नमस्ते मेरा नाम उमेश है और उमेश टॉक्स वेबसाइट
पर आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की pollution test center 2019 में
खोल कर महीने के 30 से 80 हजार रूपए कैसे कमाए. क्युकी आप सभी को पता है की भारत
सरकार जब से वाहन या ट्रैफिक नियमो (moter vehicle act 2019) में बदलाव किया है.
तब से सभी लोग अपने गाड़ी का प्रदूषण सर्टिफिकेट (pollution certificate PUC) बनवा
रहे है. तो इस आर्टिकल में हम जानेगे की कैसे प्रदूषण जाच केंद्र (pollution test center)
खोलेंगेअ, कितना निवेश करना पड़ेगा और और कितना प्रॉफिट हो सकता है तो चलिए शुरुआत
करते है.
प्रदूषण जाच केंद्र (pollution test center)
कहा खोल सकते है?
पेट्रोल पंप के आस-पास या फिर पेट्रोल पंप पर
किसी वर्कशॉप के आस पास-जैमे की
(motorcycle/car/scooter वर्क शॉप के आस-पास)
प्रदूषण जाच केंद्र (pollution test center)
के लिए केबिन साइज़ कितना होना चाहिए?
- Length :- 2.5 m
- Width :- 2 m
- Height :- 2 m
- Colour of cabin :- yellow
प्रदूषण जाच केंद्र (pollution test center)
कौन खोल सकता है?
- Individual (any person)
- Firm
- Company
- Trust
- CSC (common service center)
- Authorized workshop of vehicle
- Society
प्रदूषण जाच केंद्र (pollution test center) के ऑपरेटर निचे
दिए गए किसी एक ट्रेड में आईटीआई/डिप्लोमा धारक होना चाहिए.
- Motor mechanic
- Scooter mechanic
- Auto mechanic
- Diesel mechanic or equivalent
प्रदूषण जाच केंद्र (pollution test center)
में आवश्यक उपकरण क्या होनी चाहिए?
- Computer
- Printer
- UPS (uninterruptible power supply)
- Web Camera
- Smoke analyzer
- Any software as per guidelines of Transport Department
प्रदूषण जाच केंद्र (pollution test center) का लाइसेंस का
वैधता
रजिस्ट्रेशन जारी करने के तिथि से 1 साल तक वैध
रहता है, उसके बाद फिर से रिन्यूअल करानी पड़ती है.
प्रदूषण जाच केंद्र (pollution test center)
के लिए फ़ीस क्या होती है?
प्रदूषण जाच केंद्र (pollution test center)
खोलने के सरकार एक नियमित फ़ीस की वसूली करती है. ये फ़ीस अलग-अलग राज्यों की
अलग-अलग होती है. इसके ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने RTO ऑफिस के कर्मचारियों से
सम्पर्क कर सकते है क्युकी RTO ऑफिस के अंतगर्त प्रदूषण जाच केंद्र (pollution test center)
खोले जाते है.फिर भी हम आपको लगभग के इसकी फ़ीस बता देते है.
Application fee Rs.10000 to Rs.100000
Renewal fee/per year Rs.1000 to Rs.5000
प्रदूषण जाच केंद्र (pollution test center) के लिए आवेदन
कैसे करे?
यदि आप प्रदूषण जाच केंद्र (pollution test center)
खोलना चाहते है तो दो तरह से आवेदन कर सकते है.
ऑफलाइन आवेदन:- अगर आप प्रदूषण जाच केंद्र (pollution test center)
खोलना चाहते है तो आपको अपनी नजदीकी RTO ऑफिस जाकर संपर्क करना होगा. RTO ऑफिस के
अधिरकारियो से बात करे की मुझे प्रदूषण जाच केंद्र (pollution test center)
खोलना है तो इसके लिए क्या करना होगा. वहा से सारी जानकारी आपको मिल जाएगी और आप
खुद का प्रदूषण जाच केंद्र (pollution
test center) खोल सकते है.
ऑनलाइन आवेदन:- अगर आप ऑनलाइन प्रदूषण जाच
केंद्र (pollution
test center) के लिए आवेदन करना चाहते है तो के परिवहन मंत्रालय के वेबसाइट पर
जाकर आवेदन कर सकते है या फिर कॉमन सर्विसे सेंटर (CSC) से भी आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
प्रदूषण जाच केंद्र (pollution test center) खोलने पर कितना
कमाया जा सकता है?
अगर
आपका प्रदूषण जाच केंद्र (pollution test center)
एक नार्मल लोकेशन पर है तो Average 20 से 30 गाड़ी प्रतिदिन आ सकती है, जिससे आपका
Average कमाई Rs. 2000
से Rs.
3000 हजार प्रतिदिन हो सकती है. लेकिन अगर आपका
प्रदूषण जाच केंद्र (pollution
test center) एक भीड़-बाड़ वाली जगह पर है तो Average 60 से 85 गाड़ी प्रतिदिन आ
सकती है, जिससे आपका जिससे आपका Average कमाई Rs. 6000 से Rs. 8500 हजार प्रतिदिन हो सकती है.
स्टेप बाय स्टेप सारी जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो जरुर देखे.
उम्मीद करते है की मैंने जो भी जानकारी आपके साथ शेयर किया है वो
आपको पंसंद आया होगा और आपका जो भी सवाल है उसका जबाब मिल गया होगा. तो प्लीज शेयर
जरुर कर दे. और फिर भी आपको लगता है की मेरा कुछ सवाल है तो हमें कमेंट करके जरुर
बताये. मदद करने की पूरी कोशिश की जाएगी. धन्यवाद
No comments:
Post a Comment