आधार कार्ड में lock लगाकर रखे नहीं तो पछतान पड़ेगा | aadhar card lock unlock kaise kare - Umesh Talks

Subscribe Us

Post Top Ad

Wednesday, 9 October 2019

आधार कार्ड में lock लगाकर रखे नहीं तो पछतान पड़ेगा | aadhar card lock unlock kaise kare


नमस्ते मेरा नाम उमेश है और उमेश टॉक्स वेबसाइट पर आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की आधार कार्ड (Aadhar Card)  Lock/Unlock कैसे करते है.

aadhar card lock unlock kaise kare

 जैसे की हम सभी को पता है की आज के समय में सिम खरीदने से लेकर बैंक में अकाउंट खुलवाने तक के लिए आधार कार्ड (Aadhar Card)  जरुरी होता है। साथ ही अब लोगों की सारी निजी जानकारी इस कार्ड से जुड़ी होती हैं. लेकिन किसी कारणवश डाटा लीक हो जाता है, तो इससे लोगों को बहुत नुकसान होता है. इस समस्या को ध्यान में रखकर UIDAI  (Unique Identification Authority Of India) ने एक फीचर जारी किया है. जिससे आधार कार्ड (Aadhar Card)  धारक इस फीचर से आधार नंबर को Lock/ Unlock अनलॉक करा सकेंगे.


आधार कार्ड (Aadhar Card) क्या है?
आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है. इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण जारी करता है. यह संख्या, भारत में कहीं भी, व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण होगा. भारतीय डाक द्वारा प्राप्त और Uidai (Unique Identification Authority of India)   की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया ई-आधार दोनों ही समान रूप से मान्य हैं. कोई भी व्यक्ति आधार के लिए नामांकन करवा सकता है बशर्ते वह भारत का निवासी हो और Uidai (Unique Identification Authority of India)  द्वारा निर्धारित सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करता हो, चाहे उसकी उम्र और लिंग (जेण्डर) कुछ भी हो. प्रत्येक व्यक्ति केवल एक बार नामांकन करवा सकता है. नामांकन निःशुल्क है. आधार कार्ड एक पहचान पत्र मात्र है तथा यह नागरिकता का प्रमाणपत्र नहीं है.

आधार कार्ड (Aadhar Card) Lock/Unlock करने से फायेदे क्या है?
आधार कार्ड (Aadhar Card) का डाटा इस फीचर के माध्यम से सुरक्षित रख सकेंगे. साथ ही आधार आधार कार्ड (Aadhar Card)  से धोखाधड़ी होने वाली घटनाओं पर रोक लगाई जाएगी. यह फीचर ताले की तरह काम करेगा, जिसे कोई भी बाहरी व्यक्ति Unlock नहीं कर पाएगा।


आधार कार्ड (Aadhar Card) Lock कैसे करे?
Note- UIDAI की वेबसाइट से आप Vertual Id Genrate कर सकते हैं. SMS भेजकर भी यह काम किया जा सकता है. याद रखें कि आपका मोबाइल नंबर UIDAI के डेटाबेस में रजिस्टर होना चाहिए. तभी आप SMS के जरिये Vertual Id Genrate कर पाएंगे.

आधार कार्ड (Aadhar Card)  को Lock/Unlock करने के दो तरीके हैं.
1.1947 पर UIDAI (Unique Identification Authority of India)  को SMS भेजकर

SMS भेजकर Lock कैसे करे?
आधार कार्ड (Aadhar Card)  नंबर लॉक करने के लिए आधार कार्ड (Aadhar Card) धारक को 1947 पर GETOTP लिखकर SMS भेजना होगा। इसके बाद आधार कार्ड (Aadhar Card) धारक के फोन पर ओटीपी आएगा. ओटीपी मिलने के बाद आधार कार्ड (Aadhar Card) धारक को LOCKUID आधार कार्ड (Aadhar Card)  नंबर लिखकर दोबारा 1947 पर SMS भेजना होगा. अब इसके बाद नंबर Lock हो जाएगा.


SMS भेजकर Unlock कैसे करे?
आधार कार्ड (Aadhar Card)  नंबर लॉक करने के लिए आधार कार्ड (Aadhar Card) धारक को 1947 पर GETOTP लिखकर SMS भेजना होगा। इसके बाद आधार कार्ड (Aadhar Card) धारक के फोन पर ओटीपी आएगा. ओटीपी मिलने के बाद आधार कार्ड (Aadhar Card) धारक को UNLOCKUID आधार कार्ड (Aadhar Card)  नंबर लिखकर दोबारा 1947 पर SMS भेजना होगा. अब इसके बाद नंबर Unlock हो जाएगा.

2. UIDAI (Unique Identification Authority of India)  की Website के जरिये


Website से Lock कैसे करे?
सबसे पहले www.uidai.gov.in पर जाएं.

aadhar card lock unlock kaise kare

My Aadhar पर क्लिक करें. Aadhar Services में Aadhar Lock/Unlock पर क्लिक करें.

aadhar card lock unlock kaise kare

उसके बाद Lock UID  पर क्लिक करे. आधार नंबर, आधार रिकॉर्ड के अनुसार नाम, पिन कोड और catchpa कोड डाले.
आधार जानकरी डालने के बाद Send OTP पर क्लिक करें. SMS के जरिये आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा. यह ओटीपी 10 मिनट के लिए मान्य होगा.
OTP डालने के बाद Submit पर क्लिक करे. आपका आधार कार्ड (Aadhar Card) Lock हो जायेगा.


Website से Unlock कैसे करे?
फिर से www.uidai.gov.in पर जाये और My Aadhar मे Aadhar Services में Aadhar Lock/Unlock पर क्लिक करें.

aadhar card lock unlock kaise kare


Lock/Unlock UID' पर क्लिक करे. फिर पहले बनाई गई Vertual Id और captcha कोड को दर्ज करें.
aadhar card lock unlock kaise kare


Send OTP पर क्लिक करें. SMS के जरिये आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा. यह ओटीपी 10 मिनट के लिए मान्य होगा.


OTP डालने के बाद Submit पर क्लिक करे. आपका आधार कार्ड (Aadhar Card) Unlock हो जायेगा.
उम्मीद करते है की मैंने जो भी जानकारी आपके साथ शेयर किया है वो आपको पंसंद आया होगा और आपका जो भी सवाल है उसका जबाब मिल गया होगा. तो प्लीज शेयर जरुर कर दे. और फिर भी आपको लगता है की मेरा कुछ सवाल है तो हमें कमेंट करके जरुर बताये. मदद करने के पूरी कोशिश की जाएगी. धन्यवाद

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad