आत्मा योजना किसान पुरस्कार कार्यक्रम क्या है?
कृषि व उससे संबंधित क्षेत्र में नई तकनीक व नई विधि को अपनाकर खेती
कर रहे किसानों को अब सरकार की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। इसके पीछे सरकार का
उद्देश्य किसानों को नवाचार की तरफ अग्रसर करना है ताकि वे परंपरागत खेती को छोडक़र
आधुनिक खेती की ओर अपना रूख करें जिससे उत्पादन बढऩे के साथ ही उनकी आमदनी भी बढ़
सके। इसके लिए सरकार ने किसान पुरस्कार की शुरुआत की है।
यह पुरस्कार आत्मा योजना के तहत किसानों को प्रदान किए जाते हैं।
नेशनल मिशन आंन एग्रीकल्चर एक्स्टेंशन एंड रिफार्म्स (आत्मा) योजना का क्रियान्वन
देश भर में किया जा रहा है, जिसके तहत अलग-अलग राज्य सरकारें किसानों को
विभिन्न स्तरों पर पुरस्कृत करती हैं। योजना के तहत ऐसे किसान जो फसल उत्पदान,
उद्यानिकी,
पशुपालन,
मछलीपालन,
दलहन-तिलहन
क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को पुरस्कृत किया जाता है।
आत्मा योजना किसान पुरस्कार किन गतिविधियों के लिए मिलता है
आत्मा योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को इन सात
गतिविधियों के लिए पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं-
1. कृषि एवं उद्यानिकी 2. पशुपालन 3. डेयरी 4.
मत्स्य
पालन 5. जैविक खेती 6. नवाचारी 7. कृषि उत्पादों
के
प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन आदि गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य
करने वाले किसानों को सम्मानित किया जाता है।
किन स्तरों पर किया जाता है पुरस्कृत
आत्मा योजना के तहत दिए जाने वाले किसानर सम्मान को तीन स्तरों पर
में बांटा गया है। इसी के अनुसार किसान इस पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं
1. राज्य स्तर 2. जिला
स्तर 3. ब्लाक स्तर
कितना मिलता है पुरस्कार
नेशनल मिशन आंन एग्रीकल्चर एक्स्टेंशन एंड रिफार्म्स (आत्मा) योजना
के अंतर्गत भारत सरकार के निर्देशानुसार राज्य स्तर पर सर्वोत्तम आत्मा जिले को
प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपए एवं द्वितीय जिले को पुरस्कार 50
हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा है। जिला स्तर पर प्रत्येक जिले के 10-10
सर्वोत्तम कृषकों को 25-25 हजार रुपए और प्रत्येक जिले के 5-5
सर्वोत्तम कृषक समूहों को 20-20 हजार रुपए के पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं
प्रत्येक विकासखंड में 5-5 किसानों को सर्वोत्तम कृषक का 10-10
हजार रुपए की राशि पर पुरस्कार दिया जाएगा।
पंजीकत किसान ही कर सकते हैं आवेदन
इस पुरस्कार के लिए किसान को अपना पंजीकरण कराना जरूरी है। पंजीकृत
किसान ही इस योजना के तहत पुरस्कार प्राप्त करने के अधिकारी होंगे। इसलिए जिन
किसानों ने अपना पंजीकरण नहीं कराया है वे अपना पंजीकरण इस योजना में करा लें ताकि
उन्हें आनलाइन आवेदन करने में कोई परेशानी नहीं हो।
ऑनलाइन आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
किसान के फोटो का स्कैन कॉपी 50 केवी तक जेपीजी
फारमेट में अपलोड करनी होगी।
किसान के हस्ताक्षर का स्कैन कॉपी 30 केवी तक जेपीजी
फारमेट में अपलोड करनी होगी।
किसान के पहचान पत्र का स्कैन कॉपी 200 केवी जेपीजी
फारमेट में अपलोड करनी होगी।
किसान पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां करें संपर्क
कृषक सम्मान पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन बामेती अथवा कृषि विभाग के
आत्मा योजना के अंतर्गत किसान पुरस्कार कार्यक्रम के पोर्टल पर जाकर किया जा सकता
है। अधिक जानकारी के लिए किसान पुरस्कार हेतु शर्तें, किसान की
पात्रता तथा आवेदन करने एवं चयन की प्रक्रिया कृषि बिहार के डीबीटी वेबसाईट
पर उपलब्ध है। किसान भाई अपने जिला कृषि पदाधिकारी / परियोजना निदेशक, आत्मा
/ सहायक निदेशक, उद्यान प्रखंड कृषि पदाधिकारी / प्रखंड तकनीकी प्रबंधक से संपर्क कर
इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
ऑनलाइन कैसे करना है है ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को
जरुर देखे
NICE
ReplyDeleteRajgir ram
ReplyDeleteTop fan
ReplyDelete