2019 में Aadhar Banking (AEPS Aadhar Enable Payments Services) कैसे खोले और महीने के 30 से 40 हजार रूपए कमाए. - Umesh Talks

Subscribe Us

Post Top Ad

Wednesday, 16 October 2019

2019 में Aadhar Banking (AEPS Aadhar Enable Payments Services) कैसे खोले और महीने के 30 से 40 हजार रूपए कमाए.

How to Open Aadhar  Banking | How to Open AEPS | AEPS Kaise Khole | Aadhar Bank Kaise Khole 2019

नमस्ते मेरा नाम उमेश है और उमेश टॉक्स वेबसाइट पर आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की 2019 में Aadhar Banking (AEPS Aadhar Enable Payments Services) कैसे खोले और महीने के 30 से 40 हजार रूपए कमाए.


अगर आपके पास छोटा-सा Shop है तो आप आधार बैंक Aadhar Banking [AEPS (Aadhar Enable Payments Services) ]  खोलकर ग्राहको को उनके अकाउंट से आधार के माध्यम से  Cash Withdrawal, Cash Deposit, Balance Inquiry और Domestic Money Transfer का सेवा देकर एक अच्छी- खासी Income कैसे बना सकते है. तो चलिए शुरुआत करते है.

Aadhar Banking [AEPS (Aadhar Enable Payments Services) ] क्या है?

दोस्तों जैसे की आप और हम जानते है की भारत सरकार में नोट बंदी के बाद से लेनदेन को लेकर काफी दिक्कते सामने आई थी. इसी को लेकर भारत सरकार ने AEPS का सेवा शुरू की और लोगो को बैंक से लेनदेन के लिए आधार बैंकिंग Aadhar Banking [AEPS (Aadhar Enable Payments Services) ]   की शुरुआत की. AEPS के माध्यम से अगर आपका कोई भी अकाउंट आधार से लिंक है तो आप केवल अपना आधार नंबर से फिंगर देकर कही से पैसे अपने अकाउंट से निकाल सकते है.

हम आप को बता दे की आप बहुत सारी AEPS सेवा देने वाली कंपनी मार्किट में उपलब्ध है लेकिन अगर अगर आप एक अछे और Trusted कंपनी से साथ जुड़कर काम नही करते है तो आपके साथ धोखा भी हो सकता है. तो ऐसे में मै आपको तिन ऐसे कंपनी के बारे में बताउगा जो मार्किट में अपना सर्विस कई सालो से दे रही है और इस्पे भरोसा किया जा सकता है.


कौन-सी कंपनी का Aadhar Banking [AEPS (Aadhar Enable Payments Services) ]  ले.

जैसे की मैंने आपको बताया की मैं तिन कंपनी के बारे में बताउगा.
1. RNFI

ये तिन ऐसे कंपनी है जिसके साथ जुड़कर आप AEPS का सर्विस लोगो को दे सकते है?  मै आपको बता दू की ये कोई पैड प्रमोशन आर्टिकल नही है. मेरा खुद का एक्स्पीरिएंस है. और मै खुद RNFI का AEPS यूज़ करता हु. अगर आपको RNFI का रिटेलर ID चाहिए तो आप हमसे कांटेक्ट कर सकते है. वैसे मै आपको बता दू की ये आपके ऊपर निर्भर करता है की आप किस कंपनी का AEPS लेना चाहते है?


Aadhar Banking [AEPS (Aadhar Enable Payments Services) ]  से लोगो को कौन- कौन सर्विस दे सकते है?

1. Domestic Money Transfer
2. Cash Deposit
3. Cash Withdrawal
4. Balance Inquiry

Aadhar Banking [AEPS (Aadhar Enable Payments Services) ]  लेने के लिए क्या करे?

AEPS लेने के लिए आप डायरेक्ट AEPS कंपनी से कांटेक्ट कर सकते है. और अगर आपके आस पास कोई AEPS का सर्विस देता है उससे भी ले सकते है. और अगर आपको मुझसे लेना है तो आप हमें मेल कर सकते है? मै आपको RNFI और Paynearby का आईडी दिला सकता हु.

Aadhar Banking [AEPS (Aadhar Enable Payments Services) ]  का काम शुरू करने के लिए जरुरी चीजे

1. AEPS Id


Aadhar Banking [AEPS (Aadhar Enable Payments Services) ]  का काम शुरू करने के कितना निवेश करना पड़ेगा?

जैसे की मैंने आपको पहने ही बताया की AEPS Id, Mobile और Biomatic Device आपके पास होना चाहिए. अगर हम इसकी कीमत जोड़े तो आपको कम से कम 10 हजार रुपये निवेश करना होगा, जैसे की

AEPS Id -  लगभग एक हजार रूपए का आएगा.

Mobile-      अगर आप Android मोबाइल लेते है तो लगभग 6 से 7 हजार रूपए का आएगा

Biomatic Device-  अगर आप Marpho  का लेते है तो 2700 का लगभग आएगा और Mantra का लेते है तो लगभग 1900 का आएगा.

Device का कीमत यहाँ से पता कर सकते है और ऑनलाइन खरीद भी सकते है
Mobile                  https://amzn.to/2Bhvdb7
Marpho Biomatic  https://amzn.to/2VFRN6u
Mantra Biomatic   https://amzn.to/32kVgKk

नोट – इसके अलावा आपके पास लेनदेन करने के लिए कैश होना चाहिए.


Aadhar Banking [AEPS (Aadhar Enable Payments Services) ]  में कमिसन कितना मितला है.

अगर आप ग्राहक से खाते से पैसे निकालते है या फिर जमा करते है तो ग्राहक आपको पर हजार पर 10 रूपए देता है और AEPS कंपनी आपको केवल पैसे निकालने पर हजार पर 2.50  पैसे देता है.

Aadhar Banking [AEPS (Aadhar Enable Payments Services) ]  से हम कितन कमा सकते है?

हम बात करे  इनकम की तो मै अपना खुद का एक्स्पीरिएंस से अंजादा लगा सकता हु की अगर आप पर डे 1 लाख का लेनदेन करते है तो, आसानी से पर डे 1100 से 1200  सौ रुपये कमा सकते है, क्युकी 1 हजार पर 10 रूपए कस्टमर देता है और AEPS आपको 2 से ढाई रूपए देता है इससे आप अंदाजा लगा सकते है की अगर आप पर डे 1 लाख का लेनदेन करते है, तो महीने का 30 से 40 हजार आसानी से कमा सकते है.

ज्यादा जानकारी के लिए ये विडियो जरुर देखे.



उम्मीद करते है की मैंने जो भी जानकारी आपके साथ शेयर किया है वो आपको पंसंद आया होगा और आपका जो भी सवाल है उसका जबाब मिल गया होगा. तो प्लीज शेयर जरुर कर दे. और फिर भी आपको लगता है की मेरा कुछ सवाल है तो हमें कमेंट करके जरुर बताये. मदद करने के पूरी कोशिश की जाएगी. धन्यवाद


5 comments:

  1. mere pass rnfi ki id hai par login nhi ho rhi isme error show ho rha hai invalid credential

    ReplyDelete
  2. Harvey contends that monetary advancement accepts that eliminating bearing on loaning surmises that banks would consequently have the option to loan on business grounds. Wiliams Loans Wandsworth Interest Only Lifetime Mortgage

    ReplyDelete

Post Bottom Ad