how to remove view web version in blogger | view web version कैसे हटाये - Umesh Talks

Subscribe Us

Post Top Ad

Friday, 4 October 2019

how to remove view web version in blogger | view web version कैसे हटाये


नमस्ते मेरा नाम उमेश है और उमेश टॉक्स वेबसाइट पर आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की blogger में view web version के आप्शन को कैसे हटा सकते है, अगर आप एक ब्लॉगर है आपका वेबसाइट ब्लॉगर पर बना हुआ  तो view web version का प्रॉब्लम आपके भी ब्लॉग वेबसाइट पर देखने को मिला होगा क्युकी आपसभी को पता है जब भी कोई व्यक्ति आपके वेबसाइट में मोबाइल के माध्यम से आता है तो उसे view web version देखने को मिलता है  जिसके चलते आपका  वेबसाइट का सुन्दरता दिखने में अच्छा नहीं लगता होगा, तो आज के इस आर्टिकल में मै आप को बताउगा की किस तरह से आप view web version को हटा सकते है, तो चलिए शुरुआत करते है.
how to remove view web version in blogger

view web version क्या है?
अगर आप ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाते है तो view web version widget डिफ़ॉल्ट में दिया होता है जो मोबाइल से ब्लॉग पर आने के बाद दीखता है? और इसे आसानी के साथ हटाया भी जा सकता है.
view web version को कैसे हटाये?
सबसे पहले आप अपने ब्लॉगर के डैशबोर्ड यानि की कण्ट्रोल पैनल पर जाना है जैसे की फोटो के माध्यम से बताया गया है.
how to remove view web version in blogger


ब्लॉगर के डैशबोर्ड यानि की कण्ट्रोल पैनल पर जाने के बाद इस तरह का इंटरफ़ेस आएगा, यहाँ पर आपको theme वाले आप्शन पर क्लीक करना है.

how to remove view web version in blogger
जैसे ही theme वाले आप्शन पर क्लिक करेगे तो आपके  इस तरह का इंटरफ़ेस नजर आएगा. यहाँ पर customise पर क्लिक करना है.

how to remove view web version in blogger
जैसे ही customise पर क्लिक करेगे तो आपके सामने इस तरह का इंटरफ़ेस नजर आएगा . यहाँ पर आपको Advanced पर क्लिक करना है.

how to remove view web version in blogger

जैस ही advanced पर क्लीक करेगे तो आपको सामने इस तरह का इंटरफ़ेस नजर आएगा. यहाँ पर आपको Add CSS पर क्लिक  करना है.

how to remove view web version in blogger

Add CSS पर क्लिक करने के बाद निचे एक लिंक दिया गया है उस लिंक पर क्लिक करे, जिसमे एक HTML कोड मिलेगा उस कोड को कॉपी करके यहाँ पर पेस्ट करे. जैसे की फोटो में दिखया गया है.
HTML कोड डाउनलोड करने के लिए यहाँ पर क्लिककरे
HTML कोड पेस्ट करने के बाद Apply to blog पर क्लिक करे.  आपके ब्लॉग वेबसाइट से view web version का widget हट जायेगा.
अगर फिर भी view web version widget नहीं remove होता है तो फिर से theme पर क्लिक करे.
how to remove view web version in blogger

theme पर क्लिक क्लिक करने वाद  मोबाइल view के निचे दिए गए सेटिंग के आइकॉन पर क्लिक करे.
how to remove view web version in blogger
सेटिंग के आइकॉन पर क्लिक करेगे तो आपके इस तरह का इंटरफ़ेस नजर आएगा. यहाँ पर आपको no show desktop theme on mobile devices. पर क्लिक करके save कर दे. view web version 110% remove हो जायेगा.
how to remove view web version in blogger
उम्मीद करते है की मैंने जो भी जानकारी आपके साथ शेयर किया है वो आपको पंसंद आया होगा और आपका जो भी सवाल है उसका जबाब मिल गया होगा. तो प्लीज शेयर जरुर कर दे. और फिर भी आपको लगता है की मेरा कुछ सवाल है तो हमें कमेंट करके जरुर बताये. मदद करने के पूरी कोशिश की जाएगी. धन्यवाद


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad