नमस्ते मेरा नाम उमेश है और उमेश टॉक्स वेबसाइट
पर आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की Bihar Police 2019 का
फॉर्म कैसे भरे, क्या क्या योग्यता होनी चाहिए कितने पैसे लगेगे तो चलिए शुरुआत
करते है.
जैसे की आप सभी को पता है की 2/2018 विज्ञापन
से आई 2018 में Bihar
Police की रिक्तियों में लाखो के संख्या में आवेदकों ने Bihar Police के
लिए आवेदन किये थे जो की किसी कारण रद्द कर दिया गया था. और उस रिक्तियों पर फिर
से Bihar Police के ऑनलाइन
आवेदन मांगे गए है. इस विज्ञापन के तहत नए
आवेदक तो ऑनलाइन आवेदन कर ही सकते है. साथ ही साथ 2/2018 विज्ञापन से आई 2018 में Bihar Police के
लिए जो आवेदक ऑनलाइन आवेदन किये थे वो उसी रजिस्ट्रेशन पर बिना किसी शुल्क के
ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
Online Start Date- 05 October to 04 November
Total Post- 18880
Total Post- 18880
Salary- 21700 - 61100 रूपए
Application
fee-
- अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अनारक्षित (सामान्य) वर्ग के अभ्यर्थियों के 450
- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन
आवेदन-पत्र का मूल्य 142
चयन प्रकिया-
- शारीरिक दक्षता/ परीक्षा पर, लिखित परीक्षा केवल पास के लिए है.
Bihar
Police के लिए अभ्यर्थीयो की शैक्षणिक योग्यता-
- 12th पास होना चाहिए
उम्र वर्ग के अनुसार निचे दिया गया है.
- सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष
- पिछड़ा वर्ग कोटि एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के पुरूषों के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 27 वर्ष
- पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष
- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति कोटि के पुरूषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 8 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष
- सभी कोटि/आरक्षण कोटि के (बिहार के प्रशिक्षित एवं बिहार में नामांकित) गृह रक्षकों को निर्धारित/विहित अधिकतम उम्र सीमा में पाँच वर्षों की छूट दी जाएगी
- अभ्यर्थी की उम्र की गणना मैट्रिक अथवा समकक्ष परीक्षा के प्रमाण-पत्र में अंकित जन्म तिथि के आधार पर की जायेगी
Bihar Police के लिए अभ्यर्थीयो की शारीरिक मापदंड
ऊँचाई -
- अनारक्षित एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए- न्यूनतम 165 सेन्ट्रीमीटर
- सभी वर्गों की महिलाओं के लिए - न्यूनतम 155 सेन्टीमीटर
- भारतीय मूल के गोरखा पुरूषों के लिए (सिर्फ बिहार सैन्य पुलिस- बटालियन के लिए) - न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर
- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति के प्रुरूष के लिए-न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष के लिए - न्यूनतम 162 सेन्ट्रीमीटर
- अनारक्षित (सामान्य)/ पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए-
- बिना फुलाए - 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
- फुलाकर - 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन-जाति के पुरूषों के लिए
- बिना फुलाए - 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
- फुलाकर - 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
- भारतीय मूल के गोस्खा के लिए (सिर्फ बिहार सैन्य पुलिस- बदलियन के लिए) -
- बिना फुलाए - 79 सेन्टरीमीटर (न्यूनतम)
- फुलाकर - 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
दौड़:-
- पुरषों के लिए- 1 मिल 6 मिनट में
- महिलायों के लिए- 1 किलोमीटर 5 मिनट में
उच्ची कूद:-
- पुरषों के लिए- न्यूतम 4 फिट
- महिलायों के लिए- न्यूतम 3 फिट
गोला फेक:-
- पुरषों के लिए- 16 पौंड न्यूतम 16 फिट
- महिलायों के लिए- 12 पौंड न्यूतम 12 फिट
Bihar Police के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
इस वेबसाइट पर जाने के बाद इस तरह का वेबसाइट नजर आएगा.
Bihar Police 2019 में पिछले रजिस्ट्रेशन पर आवेदन कैसे करे, निचे दिए गए विडियो में स्टेप बाय स्टेप बताया गया है.
उम्मीद करते है की मैंने जो भी जानकारी आपके
साथ शेयर किया है वो आपको पंसंद आया होगा और आपका जो भी सवाल है उसका जबाब मिल गया
होगा. तो प्लीज शेयर जरुर कर दे. और फिर भी आपको लगता है की मेरा कुछ सवाल है तो
हमें कमेंट करके जरुर बताये. मदद करने के पूरी कोशिश की जाएगी. धन्यवाद
No comments:
Post a Comment