bike or car insurance 2019 में खुद से कैसे करे | bike insurance online kaise kare | policy bazar - Umesh Talks

Subscribe Us

Post Top Ad

Thursday, 3 October 2019

bike or car insurance 2019 में खुद से कैसे करे | bike insurance online kaise kare | policy bazar


नमस्ते मेरा नाम उमेश है और उमेश टॉक्स वेबसाइट पर आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की हम खुद से अपने बाइक या कार कर insurance कैसे कर सकते है. क्युकी आप सभी को पता है की भारत सरकार ट्रैफिक का नया जारी किया है. अगर ऐसे में आपके पास बाइक या कार का insurance नहीं है तो आपका चालान कटा जा सकता है. तो आज के इस आर्टिकल में मै आपको बताने वाला हु की आप खुद से घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल या लैपटॉप से कम खर्चे में insurance कैसे कर सकते है तो चलिए शुरुआत करते है.

 bike insurance online kaise kare | policy bazar
बाइक या कार insurace क्या है?
जैसे की हम अपनी बॉडी का insurance कराते है ठीक उसी तरह बाइक या कार का भी insurance करना पड़ता है, हलाकि आप अपनी बॉडी का insurance नही कराते तो भी काम चल जाता है लेकिन मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार भारत के हर वाहन का insurance होना ज़रूरी है. अगर आप अपने बाइक या कार का insurance नही कराते है तो पकडे जाने पर 6 महीने का जेल या फिर 5000 रूपए का जुर्मना भरना पड़ सकता है.
बाइक या कार insurance क्यों करना है जरुरी?
जैसे की मैंने आपको पहले ही बताया की मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार भारत के हर वाहन का insurance होना ज़रूरी है. आपकी गाड़ी के साथ होने वाली सड़क दुर्घटना की आर्थिक हानि से भी बचाता है और इसके साथ ही साथ आपकी गाड़ी की चोरी व प्राकृतिक आपदा जैसी घटनाओं से होने वाले नुकसान से भी बचाता हैं. Insurance आपकी बाइक के साथ दुर्घटना होने पर आपको आर्थिक मदद देता है. इसके साथ-साथ ही Bike Insurance आपके कारण होने वाले तीसरे पक्षकार की आर्थिक क्षतिपूर्ति को भी कवर करता है. यह आपके जीवन के साथ साथ आपकी गाड़ी की टक्कर लगने से दुसरो के जीवन को भी सुरक्षा प्रदान करता है. भारत में वाहन खरीदने पर Third Party Insurance करवाना अनिवार्य हैं. बिना Insurance करवाए गाड़ी चलाना  Motor Vehicles Act, 1988 के अंतर्गत दंडनीय अपराध हैं.
बाइक या कार के लिए कौन-सा insurance ले?
insurance जेनरली दो प्रकार के होता है?
Comprehensive insurance:- आपकी पार्टी के लिए दुर्घटनाओं और वाहन चालक के लिए व्यक्तिगत दुर्घटना के कारण होने वाले नुकसान, तीसरे पक्ष के नुकसान को शामिल करता है. भारत में दोपहिया वाहन चलाने के लिए मोटर बीमा होना अनिवार्य है, कम से कम थर्ड पार्टी लायबिलिटी पॉलिसी हालांकि, केवल थर्ड-पार्टी लायबिलिटी पॉलिसी होना ही पर्याप्त नहीं है और यह आपको और आपकी बाइक को कमजोर बना सकती है। अपने दोपहिया वाहन की पूरी सुरक्षा के लिए, एक कम्प्रेहैन्सिव (Comprehensive insurance) पॉलिसी लेना बुद्धिमानी है। आइए देखें कि इसमें क्या शामिल है:
क्या शामिल है?
थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के सभी लाभ अर्थात किसी तीसरे पक्ष की संपत्ति या वाहन को नुकसान और अस्पताल में भर्ती होने, मृत्यु या विकलांगता जैसी किसी तीसरे पक्ष को कोई व्यक्तिगत क्षति. इसके अलावा, दुर्घटनाओं, आग, चोरी के कारण खुद के वाहन को नुकसान, स्वामी ड्राइवर के लिए असीमित व्यक्तिगत क्षति कवर का विकल्प, यदि आपके पास पहले से कोई नहीं है.
Third party insurance:- मालिक ड्राइवर के लिए तीसरे पक्ष के नुकसान और व्यक्तिगत दुर्घटना को शामिल करता है. जो लोग आमतौर पर अपने दोपहिया वाहन का उपयोग नहीं करते हैं, लेकिन अभी भी इसको सुरक्षित रखना चाहते हैं, आमतौर पर एक थर्ड पार्टी लायबिलिटी पॉलिसी का चयन करते हैं. तो, आइए देखें कि इसमें क्या शामिल है और क्या नहीं है:
क्या शामिल हैं?
किसी और की संपत्ति या वाहन को नुकसान, तीसरे पक्ष की चोट या मृत्यु, स्वामी ड्राइवर के लिए असीमित व्यक्तिगत क्षति कवर का विकल्प, यदि आपके पास पहले से कोई नहीं है
क्या शामिल नहीं है?
दुर्घटना, चोरी, आग आदि के कारण स्वयं के वाहन को नुकसान, ऐड-ऑन जैसे पार्ट्स डेप्रिसिएशन, ब्रेकडाउन असिस्टेंस आदि
नोट: हम अधिकांश ग्राहकों को एक व्यापक या मानक पैकेज नीति की सलाह देते हैं. लेकिन, कुछ मामलों में थर्ड-पार्टी लायबिलिटी केवल एक बुरा विचार नहीं हो सकता है. विशेष रूप से मामले में आप शायद ही कभी अपनी बाइक या इसके पुराने की सवारी करते हैं.
बाइक या कार के लिए खुद से ऑनलाइन insurance कैसे करे?
खुद से ऑनलाइन insurance करने लिए Policy Bazar पर जाये.

bike insurance online kaise kare | policy bazar
Policy Bazar वेबसाइट पर जाने के बाद इस तरह का इंटरफ़ेस नजर आएगा. अगर आप बाइक का insurance करना चाहते है तो बाइक वाले आप्शन पर क्लिक करे और कार का insurance करना चाहते है तो कार के आप्शन पर क्लिक करे.

bike insurance online kaise kare | policy bazar
उसके बाद इस तरह का इंटरफ़ेस नजर आएगा. अब आपसे गाड़ी का नंबर माँगा जायेगा. गाड़ी का नंबर डाल कर Get Quotes पर क्लिक करे.
आगे का सारा प्रकिया निचे दिए गए विडियो में दिया गया है. पूरी जानकरी हेतु स्टेप बाय स्टेप विडियो जरुर देखे



उम्मीद करते है की मैंने जो भी जानकारी आपके साथ शेयर किया है वो आपको पंसंद आया होगा और आपका जो भी सवाल है उसका जबाब मिल गया होगा. तो प्लीज शेयर जरुर कर दे. और फिर भी आपको लगता है की मेरा कुछ सवाल है तो हमें कमेंट करके जरुर बताये. मदद करने के पूरी कोशिश की जाएगी. धन्यवाद

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad