवल एक बार नामांकन करवा सकता है. नामांकन निःशुल्क है. आधार कार्ड एक पहचान पत्र मात्र है तथा यह नागरिकता का प्रमाणपत्र नहीं है.
आधार कार्ड (Aadhar Card) में बिना किसी एड्रेस प्रूफ के ऑनलाइन एड्रेस कैसे बदले?
हम सब जानते है की इन्सान को एक जगह से दुसरे जगह जाना ही पड़ता है. आज बिहार में है तो कल दिल्ली जाकर बस सकते है. अगर कोई व्यक्ति एक जगह से दुसरे जगह पर रहने लगता है तो उसे पता बदलना बहुत जरुरी हो जाता है और ऐसे में उसके पास एड्रेस प्रूफ नहीं रहता है की वो पता हो बदल सके. इसी को लेकर Uidai (Unique Identification Authority of India)  ने एक सुबिधा जारी किया है की अगर आप पता बदलना चाहते है तो आप जहा रहने गए है वहा के दोस्त और रिश्तेदारों  के आधार कार्ड को एड्रेस फ्रूफ में देकर आप अपना पता ऑनलाइन घर बैठे बदल सकते है.
आधार कार्ड (Aadhar Card) में ऑनलाइन एड्रेस कैसे बदले?
आधार कार्ड (Aadhar Card) में ऑनलाइन बिना किस एड्रेस प्रूफ के पता बदलने के लिए https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर जाये
यहाँ पर जाने के बाद इस तरह का इंटरफ़ेस नजर आयेगा. 

उसके बाद किस तरह क्या करना है निचे दिए गए विडियो में स्टेप बायस्टेप सारी जनकारी बताया गया है,

      

उम्मीद करते है की मैंने जो भी जानकारी आपके साथ शेयर किया है वो आपको पंसंद आया होगा और आपका जो भी सवाल है उसका जबाब मिल गया होगा. तो प्लीज शेयर जरुर कर दे. और फिर भी आपको लगता है की मेरा कुछ सवाल है तो हमें कमेंट करके जरुर बताये. मदद करने के पूरी कोशिश की जाएगी. धन्यवाद

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad