नमस्ते मेरा नाम उमेश है और आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की फैक्स
की सदस्य हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करते है.
फैक्स का सदस्य बनना सभी लोग पसंद करते है क्युकी आपको पता होगा जब
फैक्स अध्यछ की चुनाव होता है तो जो फैक्स के सदस्य होते है उन्हें ही वोट देने का
अधिकार रहता है और साथ-साथ भारत सरकार के कृषि से संबंधित जो भी योजना आती है उसक
लाभ फैक्स सदस्यों को भरी मात्रा में मिलता है.
तो चलिए हम आप को बताते है की कैसे फैक्स सदस्य बनने हेतु ऑनलाइन
आवेदन कर सकते है
फैक्स सदस्य के लिए योग्यता और कागजात
1. भारत के निवासी होना चाहिए
2. 18+ उम्र होना चाहिए
3. किसी अन्य फैक्स के सदस्य नहीं होना चाहिए
4. फोटो पहचान प्रूफ जैसे की आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पासपोर्ट etc
5. आवासीय पहचान प्रूफ जैसे की आधार कार्ड, निवास
प्रमाणपत्र
6. पासपोर्ट साइज़ फोटो
7. हस्ताक्षर
8. दो फैक्स सदस्यों का नाम और हस्ताक्षर जो पहले से फैक्स के सदस्य है
9. बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
10. मोबाइल नंबर
11. फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और हस्ताक्षर को स्कैन कर कंप्यूटर
में रख ले.
फैक्स सदस्य हेतु ऑनलाइन
आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर जाये. Click Here
इस वेबसाइट पर जाने के बाद
इस तरह का इंटरफ़ेस नजर आएगा जहा पर सबसे पहले आपको अपने आप को रजिस्टर करना होगा.
चेक बॉक्स पर टिक करे Next बटन पर क्लिक करे.
Next पर क्लिक करने के बाद इस तरह का फॉर्म नजर आएगा. इस फॉर्म को अपने जानकारी के अनुसार भरे. भरने के बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जायेगा जिससे लॉग इन करना होगा.
लॉग इन करने के बाद इस तरह
का इंटरफ़ेस आएगा. जहा 5 स्टेप में इस फॉर्म को
भरना होगा.
ये सरे स्टेप भरने में बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा. जिसे डाल के फाइनल सबमिट करना होगा.
मै उमीद करता हु की आपको
सारी जानकारी मिल गया होगा फिर भी आप को ऐसा लगता है की मुझे कुछ पूछना है तो
कमेन्ट करके जरुर बताये मदद करने की कोशिश की जाएगी. धन्यवाद
No comments:
Post a Comment