Damage Passport यानि की खराब पासपोर्ट को ऐसे न्यू बनाये damaged passport renewal india | replace damaged passport - Umesh Talks

Subscribe Us

Post Top Ad

Wednesday, 18 September 2019

Damage Passport यानि की खराब पासपोर्ट को ऐसे न्यू बनाये damaged passport renewal india | replace damaged passport


नमस्कार मेरा नाम उमेश है और आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि अगर आपका पासपोर्ट Damage Passport  यानि की खराब हो गया है तो उसको नया कैसे बनवा सकते हैं.

Damage Passport


विदेश जाने के लिए पासपोर्ट Paasport बहुत जरुरी दस्तावेज है. भारत सरकार पासपोर्ट कानून 1967 के तहत इसे जरी करती है. विदेश में 170 भारतीय मिशन और 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट केंद्र (RPO) है.

क्या होता है पासपोर्ट में.

पासपोर्ट में आपका नाम, राष्ट्रीयता, लिंग, जन्म तिथि और जन्म का स्थान दर्ज होता है. अगर आप विदेश यात्रा कर रहे हैं तो वहां यह आपकी पहचान साबित करने का सबसे सशक्त माध्यम है. अगर विदेश यात्रा के दौरान आपका पासपोर्ट खो जाता है तो आपको कई मुश्किलें आ सकती हैं.

पासपोर्ट ख़राब (Damage Passport) हो जाने पर क्या करें?

अगर आपका पासपोर्ट ख़राब (Damage Passport) हो जाने पर बिलकुल घबराये नहीं चाहिए क्युकी भारत सरकार पासपोर्ट कानून के तहत आप ख़राब पासपोर्ट को फिर से न्यू बना सकते है.

ख़राब पासपोर्ट (Damage Passport) को फिर से न्यू कैसे बनाये?

अगर आप पहले से पासपोर्ट बनाए थे और वो किसी कारण वर्ष खराब हो गया तो उसको नया बनवाने के लिए सबसे पहले आपको उसको ऑनलाइन करना होता है. ऑनलाइन करने के बाद आपको पासपोर्ट ऑफिस जाना होता है और उसके बाद आपका पासपोर्ट आपके घर तक बनकर आ जाता है.

ख़राब पासपोर्ट (Damage Passport) के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

 1.पासपोर्ट के फर्स्ट पेज और लास्ट पेज की दो-दो फोटो कॉपी
 2. Annexure-f  (पासपोर्ट कहा और कैसे ख़राब हुआ annexure f पर लिखे) Download here
 3. Age Proof  (आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, जन्म प्रमाणपत्र और स्कूल प्रमाणपत्र. डाक्यूमेंट्स के लिए ज्यादा जानकरी के लिए यहाँ क्लिक करे

ऑनलाइन कैसे करे?

सबसे पहले आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र के वेबसाइट पर जाना है, (वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे) और यहां पर जाकर ऑनलाइन करना है ऑनलाइन कैसे करेंगे नीचे के दिया गया वीडियो में सारी जानकारी स्टेप बाई स्टेप दिए गए हैं आप इस वीडियो को शुरू से अंत तक जरूर देखें.



ऑनलाइन करने के बाद क्या करे?

ऑनलाइन करने के बाद आपको एक अप्वाइंटमेंट डेट मिलता है उस अप्वाइंटमेंट डेट को ऊपर जो डाक्यूमेंट्स बताया गया उसका फोटो कॉपी के साथ ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स और ख़राब वाला पासपोर्ट भी पासपोर्ट कार्यालय लेकर जाना होता है. वहां वेरीफाई होता है और वहां से डाक्यूमेंट्स वेरीफाई हो जाने के बाद आपके पासपोर्ट को पुलिस वेरिफिकेशन के लिए आपके पुलिस स्टेशन में भेजा जाता है. पुलिस वेरिफिकेशन होने के बाद आपका पासपोर्ट पोस्ट बाय आपके घर तक  सेंड कर दिया जाता है.
उम्मीद करता हूं कि जो भी जानकारी शेयर किया गया है आपको काफी पसंद आया होगा और आप का कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं रिप्लाई करने की कोशिश किया जाएगा

5 comments:

  1. Sir may passport sudhar keliye user id banaya hun uska password bhulgaya hu

    ReplyDelete
  2. I am happy to find this post very useful for me, as it contains lot of information. I always prefer to read the quality content and this thing I found in you post. Thanks for sharing. ID Cards

    ReplyDelete
  3. As state and neighborhood specialists take action against underage drinking, the fines and expenses on organizations that offer liquor to minors keeps on expanding. Anybody younger than 21 isn't allowed to buy or drink liquor.fake ids
    fake id usa

    ReplyDelete
  4. The essential reason to have an expert to clean your carpet is that they are certified and professional too. This is immensely important because a certified carpet cleaner knows exactly how to clean every kind of carpet. Upholstery Cleaning Melbourne

    ReplyDelete

Post Bottom Ad