12th dummy admit card 2020 download कैसे करे? स्टेप बाय स्टेप सारी जानकारी - Umesh Talks

Subscribe Us

Post Top Ad

Friday, 20 September 2019

12th dummy admit card 2020 download कैसे करे? स्टेप बाय स्टेप सारी जानकारी

नम्सस्ते मै हु उमेश और उमेश टॉक्स पर आप सभी का स्वागत है आज हम आपको बताने जा रहे है की इंटर एग्जाम के लिए 12th dummy admit card 2020 डाउनलोड कैसे करे. और नाम गलत्त है तो कैसे  सुधारे. तो चलिए शुरुआत करते है.

12th dummy admit card 2020 download


12th dummy admit card 2020 क्या है?
12th dummy admit card 2020 एक ऐसा एडमिट कार्ड है जिसे आप सैंपल एडमिट कार्ड कह सकते है. अर्थार्त ये एडमिट कार्ड इस लिए जारी किया गया है जिसके माध्यम से छात्रो को ये पता चले की हमारे एडमिट पर किस तरह नाम, पिता का नाम, माता का नाम. और जन्म तिथि लिखा आएगा. अगर 10th dummy admit card 2020 पर आपके नाम, पिता का नाम, माता का नाम. और जन्म तिथि में कुछ गलती है तो उसे सुधुरवा सकते है.




12th dummy admit card 2020 download कैसे करे?
12th dummy admit card 2020 डाउनलोड करने के लिए www.bsebinteredu.in पर जाए.

12th dummy admit card 2020 download

इस वेबसाइट पर जाने के बाद for download, dummy admit card click here लिंक पर क्लिक करे. इस लिंक पर जैसे ही क्लीक करेगे तो आपके सामने इस तरह का इंटरफ़ेस नजर आएगा.


12th dummy admit card 2020 download
यहाँ पर आप अपना स्कूल कोड, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डालकर12th dummy admit card 2020 डाउनलोड कर सकते है. स्कूल कोड, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि आपके रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पर मिल जायेगा. अगर आपके 12th dummy admit card 2020 में कुछ गलती है तो उसे आप सुधार भी करवा सकते है.


12th dummy admit card 2020 download

12th dummy admit card 2020 में सुधार कैसे कराये?
12th dummy admit card 2020 में सुधार कराने के लिए अपने 12th dummy admit card 2020 का प्रिंट आउट निकल ले और अपने रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के साथ अपने स्कूल में जाये और अपने अध्यापक से संपर्क करे. वहा से आपके एडमिट कार्ड में सुधार कर दिया जायेगा. जो की एग्जाम के समय सही एडमिट कार्ड आपको मिलेगा. 
स्टेप बाय स्टेप सारी जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो जरुर देखे.



उम्मीद करते है की मैंने जो भी जानकारी आपके साथ शेयर किया है वो आपको पंसंद आया होगा और आपका जो भी सवाल है उसका जबाब मिल गया होगा. तो प्लीज शेयर जरुर कर दे. और फिर भी आपको लगता है की मेरा कुछ सवाल है तो हमें कमेंट करके जरुर बताये. मदद करने के पूरी कोशिश की जाएगी. धन्यवाद

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad