नम्सस्ते मै हु उमेश और उमेश टॉक्स पर आप सभी का स्वागत है आज हम आपको बतानेे जा रहे है की lost और stolen passport यानि की खोया या फिर चोरी हुआ पासपोर्ट को फिर से कैसे बनाये.
विदेश जनके के लिए पासपोर्ट (passport) बहुत जरुरी दस्तवेज है. भारत सरकार पासपोर्ट काननों 1967 के तहत इसे जारी करती है. विदेश में 170 भारतीय मिशन और 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट केंद्र (rpo) है.
पासपोर्ट (passport) क्या है?
पासपोर्ट में आपका नाम, राष्टियता, लिंग, जन्म तिथि और जन्म का स्थान दर्ज होता है. अगर आप विदेश यात्रा कर रहे है तो वहां यह आपकी पहचान करने का सबसे सशक्त माध्यम है. अगर विदेश यात्रा के दौरान आपका पासपोर्ट खो जाता है तो आपको कई मुश्किले आ सकती है लेकिन इंडिया में आपका पासपोर्ट खो जाता है तो इसे बनाना बेहद आसान है तो चलिए जानते कैसे?
अगर आपका भी पासपोर्ट खो गया है या फिर चोरी हो गया है तो मै आपको 5 स्टेप बताउगा जिसके माध्यम से आप आसानी से नया पासपोर्ट बना सकते है. पहला fir कैसे लिखाये क्युकी पासपोर्ट चोरी हो जाने के बाद सबसे पहले fir दर्ज करनी पड़ती है. दूसरा ऑनलाइन अप्लाई कैसे करेंगे. तीसरा ऑनलाइन करने के बाद कौन सा डाक्यूमेंट्स लेकर पासपोर्ट ऑफिस जायेगे.चौथा कितना पैसा लगता है और पाचवा कितना समय लगता है.
ये भी देखे damage passport यानि की ख़राब पासपोर्ट को नया कैसे बनाये
1. fir कैसे करे?
fir करने के सबसे पहले एप्लीकेशन लिखे और उसमे मेंशन करे की कैसे और कहा आपका पासपोर्ट खोया यार फिर चोरी हुआ. उसके बाद कोर्ट से एक सन्हा बनाये और पुलिस स्टेशन जाकर कराये.
2. ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए पासपोर्ट सेवा केंद्र के वेबसाइट जाये और ऑनलाइन करे.
ऑनलाइन कैसे करे निचे दिए गए विडियो में बताया गया है.
3. पासपोर्ट ऑफिस डाक्यूमेंट्स कौन कौन ले जाये?
- fir की फोटो कॉपी
- 100 स्टंप का शपथ पत्र
- annexure f download here
- चोरी या फिर खोया हुआ पासपोर्ट का पहला और लास्ट पेज का फोटो कॉपी
- आधार कार्ड
अगर आप नार्मल के लिए अप्लाई करते है तो 3000 और तत्काल के लिए 5000
5. पासपोर्ट बनाने के कितना समय लगता है.
पासपोर्ट ऑफिस के आने के बाद 7 दिनों के बाद पुलिस वेरिफिकेशन होता है. पुलिस वेरिफिकेशन होने के बाद 7 दिनों के अन्दर आपका पासपोर्ट आपके घर तक पोस्ट ऑफिस के द्वारा भेज दिया जाता है.
स्टेप बाय स्टेप सारी जानकारी हेतु निचे दिया गया विडियो जरुर देखे.
उमीद करता हु की मैंने जो भी जानकरी आपके साथ शेयर किया हु उससे आपका हेल्प हुआ होगा. फिर भी आपको ऐसा लगता है की मेरा कोई सवाल है तो निचे कमेंट करके जरुर करे. धनयबाद
No comments:
Post a Comment