common service center (csc) क्या है, कैसे खोले और महीने के 50 हजार कमाए | csc center kaise khole 2019 - Umesh Talks

Subscribe Us

Post Top Ad

Tuesday, 1 October 2019

common service center (csc) क्या है, कैसे खोले और महीने के 50 हजार कमाए | csc center kaise khole 2019



नमस्ते मेरा नाम उमेश है और उमेश टॉक्स वेबसाइट पर आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की common service center (csc) कैसे खोले और महीने के 30 से 50 हजार कैसे कमाए. क्युकी आप सभी को पता है की नरेद्र मोदी के सरकार में a to z काम डिजिटल होता जा रहा है ऐसे में  आपको अगर आपको कंप्यूटर का बेसिक भी नालेज है तो common service center (csc)  अपने गाव में ही खोल कर लोगो को ऑनलाइन सर्विसे देकर अच्छी-खासी कमाई कर सकते है. तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की common service center (csc) क्या होता है, कैसे खोले, कितना निवेश करना होगा, योग्यता क्या है और महीने के कितनी कमाई कर सकते है तो चलिए शुरुआत करते है.

common service center (csc) क्या है?
CSC का पूरा नाम कॉमन सर्विसे सेंटर (common service center) है जिसको हम डिजिटल सेवा के नाम से भी जानते है. common service center (csc) एक भारत सरकार के द्वारा भारत निर्माण के तहत भारतीय नागरिको के दरवाजे तक अपनी E-Governace sarvice को पहुचाने के लिए common service center (csc) शुरू किया है. इस योजना के तहत भारतीय नागरिक को बैंकिंग, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, वितिये सेवा और उपभोक्ता भुगतान तथा अन्य बहुत सारी सेवावो का लाभ भारतीय नागरिको तक पहुचाने के लिए  common service center (csc) को संचालित किया किया है.
common service center (csc) से कौन-कौन सेवा लोगो को दिया जा सकता है?
  1. पैन कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. पासपोर्ट
  4. मोबाइल DTH रिचार्ज
  5. बिजली बिल पेमेंट
  6. ऑनलाइन मनी ट्रान्सफर
  7. एयर टिकेट
  8. रेलवे टिकेट
  9. किसी भी प्रकार का बिमा
  10. जन्म और मत्यु प्रमाणपत्र
  11. E- DISTRICT के सेवाओं को प्रदान करना
  12. और भी बहुत सारी कार्य common service center (csc) के द्वारा प्रदान किया जाता है.
ये भी पढ़े- प्रदूषण जाच केंद्र (pollution test center) कैसे खोले और महीने के लाखो रूपए कमाए 2019 
common service center (csc) कैसे काम करती है?
Common service center (csc) को चलाने के लिए common service center (csc) पर VLE (Village Level Entreprenuership) का चयन किया जाता जाता है जो common service center (csc) को संचालित करता है और भारत के हर नागरिक तक सेवाओं को पहुचाता है.
VLE (Village Level Entreprenuership) कैसे बने और योग्यता क्या होनी चाहिए?
VLE (Village Level Entreprenuership) बनने के लिए आपके पास कंप्यूटर के बेसिक जानकारी के साथ निचे दिए गए योग्यता होनी चाहिए.
  1. 18+ उम्र होना चाहिए
  2. 10th पास होना चाहिए
  3. आपके पास10*10 एक दुकान होना चाहिए  
  4. आधार कार्ड
  5. पैन कार्ड
  6. बैंक अकाउंट
  7. कंप्यूटर का बेसिक जानकारी होना चाहिए
Common service center (csc) खोलने के लिए कितना निवेश करना पड़ता है.
Common service center (csc) आपको फ्री में दिया जाता है, लेकिन Common service center (csc) में लगने वाले उपकरणों में आपको निवेश करना पड़ता है.
Common service center (csc) खोलने के लिए जरुरी उपकरण
  1. कम से कम 2 कंप्यूटर/लैपटॉप जिसमे 500GB हार्ड डिस्क तथा 2GB रैम होना चाहिए
  2. CD/DVD ड्राइव
  3. लाइसेंस युक्त Windows Xp sarvice pack 2 या इससे ऊपर का Operating System होना चाहिए
  4. प्रिंटर कलर और ब्लैक एंड वाइट होना चाहिए
  5. वेब कैमरा तथा डिजिटल कैमरा होना चाहिए
  6. 4 घंटे का बैटरी बैकअप होना चाहिए
  7. पेन ड्राइव होना चाहिए
  8. स्कैनर होना चाहिए
  9. इन्टरनेट इस्तेमाल करने के लिए कम से कम 128kbps का इन्टरनेट स्पीड होना चाहिए
ये भी पढ़े- प्रदूषण जाच केंद्र (pollution test center) कैसे खोले और महीने के लाखो रूपए कमाए 2019 
Common service center (csc) के लिए अप्लाई कैसे करे?
Common service center (csc) के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, जिसके बाद आपको यूजरनेम और पासवर्ड दिया जाता है जिससे लॉग इन कर ऊपर बताये गए सभी कार्य किया जा सकता है.
Common service center (csc) के ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
Common service center (csc) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए https://register.csc.gov.in/register पर जाये
csc center kaise khole 2019
वहा पर मांगे गए सारी जानकरी को ध्यान से भरे, उसके बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड दिया जाता है जिससे आप सभी कार्य आसानी से कर सकते है और अच्छी खासी कमाई भी कर सकते है.
Common service center (csc) से महीने के कितने कमा सकते है?
मेरा खुद का अनुमान है की आप Common service center (csc) से महीने से 30 से 50 हजार आसानी के साथ अपने गाव में रह कर कमा सकते है.
उम्मीद करते है की मैंने जो भी जानकारी आपके साथ शेयर किया है वो आपको पंसंद आया होगा और आपका जो भी सवाल है उसका जबाब मिल गया होगा. तो प्लीज शेयर जरुर कर दे. और फिर भी आपको लगता है की मेरा कुछ सवाल है तो हमें कमेंट करके जरुर बताये. मदद करने के पूरी कोशिश की जाएगी. धन्यवाद

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad