अब घर बैठे ऑनलाइन पैन कार्ड पर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी रजिस्टर करे बिलकुल फ्री | Pan card par Mobile number aur Email id kaise update kare - Umesh Talks

Subscribe Us

Post Top Ad

Tuesday, 22 October 2019

अब घर बैठे ऑनलाइन पैन कार्ड पर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी रजिस्टर करे बिलकुल फ्री | Pan card par Mobile number aur Email id kaise update kare

How to register online mobile number and Email id on the  Pan card | Pan card par Mobile number aur Email id Kaise update kare

नमस्ते मेरा नाम उमेश है और उमेश टॉक्स वेबसाइट पर आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की पैन कार्ड पर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ऑनलाइन कैसे रजिस्टर करे. इस डिजिटल इंडिया में बैंक से लेकर आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा जितने भी प्रूफ है उस पर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी रजिस्टर  करना बहुत जरुरी है. क्युकी हमारी फ्रूफ और बैंक अकाउंट के साथ क्या हो रहा है उसका सन्देश मोबाइल पर Massege द्वारा और ईमेल पर ईमेल द्वारा समय-समय पर प्राप्त होता रहे. ऐसे में अगर आपका पैन कार्ड पर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अभी तक रजिस्टर नहीं है, तो आप घर बैठे ऑनलाइन खुद से फ्री में रजिस्टर कर सकते है. तो चलिए शुरुआत करते है.


पैन कार्ड (Pan Card) क्या है?

PAN (Permanent Account Number) एक भारतीय Code Number होता है जो भारत में TAX देने वाले लोगों का एक पहचान के साथ साथ एक एक एड्रेस प्रूफ भी होता है .जो लोग सरकार को टैक्स देते हैं इस नंबर के द्वारा देते हैं जिससे यह पता चलता है की किस व्यक्ति ने कितना और कब टैक्स सरकार को दिया है. यह 10 Character का Aalpha-Nnumeric नंबर होता है जैसे ABCDE00000. यह PAN उस व्यक्ति के जिस कार्ड में लिखा हुआ होता है उसे PAN Card कहते हैं. PAN Card को Income Tax Department के द्वारा जारी किया जाता है.

पैन कार्ड (Pan Card)  पर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी रजिस्टर करने के फायेद..
जब आप कभी भी अपने पैन कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड, एड्रेस चेंज, नाम और फोटो बदलना चाहेगे तो OTP के द्वारा ऑनलाइन घर बैठे सेवा का लाभ ले सकते है.


पैन कार्ड (Pan Card)  पर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ऑनलाइन कैसे रजिस्टर करे?

ऑनलाइन रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले TIN NSDL के वेबसाइट पर जाए.....

नोट- अगर आपके आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी रजिस्टर है तो ही आप पैन कार्ड पर ऑनलाइन मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी रजिस्टर कर सकते है. और वही मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी रजिस्टर कर पायेगे तो आपके आधार पर रजिस्टर है.

 Pan card par Mobile number aur Email id kaise update kare

इस वेबसाइट पर आने के बाद इस तरह है इंटरफ़ेस नजर आएगा. अब यहाँ पर आपको Paperless Address Update In Pan पर क्लिक करना होगा. अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा ही हमें मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी रजिस्टर करना है लेकिन यहाँ पर तो एड्रेस अपडेट करने का आप्शन है, तो मै आपको बता दू की आप एड्रेस के साथ-साथ मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी अपडेट कर सकते है. जैसे की निचे गिये गए निर्देश में दिया गया है.

 Pan card par Mobile number aur Email id kaise update kare


Paperless Address Update In Pan पर क्लिक करने के बाद इस तरह का इंटरफ़ेस नजर आएगा जहा पर आप से पैन नंबर, आधार नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी मांगी गाएगी. ये सारी जानकरी भरने के बाद चेक बॉक्स पर क्लीक कर Captcha डाल कर Submit पर क्लीक करे.

 Pan card par Mobile number aur Email id kaise update kare

 Pan card par Mobile number aur Email id kaise update kare

सारी जानकारी डालकर जैसे ही आप Submit पर क्लिक करेंगे तो आपके पास इस तरह का इंटरफ़ेस नजर आएगा. जहा पर आप Countinue with e-KYC पर क्लीक करेंगे.

 Pan card par Mobile number aur Email id kaise update kare

 Countinue with e-KYC पर क्लीक करने के बाद आपके आधार पर रजिस्टर मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एक OTP (One Time Password) भेजा गया होगा आप किसी एक का OTP डाल सकते है. OTP डालने के बाद Submit पर क्लीक करे.

 Pan card par Mobile number aur Email id kaise update kare

जैसे ही OTP डालकर सबमिट करेगे तो आपके आधार कार्ड पर जो भी एड्रेस, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वो आटोमेटिक वेरीफाई कर अपडेट कर लेगा. अब आप वेरीफाई पर क्लीक करे.


 Pan card par Mobile number aur Email id kaise update kare

तो देखिये जैसे ही वेरीफाई पर क्लीक करेंगे तो आपके आधार कार्ड पर जो भी मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी है वो अब पैन कार्ड के डेटाबेस में भी अपडेट कर दिया जायेगा निचे साफ साफ लिखा गया है. अब यहाँ पर Verify to Get OTP पर क्लीक करे.

 Pan card par Mobile number aur Email id kaise update kare

अब आपको पैन कार्ड के तरफ से मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर OTP गया होगा. दोनों OTP को डाले और Validate पर क्लीक करे ..ध्यान रहे OTP सही से डाले क्युकी आपके पास तिन Attempts है.


 Pan card par Mobile number aur Email id kaise update kare


अब Generate and Print पर क्लिक करे.


 Pan card par Mobile number aur Email id kaise update kare



जैसे ही Generate and Print पर क्लिक करेगे तो आपको एक Reciept दिया गायेगा और Withing 3 दिन के अंदर आपके पैन कार्ड में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी रजिस्टर हो जायेगा.



 Pan card par Mobile number aur Email id kaise update kare



आप दिए गए नंबर Acknowledgement नंबर से अपनी पैन कार्ड की Status भी चेक कर सकते है.


 Pan card par Mobile number aur Email id kaise update kare


वैसे आपके मोबाइल नंबर पर भी पैन कार्ड की Status का Massage भेजा गायेगा जिससे आपको पता चल जायेगा. और इस तरह से आप अपने पैन कार्ड में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ऑनलाइन घर बैठे रजिस्टर करवा सकते है.




ज्यादा जानकरी के लिए, ये विडियो भी जरुर देखे....







उम्मीद करते है की मैंने जो भी जानकारी आपके साथ शेयर किया है वो आपको पंसंद आया होगा और आपका जो भी सवाल है उसका जबाब मिल गया होगा. तो प्लीज शेयर जरुर कर दे. और फिर भी आपको लगता है की मेरा कुछ सवाल है तो हमें कमेंट करके जरुर बताये. मदद करने के पूरी कोशिश की जाएगी. धन्यवाद

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad