अगर आप के पास दुकान है तो Paytm BC Agent बने और महीने के 15 से 20 हजार रूपए कमाए | paytm ka bc agent kaise bane - Umesh Talks

Subscribe Us

Post Top Ad

Wednesday, 2 October 2019

अगर आप के पास दुकान है तो Paytm BC Agent बने और महीने के 15 से 20 हजार रूपए कमाए | paytm ka bc agent kaise bane


नमस्ते मेरा नाम उमेश है और उमेश टॉक्स वेबसाइट पर आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की paytm bc agent कैसे बने और महीने के 15 से 20 हजार कैसे कमाए. जैसे की हम सब जानते ही है paytm के एक्टिव यूजर की संख्या बहुत ज्यादा है. ऐसे में अगर हम paytm bc agent बन जाये तो एक अच्छी खासी कमाई कर सकते है. तो आज की इस आर्टिकल में हम बात करेगे की paytm payments bank bc agent कैसे कने, योग्यता क्या होनी चाहिए और paytm bc agent बन कर कितना कमाया जा सकता है, तो चलिए शुरुआत करते है.
paytm bc agent क्या होता है?
 bc agent का पूरा नाम बैंकिंग सेंटर होता है, जब कोई भी बैंक अपनी बैंकिंग सुबिधा छोटे-छोटे गाव/ शहर नहीं पंहुचा पाती है तो आपना BC Agent बनाती है जिससे की वो उन सभी छोटे शहर/गाव में अपनी बैंकिंग सेवा को दे सके. यहाँ से सभी कस्टमर बैंकिंग से संबंधित उन सभी सुबिधाओ का लाभ ले सकते है जिनके घर से बैंक दूर है.
Paytm bc agent अपने ग्राहकों को कौन=-कौन सेवा दे सकता है?
जैसे की हम सब जानते है की कोई भी बिज़नस करने से पहले हम ये जानना चाहते है जो बिज़नस हम करने जा रहे है क्या वह हमारे एरिया में चलेगा या नही या फिर उस तरह का ग्राहक हमें यहाँ मिल सकता है या नही तो मै आपको बता दू paytm bc agent बनकर आप आप निचे गिये गए सारे सर्विसे का लाभ दे सकते है.

  1. कस्टमर के खाते से cash withdraw और cash deposit करना
  2. paytm saving अकाउंट खोलना
  3. paytm के full kyc करना
  4. कस्टमर को बैंक की finacial products बेचना, जैसे की mitual fund, loan, insurance और any other third party product.
paytm bc agent बनने के लिए न्यूतम योग्यता और इन्वेस्ट क्या है?
paytm bc agent बनने लिए कम से कम 10th pass होना चाहिए और आपके पास एक दुकान (outlet) होना चाहिए जहा पर आप अपनी ग्राहकों को सेवा दे सके. आपको कितना इन्वेस्ट करना है निचे दिया गया है.

  1. शॉप यानि की दुकान (outlet)
  2. smartphone
  3. biomatic device
  4. लेनदेन करने के लिए उपलब्ध पैसा
paytm bc agent को कमिसन कितना मिलता है?
अगर कमिसन की बात करे तो बहुत ही अच्छी खासी कमिसन मिल जाता है जैसे की

  1. paytm saving account खोलते है तो लगभग 30 से 50 रूपए
  2. कस्टमर के खाते से cash withdraw और cash deposit करने पर भी अच्छी खासी कमिसन मिल जाता है  
  3. paytm full kyc करने पर भी लगभग 30 से 50 रूपए
  4. इसके अलावा अछि सर्विसे देने पर इनाम की मिलता है
paytm bc agent कैसे बने?
paytm bc agent बनने लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए https://www.paytmbank.com/bca/registration-form पर जाये.
इस वेबसाइट पर जाने के बाद इस तरह की इंटरफ़ेस नजर आएगा जहा पर आपको एक फॉर्म दिया जायेगा उसे स्टेप बाय स्टेप भरना होगा.
फॉर्म को कैसे भरे और paytm ka bc agent kaise bane स्टेप बाय स्टेप जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो देखे.
फॉर्म भरने के बाद submit क्लिक करे. जैसे ही submit पर क्लिक करेगे तो आपको sucessful का सन्देश मिल जायेगा. उसके बाद फोर्मं भरते समय जो नंबर आप ने दिया था उसपे paytm के तरप से फ़ोन आएगा और आपसे आपका interest पूछा जायेगा की आप paytm bc agent बनना चाहते है, तो आपको हा करना होगा. उसके बाद patym के जन्प्रनिधि आपके शॉप पर आकर phuysical verification करेगा और आपको paytm bc agent का यूजर नेम और पासवर्ड दे दिया जायेगा. जिससे आप लोग-इन कर सेवाओ का लाभ अपनी ग्राहकों को दे सकते है.
उम्मीद करते है की मैंने जो भी जानकारी आपके साथ शेयर किया है वो आपको पंसंद आया होगा और आपका जो भी सवाल है उसका जबाब मिल गया होगा. तो प्लीज शेयर जरुर कर दे. और फिर भी आपको लगता है की मेरा कुछ सवाल है तो हमें कमेंट करके जरुर बताये. मदद करने के पूरी कोशिश की जाएगी. धन्यवाद

1 comment:

Post Bottom Ad